advertisement
भारत ने तीनों फॉर्मेट में नंबर वन रैंकिंग हासिल कर इतिहास रच दिया है. टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में टॉप पर भारत पहुंच गया है. भारत की टी20, वनडे और टेस्ट में रेटिंग क्रमशः 264, 116 और 118 है.
भारत ने मोहाली में खेले गए ODI सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया है. भारत ने पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग करने का मौका दिया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 276 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 2 गेंद रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
केंद्रीय राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा "पिछले कई घंटों से ISRO विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर के साथ संपर्क स्थापित करने का प्रयास कर रहा है. फिलहाल, उनसे अभी तक कोई संकेत नहीं मिला है...हालांकि, संपर्क स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं और ये प्रयास जारी रहेगा."
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा, ''वह मेरा मनोबल ऊंचा रखने और अपना समर्थन देने के लिए यहां आए थे. मैं अकेला नहीं हूं और जो भी लोग लोकतंत्र के साथ खड़े हैं, वे मेरे साथ खड़े हैं."
NCP सांसद सुप्रिया सुले और टीएमसी सांसद अपरूपा पोद्दार ने बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ असंसदीय टिप्पणी के लिए लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव शुरू करने के लिए लोकसभा महासचिव को पत्र लिखा. डीएमके सांसद कनिमोझी ने बिधूड़ी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव शुरू करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ दिए गए अपमानजनक बयान के मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है.
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर न्यूयॉर्क दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने जापान के विदेश मंत्री योको कामिकावा से मुलाकात की.
राहुल गांधी सांसद दानिश अली से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. कांग्रेस ने 'X' पर इसकी जानकारी दी. पार्टी ने कहा" रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर कलंक है. कांग्रेस देश भर के साथ लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है."
कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने बीजेपी-JD(S) गठबंधन पर बयान दिया है. उन्होंने कहा "यह स्पष्ट है कि बीजेपी JDS की बी-टीम बन गई है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि JD(S) को ईसीआई को लिखना चाहिए और 'सेक्यूलर' शब्द को हटा देना चाहिए क्योंकि अब उन्होंने भारत की सबसे सांप्रदायिक पार्टी से हाथ मिला लिया है.''
इसरो ने बताया कि विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर के साथ संचार स्थापित करने के प्रयास किए गए हैं, ताकि उन्हें दोबारा एक्टिव किया जा सके. फिलहाल, उनकी ओर से कोई संकेत नहीं मिले है. संपर्क स्थापित करने के प्रयास जारी रहेंगे.
भारत मंडपम में G20 टीम के साथ बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मेरा एक अनुरोध है कि अगर आप सभी अपने अनुभवों को एक वेबसाइट पर रिकॉर्ड कर सकते हैं तो यह भविष्य के कार्यक्रमों के लिए गाइडलाइंस के रूप में काम करेगा."
झारखंड के हजारीबाग में एल्युमिनियम गलाने वाली एक फैक्ट्री में 22 सितंबर, शुक्रवार दोपहर हुए विस्फोट में दो मजदूरों की मौत हो गई. विस्फोट इतना भयावह था कि फैक्ट्री की छत और दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. इसकी आवाज करीब दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी.
दुर्गा पूजा और रामलीला समारोह के दौरान रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति होगी. इसकी जानकारी CMO दिल्ली ने देते हुए बताया कि "फिलहाल, राष्ट्रीय राजधानी में रात 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की इजाजत है. छूट के संबंध में फाइल उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को भेज दी गई है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी 22 सितंबर को टीम जी-20 के साथ बातचीत करेंगे. इस बातचीत के बाद रात्रि भोज होगा. इसमें लगभग 3,000 लोग भाग लेंगे, जिन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता में योगदान दिया है.
एचडी कुमारस्वामी ने बताया कि बीजेपी के साथ हमारा गठबंधन पक्का हो गया है और सीट बंटवारे पर चर्चा जारी रहेगी.
पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवगौड़ा की पार्टी JD(S) बीजेपी नेतृत्व वाली NDA गठबंधन का हिस्सा होगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जानकारी दी कि...
