Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में ताज एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

दिल्ली में ताज एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News: दिल्ली में ताज एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित</p></div>
i

Breaking News: दिल्ली में ताज एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

(फोटो: PTI)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

हेलेन मैरी रॉबर्ट्स बनीं पाकिस्तान की पहली अल्पसंख्यक महिला ब्रिग्रेडियर

हेलेन मैरी रॉबर्ट्स ने पाकिस्तान की थल सेना में ब्रिगेडियर का पद हासिल किया है. हेलेन ईसाई समाज से ताल्लुक रखती हैं. इस अवधे तक पहुंचने वाली वह पहली ईसाई महिला बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया है.

भीषण गर्मी के कारण 72 घंटों में कथित तौर पर 99 लोगों की मौत

पिछले 72 घंटों के दौरान कलेक्टरों ने कथित तौर पर सन स्ट्रोक से होने वाली मौतों के 99 मामले रिपोर्ट किए हैं. यह जानकारी ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त ने दी है. उनेहोंने आगे कहा है कि 99 कथित मामलों में से 20 मामलों की कलेक्टरों द्वारा पुष्टि की गई है. इस गर्मी के दौरान कलेक्टरों ने कथित तौर पर सन स्ट्रोक से होने वाली मौतों के कुल 141 मामले रिपोर्ट किए हैं, जिनमें से 26 मामलों की पुष्टि सन स्ट्रोक के कारण हुई है.

पश्चिम बंगाल के बारासात लोकसभा क्षेत्र में दोबारा वोटिंग

पश्चिम बंगाल के बारासात लोकसभा क्षेत्र के कदंबागाछी सरदार पारा क्षेत्र के बूथ संख्या 61, देगंगा विधानसभा क्षेत्र में आज फिर से मतदान हो रहा है. बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए सातवें चरण के मतदान के दौरान यहां दो गुटों के बीच हिंसा हुई. इस बीच कथित तौर पर कुठ VVPAT मशीनें तालाब में फेंक दी गई. आयोग ने दोबारा वोटिंग कराने का फैसला लिया.

मतदान केंद्र के आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात है.

मार्च 1993 मुंबई बम धमाकों के आरोपी की जेल में हत्या

मार्च 1993 मुंबई बम धमाकों के एक दोषी की कोल्हापुर सेंट्रल जेल के अंदर पांच विचाराधीन कैदियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मुन्ना को आजीवन कारावास की सजा हुई थी. यह जानकारी रविवार को पुलिस ने साझा की.

कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने मीडिया को बताया,

"दोषी, 59 वर्षीय मोहम्मद अली खान उर्फ ​​मुन्ना पर मुंबई के पांच अन्य कैदियों ने हमला किया. यह घटना सुबह उस समय हुई, जब सभी कैदी कलंबा स्थित जेल में नहाने जा रहे थे.कैदियों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद जमकर मारपीट हुई. पांच विचाराधीन कैदियों ने मैनहोल का ढक्कन खींच लिया और मुन्ना के सिर पर कई बार वार किया। इससे उसकी मौत हो गई."

इसके बाद, जेल अधिकारियों और कोल्हापुर के राजवाड़ा पुलिस स्टेशन की टीम ने हमलावरों को हत्या, दंगा और अन्य आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान ऋतुराज इनामदार, दीपक खोत, शंकर चव्हाण, सौरभ सिद्ध और प्रतीक पाटिल के रूप में हुई. पुलिस और जेल अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.

कर्नाटक में स्नातक और टीचर निर्वाचन क्षेत्रों से विधान परिषद की छह सीटों पर मतदान शुरू

कर्नाटक में स्नातक और टीचर निर्वाचन क्षेत्रों से विधान परिषद की छह सीटों के लिए सोमवार को मतदान शुरू हो गया. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक जारी रहेगा. कांग्रेस ने सभी छह सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं. भाजपा चार और जनता दल (एस) चार सीटों पर मैदान में है. दोनों गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. छह सीटों के लिए कुल 78 उम्मीदवार मैदान में हैं.

एग्जिट पोल में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद शेयर बाजार में भारी उछाल

एग्जिट पोल के पूर्वानुमान के अनुसार राजनीतिक स्थिरता की उम्मीदों पर भरोसा करते हुए शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार में भारी उछाल दर्ज किया है. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में आज सुबह करीब 2,500 अंकों की तेजी आई, जबकि 50 शेयरों वाले निफ्टी में बाजार खुलने के दौरान चार साल में सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने आज अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ. सेंसेक्स और निफ्टी के सभी शेयर अब हरे निशान पर हैं. प्री-ओपन के समय निफ्टी 800 अंक या 3.58% बढ़कर 23,227.90 पर पहुंच गया, जबकि सेंसेक्स 2,621.98 अंक या 3.55% बढ़कर 76,583.29 पर पहुंच गया

उत्तर प्रदेश: नोएडा सेक्टर 10 इलाके में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई.

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में अज्ञात लोगों ने पुलिसकर्मी की हत्या की

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में अज्ञात लोगों ने पुलिसकर्मी की हत्या की. पुलिस ने कहा कि नक्सलियों की भूमिका संदिग्ध है.

पश्चिम बंगाल में दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान जारी

पश्चिम बंगाल के बारासात और मथुरापुर लोकसभा क्षेत्रों में एक-एक बूथ पर सोमवार (3 जून) को पुनर्मतदान हो रहा है. अधिकारियों ने बताया कि पुनर्मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा.

उन्होंने बताया कि बारासात निर्वाचन क्षेत्र का बूथ देगंगा विधानसभा क्षेत्र के कदमबागची सरदार पारा एफपी स्कूल में स्थित है, जबकि मथुरापुर का बूथ काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र के आद्दीर महल श्रीचैतन्य विद्यापीठ में स्थित है.

अधिकारियों ने PTI बताया कि पुनर्मतदान का फैसला रिटर्निंग अधिकारियों, जिला चुनाव अधिकारियों और संबंधित पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर रविवार को लिया गया. दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में एक जून को मतदान हुआ था.

राहुल गांधी ने तमिलनाडु पूर्व CM दिवंगत एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी

चेन्नई: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तमिलनाडु पूर्व सीएम दिवंगत एम करुणानिधि को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि दी.

जिन्होंने तमिल लोगों की संस्कृति, भाषा की रक्षा की. आज यहां आना मेरे लिए सम्मान की बात है.
राहुल गांधी, कांग्रेस, सांसद

करुणानिधि की 100वीं जयंती पर सोनिया गांधी ने दी श्रद्धांजलि

सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने डॉ. कलईगनर करुणानिधि को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

डॉ. कलैगनार करुणानिधि की 100वीं जयंती के पावन अवसर पर डीएमके के अपने साथियों के साथ यहां उपस्थित होना मेरे लिए खुशी की बात है. मुझे कई मौकों पर उनसे मिलने, उनकी बातें सुनने और उनकी ज्ञानवर्धक बातों और सलाह से लाभ उठाने का सौभाग्य मिला. मैं उनसे मिलकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस करती हूं. इस उत्सव के अवसर पर आप सभी को मेरी शुभकामनाएं.
सोनिया गांधी

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने के. कविता की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी है.

दिल्ली-मुंबई अकासा एयर की फ्लाइट को सेक्योरिटी थ्रेट, अहमदाबाद डायवर्ट हुई फ्लाइट

दिल्ली-मुंबई अकासा एयर की फ्लाइट को सेक्योरिटी थ्रेट के चलते अहमदाबाद डायवर्ट किया गया. दिल्ली-मुंबई अकासा एयर की फ्लाइट, जिसमें एक शिशु सहित 180 से अधिक यात्री सवार थे, को सुरक्षा अलर्ट के चलते सोमवार को अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया। विमान के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरने के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1981.49 अंक बढ़कर 75,942.80 पर पहुंचा.

बीजेपी ने महाराष्ट्र विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनावों के लिए कोंकण डिवीजन स्नातक, मुंबई स्नातक और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चुनाव आयोग का प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी, मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्या कहा?