आंध्र प्रदेश की अदालत ने कौशल विकास निगम घोटाला मामले में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को दो दिन की सीआईडी की हिरासत में भेजा.
हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक आज चार साल बाद नजरबंदी से रिहा हो गए. रिहा होने के बाद वो भावुक हो गए और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जामिया मस्जिद में रो पड़े.
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के लोकसभा में दिए गए आपत्तिजनक भाषण को लेकर सांसद दानिश अली ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखा. उन्होंने कहा, "मैं इस मामले को जांच के लिए लोकसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियम 227 के तहत विशेषाधिकार समिति को भेजने का अनुरोध करता हूं..."
विदेश मंत्रालय का कहना है कि चीनी अधिकारियों द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कुछ खिलाड़ियों को खेलों में प्रवेश और मान्यता देने से इनकार करने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हांग्जो में 19वें एशियाई खेलों के लिए चीन का दौरा रद्द कर दिया है.
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के लोकसभा में गाली-गलौज करने पर कहा कि इस तरह का व्यवहार दोबारा दोहराए जाने पर "सख्त कार्रवाई" की जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा की कृष्ण जन्मभूमि में वैज्ञानिक सर्वेक्षण की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया
IND VS AUS | भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की. मोहम्मद शमी ने कंगारू ओपनर मिशेल मार्श को चार रन पर शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई.
श्रीनगर | बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के 'आतंकवादी' वाले बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "अगर उन्होंने केवल 'आतंकवादी' कहा होता तो हमें इसकी आदत है.. उन शब्दों का इस्तेमाल पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ किया गया था. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि भाजपा से जुड़े मुस्लिम इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? इससे पता चलता है कि वे हमारे बारे में क्या सोचते हैं? उन्हें शर्म आनी चाहिए."
दिल्ली |RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "प्रधानमंत्री फिर चूक गए क्योंकि महिला आरक्षण बिल पास होने से ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि इसमें OBC और अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को क्यों दूर रखा गया? क्यों जातिगत जनगणना को लेकर सरकार का चरित्र संदिग्ध है? और मैं जनता हूं कि प्रधानमंत्री की राजनीति को परेशान करने के लिए इतना काफी है. ये बिल जो निश्चित कालखंड में अनिश्चित कालखंड के लिए, अनिश्चित तिथि के लिए और अनिश्चित वर्ष के लिए यही लोग ला सकते हैं."
राऊज एवेन्यू कोर्ट द्वारा आरजेडी नेता लालू यादव को समन भेजने पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, "मैं समझता हूं कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ये फैसला किया है कि किसी भी विपक्ष के नेता के बंद केस को खुलवाना पड़े तो खुलवाया जाए क्योंकि इनके जहन में 2024 चुनाव की बहुत चिंता है. लालू यादव जी की आवाज पावरफुल है और उनका परिवार जो राजनीतिक तौर पर सक्रिय है और उनकी राजनीति को पंचर करने की क्षमता रखता है इसलिए ऐसा किया गया."
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इस बात का अफसोस है कि 2010 में UPA की सरकार द्वारा लाए गए विधेयक के तहत OBC कोटा प्रदान नहीं किया गया था, इस पर राहुल गांधी ने कहा, "100% अफसोस है. यह उस समय किया जाना चाहिए था और अब हम इसे पूरा करके छोड़ेंगे."
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज के पहले ODI में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंदी से रिहा किया गया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन के फैसले का स्वागत किया. आपको बता दें कि उन्हें 4 साल बाद हाउस अरेस्ट से रिहा किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने 'सनातन धर्म' पर टिप्पणी के लिए तमिलनाडु सरकार और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन को नोटिस जारी किया
महिला आरक्षण बिल पास होने पर BSP की मुखिया मायावती ने कहा, "महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों से पारित हो जाने का स्वागत, लेकिन देश इसका भरपूर व जोरदार स्वागत करता अगर उनकी अपेक्षाओं के मुताबिक यह अविलम्ब लागू हो जाता. अब तक लगभग 27 वर्षों की लम्बी प्रतीक्षा के बाद अनिश्चितता का अब आगे और लम्बा इंतजार करना कितना न्यायसंगत?"