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में चार दशक में सबसे अधिक 58.58 प्रतिशत और घाटी में 51.05 प्रतिशत मतदान हुआ. यह उन आम चुनावों में से एक है जिसमें हमने हिंसा नहीं देखी. हमने 2024 के आम चुनावों में डीप फेक, एआई द्वारा उत्पादित सिंथेटिक कंटेंट के खतरे को नियंत्रित किया है."

चुनाव आयुक्त बोले, "2024 के आम चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की 495 शिकायतों में से 90 प्रतिशत से अधिक का निपटारा किया गया."

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर सीईसी राजीव कुमार कहते हैं, "हम बहुत जल्द जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेंगे."

फोटो- PTI

महाराष्ट्र: पिंपरी चिंचवाड़ के कालेवाड़ी इलाके में एक गोदाम में आग लग गई. दमकल विभाग मौके पर मौजूद है

दिल्ली जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

मौजूदा जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ऊपरी यमुना नदी बोर्ड से कहा कि वह दिल्ली के निवासियों के समक्ष जल संकट के समाधान के लिए सभी हितधारक राज्यों की 5 जून को एक आपातकालीन बैठक आयोजित करें.

सुप्रीम कोर्ट ने पड़ोसी राज्य हरियाणा से अतिरिक्त पानी की मांग करने वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई के लिए 6 जून की तारीख तय की है और बैठक की कार्यवाही और उठाए गए कदमों पर सुझाव मांगे हैं.

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले बीजेपी की बैठक में क्या चर्चा हुई?

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक हुई. बैठक में शामिल बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने जानकारी दी कि, "कल की मतगणना और चुनाव की समीक्षा की एक बैठक हुई. चुनाव में 7 चरणों में क्या वोटिंग रही उस पर चर्चा हुई...आने वाले कल जब मतगणना होगी तो पूरे देश और प्रदेश के मतगणना की रचना जो पार्टी की ओर से लगनी चाहिए जिस प्रकार सभी बूथ पर काउंटिंग एजेंट समय पर पहुंचे, कही पर कोई दिक्कत हो तो पार्टी के पदाधिकारी ध्यान दें. चुनाव की समीक्षा और काउंटिंग की तैयारी पर हमने आज चर्चा की..."

PM मोदी से मिले नीतीश कुमार, अमित शाह के साथ भी होगी मुलाकात

लोकसभा चुनाव के 4 जून को आने वाले नतीजे से पहले देश की राजधानी दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर दोनों नेताओं के बीच करीब 35 मिनट से ज्यादा देर तक बातचीत हुई.

यह बताया जा रहा है कि बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को राज्य में हुए लोकसभा चुनाव के संभावित नतीजों के बारे में जानकारी दी है.

नीतीश कुमार की पीएम मोदी से हुई इस मुलाकात को 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद घटे घटनाक्रम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि नीतीश कुमार स्वयं इस बार 2019 का इतिहास दोहराना नहीं चाहते. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन का हिस्सा होने और बड़ी जीत मिलने के बावजूद नीतीश कुमार केंद्र में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर नाराज हो गए थे. बीजेपी और जेडीयू दोनों ही इस बार 2019 के प्रकरण को दोहराने से बचना चाहते हैं.

इसलिए यह माना जा रहा है कि शीर्ष स्तर पर हुई इस मुलाकात के दौरान बिहार एवं देश के राजनीतिक हालात, एग्जिट पोल के अनुमान और मंगलवार को आने वाले चुनावी नतीजों के साथ-साथ एनडीए गठबंधन में भविष्य में नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर भी चर्चा हुई है.

नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ भी मुलाकात करनी है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार सोमवार शाम को ही 4 बजे के लगभग अमित शाह से मुलाकात करेंगे.

इस बैठक में मंगलवार को आने वाले चुनावी नतीजों के साथ ही बिहार के राजनीतिक हालात और केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बनने वाली सरकार के मंत्रिमंडल में जेडीयू की भागीदारी को लेकर चर्चा हो सकती है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Hyderabad Wall Collapse: हैदराबाद के बाबुल रेड्डी नगर में गिरी दीवार, चार बच्चों की मौत

हरियाणा के करनाल में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "हरियाणा के 20 लाख से अधिक युवाओं के भविष्य को बदहाली की कगार में धकेलकर हरियाणा के युवाओं के भविष्य की भ्रूण हत्या भाजपा सरकार ने की है. 3.5 साल उनको CET के जंजाल में फंसाए रखा. 2019 की सभी नौकरियां वापस करके CET में डाल दी. पहले CET का नतीजा हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया. अब सोशियो इकोनॉमिक के 5 नंबर भी खारिज कर दिए. अब हरियाणा सरकार कह रही है कि सुप्रीम कोर्ट जाएगी, शायद वहां से 5 साल भी नतीजे न आएं. हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दे और HSSC बर्खास्त हो."

Share Market: अडानी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी, 14 प्रतिशत तक का उछाल

अडानी ग्रुप के शेयरों में सोमवार को सुबह के कारोबार में तूफानी उछाल देखने को मिला. समूह के शेयर 14 प्रतिशत तक चढ़ गए और बाजार में सबसे ज्यादा चढ़ने वालों में शामिल रहे.

अडानी पावर का शेयर 14 प्रतिशत की तेजी के साथ 861 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एएसपीईजेड) के शेयर 11 प्रतिशत उछलकर 1,590 रुपये पर पहुंच गये.

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर चार प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,990 रुपये पर बने हुए हैं.

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी  एंटरप्राइजेज के शेयर 7.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,667 रुपये पर पहुंच गये.

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 8.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,219 रुपये पर है.

अडानी टोटल एनर्जी का शेयर सात प्रतिशत की तेजी के साथ 1,113 रुपये पर पहुंच गया है.

अंबुजा सीमेंट का शेयर 3.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 658 रुपये पर और एसीसी का शेयर 3.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,638 रुपये पर बना हुआ है.

पिछले सप्ताह अडानी पोर्ट्स ने तंजानिया पोर्ट अथॉरिटी के साथ 30 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जिसमें कंपनी दार अस सलाम पोर्ट के कंटेनर टर्मिनल-2 को ऑपरेट करेगी.

अडानी ग्रुप ने रविवार को कहा था कि सभी कंपनियों का प्रदर्शन वित्त वर्ष 24 में काफी अच्छा रहा है, जो ग्रुप के सभी कारोबार की मजबूती को दिखाता है.

वित्त वर्ष 24 में अडानी ग्रुप के पोर्टफोलियो की सभी कंपनियों के कुल ईबीआईटीडीए में 45 प्रतिशत की बढ़त हुई थी और इनका सम्मिलित आंकड़ा 82,917 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो अडानी ग्रुप के इतिहास में सबसे ज्यादा है.

एग्जिट पोल के नतीजों में मोदी सरकार की वापसी का संकेत मिलने के बाद भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही ऑल-टाइम हाई पर खुले.

सुबह 10:45 तक सेंसेक्स 2,020 अंक या 2.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,981 अंक और निफ्टी 613 अंक या 2.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,144 अंक पर था.

(इनपुट-आईएएनएस)

Share Market: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले बाजार गुलजार, सेंसेक्स 2,507 अंक उछला, निफ्टी 23,338 पर

बीएसई सेंसेक्स 2507.47 अंक या 3.39 प्रतिशत उछलकर 76,468.78 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 76,738.89 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच था. एनएसई निफ्टी 733.2 अंक या 3.25 प्रतिशत बढ़कर 23,263.9 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, जो दिन के कारोबार के दौरान 23,338.7 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था.

J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के निहामा इलाके में सोमवार, 3 जून को सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं. कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकियों की पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है. अभियान जारी है.

पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान एक घर से धुआं उठता हुआ.

(फोटो: PTI)

ताज एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

दिल्ली में तुगलकाबाद-ओखला के बीच ताज एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लग गई. उत्तर रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

डीसीपी रेलवे के मुताबिक, कुल 6 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक किसी भी व्यक्ति को कोई चोट या नुकसान नहीं हुआ है.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रेन में आग लगने की सूचना पीसीआर को शाम 4:41 बजे मिली. मौके पर पाया गया कि ताज एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बों में आग लगी है. ट्रेन को रोका गया. कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है. रेलवे द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ताज एक्सप्रेस की दो बोगियों में आज आग लग गई

(फोटो: PTI)

Cipher Case: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी सिफर मामले में बरी

पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) ने पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के संस्थापक इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को सिफर मामले में बरी किया.