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महिला आरक्षण के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महिला आरक्षण बिल बढ़िया है, लेकिन हमें दो फुटनोट मिले कि जनगणना और परिसीमन उससे पहले करने की जरूरत है. इन दोनों में कई साल लगेंगे.
उन्होंने कहा, "सच तो यह है कि आरक्षण आज ही लागू हो सकता है... ये कोई जटिल मामला नहीं है, लेकिन सरकार ऐसा नहीं करना चाहती है. सरकार ने इसे देश के सामने पेश किया है लेकिन इसे अब से 10 साल बाद लागू किया जाएगा. कोई नहीं जानता कि यह लागू भी होगा या नहीं. यह एक ध्यान भटकाने वाली रणनीति है."
INDIA गठबंधन के सदस्य और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखिया सीताराम येचुरी ने कहा है कि राज्य की ठोस परिस्थितियों के आधार पर राज्यों में गठबंधन होगा.
महिला आरक्षण बिल पास पास होने पर पीएम मोदी दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाली अनेकों पीढ़ियों तक इस फैसले और इस दिन की चर्चा होगी. मैं पूरे देश को 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' संसद के दोनों सदनों में भारी बहुमत से पारित होने की बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के पूर्व सीएम और RJD नेता लालू प्रसाद यादव और पूर्व रेलवे अधिकारियों सहित अन्य आरोपियों को 4 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा है.
विजयवाड़ा में ACB कोर्ट ने आंध्र प्रदेश के पूर्व CM और TDP प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू की रिमांड दो दिनों के लिए बढ़ा दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने बेरियम का उपयोग करके पटाखों के निर्माण और उपयोग की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है. सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली से पहले दिल्ली में पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के दिल्ली सरकार के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है.
झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस कैलाश प्रसाद देव का निधन हो गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसपर शोक व्यक्त किया.
AAP सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा उदयपुर पहुंच चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे इस हफ्ते के अंत में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के चुनाव आज हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान कॉलेजों के बाहर तैनात हैं. छात्र लाइनों में लग कर वोट डाल रहे हैं. चुनावों में मुख्य रूप से ABVP, NSUI और AISA मैदान में है.
सीनियर विश्व चैंपियनशिप में अपने डेब्यू पर भारतीय पहलवान अंतिम पंघल ने यहां गुरुवार को 53 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में स्वीडन की यूरोपीय चैंपियन जोना मालमग्रेन पर शानदार जीत दर्ज करते हुए कांस्य पदक जीता है. इसके साथ ही उन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए अपना कोटा पक्का कर लिया है.
सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी अनीस इनायतनगर में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. एक पुलिसकर्मा भी क्रॉस फायरिंग में घायल हुआ है. अनीश के दो अन्य साथी भी आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू भी गिरफ्तार किए गए हैं.
महिला आरक्षण बिल के पारित होने के बाद बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. मुख्यालय के बाहर कलाकार वाद्ययंत्र बजाते हुए दिखे.
AAP सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा दिल्ली हवाई अड्डे से राजस्थान के उदयपुर के लिए रवाना हुए. बताया जा रहा है कि दोनों इस हफ्ते के अंत में उदयपुर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
Apple iPhone 15 सीरीज की आज से भारत में बिक्री शुरू हो रही है.
UP के गाजियाबाद में अंकुर विहार स्थित DLF कॉलोनी के बेसमेंट में आज सुबह आग लग गई. बाद में आग पर काबू पा लिया गया और इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
संसद के विशेष सत्र का पांचवा दिन था, लेकिन पांच दिनों का ये विशेष चार दिनों में ही खत्म हो गया. बीते दिन महिला आरक्षण बिल राज्यसभा से पास होने के बाद संसद की कार्यवाही अनिश्चितकालीन तक के लिए स्थगित कर दी गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 ODI मैचों की सीरीज का पहला मैच आज मोहाली में खेला जाएगा. दिल्ली विश्वविद्यालय में आज छात्र संघ चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव आज, वोट डाल रहे छात्र
महिला आरक्षण बिल राज्यसभा से भी पास
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 ODI मैचों की सीरीज का पहला मैच आज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)