हैदराबाद की छात्रा अमेरिका के कैलिफोर्निया से लापता, पुलिस ने मांगी जनता से मदद

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य से हैदराबाद की 23 वर्षीय भारतीय छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह छात्रा 28 मई से गुमशुदा है. पुलिस ने छात्रा का पता लगाने के लिए जनता से मदद मांगी है.

कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, सैन बर्नार्डिनो (सीएसयूएसबी) की छात्रा नितीशा कंडुला को आखिरी बार 28 मई को लॉस एंजेलिस में देखा गया था.

सीएसयूएसबी के पुलिस प्रमुख जॉन गुटिएरेज ने अपनी सोशल मीडिया पोस्‍ट में 30 मई को लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग (एलएपीडी) के दक्षिण-पश्चिम डिवीजन से उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी.

पुलिस प्रमुख ने पोस्ट में कहा, "कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, सैन बर्नार्डिनो पुलिस और एलएपीडी में हमारे सहयोगी नितीशा कंडुला के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर हमसे (909) 537-5165 पर संपर्क कर सकते हैंं.''

लापता छात्रा का कद 5 फीट 6 इंच बताया गया है. उसका वजन लगभग 160 पाउंड है और उसके बाल और आंखें काली हैं. पुलिस ने कहा है कि वह 2021 मॉडल की टोयोटा कोरोला लेकर निकली थी.

इसमें कहा गया है, "यदि किसी एजेंसी या व्यक्ति के पास लापता व्यक्ति के बारे में जानकारी है तो कृपया एलएपीडी साउथवेस्ट डिवीजन से 213-485-2582 पर या सीएसयूएसबी पुलिस विभाग से 909-537-7777 पर संपर्क कर सकते हैं.''

अमेरिका में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी छात्रों की गुमशुदगी की खबरें सामने आ चुकी हैं. पिछले महीने विस्कॉन्सिन सिटी के कॉनकॉर्डिया विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहा तेलंगाना का एक छात्र लापता हो गया था.

शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने घोषणा की थी कि रूपेश चंद्र चिंताकिंडी 2 मई से संपर्क में नहीं है. वारंगल जिले के छात्र का पता लगाया गया है या नहीं, इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई.

वहीं, 2019 में न्यू जर्सी से 29 साल की भारतीय छात्रा मयूशी भगत भी लापता हो गई थी. छात्रा की आज तक कोई खबर नहीं है.

साथ ही, 7 मार्च से लापता हैदराबाद के एक छात्र का शव अप्रैल में अमेरिका के क्लीवलैंड शहर से बरामद किया गया. ओहायो के क्लीवलैंड विश्वविद्यालय में सूचना प्रौद्योगिकी में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे मोहम्मद अब्दुल अरफाथ 7 मार्च से परिवार के संपर्क में नहीं थे वहीं, उनके परिवार को फिरौती के लिए कॉल आया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

आगामी लोकसभा चुनाव नतीजों पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं कल मतगणना है, मोदी सरकार पिछले 10 सालों में लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी है. सिर्फ घोषणा बाकी है, देश ने पीएम मोदी को एकतरफा बहुमत दे दिया है आने वाले समय में पीएम मोदी के नेतृत्व में ये भारत और मजबूती से आगे बढ़े और सशक्त हो."

कर्नाटक: तेलुगु अभिनेत्री हेमा को पूछताछ के बाद किया गया गिरफ्तार, आज जज के सामने किया जाएगा पेश

Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले क्या बोले गोवा के मुख्यमंत्री?

गोवा CM प्रमोद सावंत ने कहा, "सभी एग्जिट पोल 325-400 सीटें NDA की दिखा रहे हैं. कल जब नतीजे आएंगे निश्चित तौर पर 100% 400 पार होने वाला है. विकसित भारत के लिए नई सुबह कल हो रही है। गोवा में भाजपा दोनों सीटें जीत रही है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jun 2024,07:43 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT