Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019G20 बैठक में शामिल होने के दिल्ली पहुंचीं IMF अध्यक्ष क्रिस्टालिना जॉर्जीवा

G20 बैठक में शामिल होने के दिल्ली पहुंचीं IMF अध्यक्ष क्रिस्टालिना जॉर्जीवा

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>G20 बैठक में शामिल होने के दिल्ली पहुंची IMF अध्यक्ष क्रिस्टालिना जॉर्जीवा</p></div>
i

G20 बैठक में शामिल होने के दिल्ली पहुंची IMF अध्यक्ष क्रिस्टालिना जॉर्जीवा

फोटो: सोशल मीडिया

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

भारत में जी20 को लेकर हो रही तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. अलग-अलग देशों के अध्यक्षों के आने की शुरुआत हो चुकी है.

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक हुई. उन्होंने मंत्रियों को इंडिया-भारत मुद्दे पर बोलने से मना किया और जी20 पर ध्यान देने की बात कही.

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 4 दिन के दौरे पर पहली बार भारत आ रहे हैं. इस दौरान वे PM मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. बाइडेन 9-10 सितंबर को G20 समिट में भी शामिल होंगे.

  • राहुल गांधी के यूरोप के दौरे पर हैं. वे ब्रसेल्स में यूरोपियन यूनियन के सांसदों के साथ मीटिंग में शामिल होंगे.

  • सोनिया गांधी ने संसद के विशेष सत्र से पहले PM को चिट्ठी लिखी, 9 मुद्दों पर चर्चा की मांग

  • पीएम नरेंद्र मोदी आसियान-इंडिया समिट और एशिया समिट में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंचे

PM Narendra Modi इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंचे. आज यानी 7 सितंबर को वो जकार्ता में 20वें आसियान-इंडिया समिट और 18वें ईस्ट एशिया समिट में शामिल होंगे.

Jawan: हिंदी सिनेमा के किंग खान शाहरूख खान की फिल्म Jawan आज यानी 7 सितंबर को रिलीज हो रही है.

"Asean- India की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है"- पीएम मोदी

आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि हमारी साझेदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है. इस समिट के शानदार आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति विडोडो का मैं अभिनंदन करता हूं. आसियान समिट की अध्यक्षता के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई.

आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है...भारत की इंडो-पैसिफिक पहल में भी आसियान क्षेत्र का प्रमुख स्थान है...वैश्विक अनिश्चितताओं के माहौल में भी हर क्षेत्र में हमारे आपसी सहयोग में लगातार प्रगति हो रही है.
नरेंद्र मोदी, PM

'INDIA' का नाम बदलकर 'भारत' करने का अनुरोध किया जाता है, तो UN इस पर विचार करेगा- संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि यदि औपचारिक रूप से 'इंडिया' का नाम बदलकर 'भारत' करने का अनुरोध किया जाता है, तो संयुक्त राष्ट्र इस पर विचार करेगा और हाल की एक मिसाल के अनुसार, इसके लिए शायद विदेश मंत्री एस. जयशंकर का एक पत्र ही काफी होगा.

एक चीनी मीडिया रिपोर्टर द्वारा यह पूछे जाने पर कि यदि भारत तुर्की के समान अनुरोध करता है, जिसने इसका नाम बदलकर तुर्किये कर दिया है, तो नाम बदलने की प्रक्रिया क्या होगी, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, “जैसे तुर्की के मामले में तुर्किए पर हमने सरकार द्वारा दिए गए एक औपचारिक अनुरोध का जवाब दिया। जाहिर है, अगर हमें इस तरह का अनुरोध (भारत से नाम बदलने के लिए) मिलता है, तो हम उन पर भी विचार करेंगे."

तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसका नाम बदलकर तुर्की भाषा के नाम के अनुरूप कर दिया और विदेश मंत्री मेवलुत कैवुसोगालु के गुटेरेस को लिखे एक पत्र ने संयुक्त राष्ट्र में नए नामकरण को औपचारिक बना दिया.

गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने उस समय कहा था कि जैसे ही पिछले साल 1 जून को नाम बदलने के लिए कैवुसोगालु का पत्र प्राप्त हुआ, यह प्रभावी हो गया.

भारत का संविधान भी देश को भारत के रूप में संदर्भित करता है.

राष्ट्र का वर्णन करते हुए संविधान कहता है, "इंडिया, जो कि भारत है, राज्यों का एक संघ होगा।"

जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से अंग्रेजी में "प्रेसिडेंट ऑफ भारत" शीर्षक के साथ भेजे गए रात्रिभोज निमंत्रण ने अटकलें तेज कर दी हैं कि इंडिया नाम को अब छोड़ दिया जाएगा.

अगले साल के चुनाव अभियान से पहले विपक्षी गठबंधन द्वारा खुद को 'इंडिया' यानी भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन का नाम दिए जाने के बाद यह राजनीतिक रूप से एक जटिल मुद्दा बन गया है.

सत्ताधारी बीजेपी अपने नाम में 'भारतीय' का इस्तेमाल करती है, साथ ही अंग्रेजी शब्द 'पार्टी' का भी इस्तेमाल करती है. विपक्षी कांग्रेस ने 1885 में अपने गठन के समय से ही स्वयं को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नाम दिया और स्वतंत्रता आंदोलन की संवाहक बन गई.

Ashok Gehlot पर मानहानि मुकदमा, 14 सितंबर को अगली सुनवाई

दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दायर मानहानि मामले की अगली सुनवाई 14 सितंबर के लिए तय की. यह मामला कथित तौर पर गहलोत द्वारा संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी घोटाले के सिलसिले में दिए गए "भ्रामक बयानों" से संबंधित है.

गहलोत और शेखावत, दोनों बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल की अदालत में वर्चुअली पेश हुए.

यह देखते हुए कि इस मामले में गहलोत द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज प्राप्त हो गए हैं, एसीएमएम जसपाल ने कहा कि शिकायतकर्ता की ओर से यह सूचित किया गया है कि सभी दस्तावेज, रंगीन प्रतियों सहित, पहले ही ई-मेल के माध्यम से भेजे जा चुके हैं.

उन्‍होंने कहा कि आरोपी के वकील ने ई-मेल की प्राप्ति की बात स्वीकार की है. यह भी स्वीकार किया गया है कि प्रतिलिपि एजेंसी (अदालत की) के माध्यम से प्रमाणित प्रतियां भी प्राप्त हुई हैं. चूंकि दस्तावेज अब पूरे हो गए हैं, इसलिए मामले को बहस के लिए 14 सितंबर को रखा जाए.

इससे पहले कोर्ट ने पुलिस को शेखावत की शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया था.

जसपाल ने कहा था कि जांच ऐसी होनी चाहिए कि तीन मुख्य सवाल - क्या शिकायतकर्ता शेखावत को आरोपी गहलोत द्वारा संजीवनी घोटाले में "आरोपी" के रूप में संबोधित किया गया था, क्या गहलोत ने कहा था कि शेखावत के खिलाफ लगाए गए आरोप संजीवनी घोटाले में साबित हुए हैं, और क्या शेखावत या उनके परिवार के सदस्यों को घोटाले की जांच में "आरोपी" के रूप में सूचीबद्ध किया गया है - इसका उत्तर दिया गया है.

मार्च में हुआ था मानहानि मुकदमा

शेखावत ने इस साल मार्च में गहलोत के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था, जिसमें कहा गया था कि संजीवनी मामले की जांच शुरू की गई थी, लेकिन उनके नाम का कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया था, और भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत आपराधिक मानहानि के लिए गहलोत के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की थी.

उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा के नुकसान के लिए उचित वित्तीय मुआवजे की भी मांग की.

21 फरवरी को राज्य सचिवालय में बजट समीक्षा बैठक के बाद गहलोत ने कहा था कि उनके माता-पिता और पत्नी सहित पूरा शेखावत परिवार संजीवनी घोटाले में शामिल था.

गहलोत ने भी मानहानि का मुकदमा दायर करने का स्वागत करते हुए कहा था, "इस बहाने कम से कम मामला आगे बढ़ेगा."

इससे पहले, संजीवनी घोटाले को लेकर गहलोत और शेखावत के बीच वाकयुद्ध तेज हो गया था और राजस्थान के मुख्यमंत्री ने खुलेआम केंद्रीय मंत्री को "अन्य लोगों की तरह दोषी" कहा था.

"केंद्रीय मंत्री संजीवनी घोटाले पर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की जांच में उनके खिलाफ भी अन्य गिरफ्तार आरोपियों की तरह ही धाराओं के तहत अपराध साबित हुआ है."

शेखावत ने कहा था कि गहलोत द्वारा उन्हें "आरोपी" करार देना " हिसाब बराबर करने के लिए उनकी राजनीतिक हत्या" के समान है.

उन्होंने कहा था कि एसओजी ने तीन आरोपपत्र पेश किए, लेकिन उनमें न तो मेरा और न ही मेरे परिवार का नाम है. फिर भी मुख्यमंत्री ने मुझे आरोपी कहा.

East Asia Summit: 18वां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन इंडोनेशिया के जकार्ता में शुरू हुआ.

Bharat VS India पर RJD प्रदेश अध्यक्ष-"टीका लगाकर घूमने वालों ने भारत को गुलाम बनाया"

भारत बनाम इंडिया को लेकर चल रहे विवाद के बीच राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि टीका लगाकर घूमने वालों ने भारत को गुलाम बनाया.

2024 के लोकसभा चुनाव में भाग केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए तमाम विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं और उनके गठबंधन का नाम चेंज करके यूपीए की जगह इस बार इंडिया ( I.N.D.I.A.) क्या रखा गया. उसके बाद से एनडीए में बेचैनी साफ देखी जा रही है. यहां तक की G-20 देशों के शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है और उसमें रात्रि भजन के लिए अति विशिष्ट और करने वाले लोगों को आमंत्रित भी किया गया है. मगर इन सब के बीच उसे आमंत्रण पत्र में जो शब्द लिखे गए हैं उसने एक बार फिर से इंडिया वर्सेस भारत के बीच विवाद बढ़ा दिया है. इंडिया नाम रखने से जहां विपक्षी दल काफी खुश हैं वहीं अब भारतीय जनता पार्टी देश का नाम इंडिया की जगह भारत करने में यकीन रख रही है. इसलिए जी-20 देश के शिखर सम्मेलन के लिए जो आमंत्रण पत्र भेजा गया है उसमें भी साफ तौर पर लिखा गया है, " President of Bharat "

जगदानंद सिंह ने अपने भाषण में आरएसएस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिंदू-मुसलमान में भारत को बांटने से काम नहीं चलेगा. बना लो मंदिर और तोड़ तो मस्जिद.. इससे भारत नहीं चलेगा.

(इनपुट- महीप राज)

Delhi: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले मौलिक जानी ने अपनी कार G-20 थीम पर पेंट कराई है. दिल्ली में होने वाली G-20 शिखर सम्मेलन को मनाने के लिए वे दिल्ली पहुंचे हैं.

PM Narendra Modi 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के समापन के बाद इंडोनेशिया के जकार्ता से रवाना हुए.

Bihar: मोतिहारी में SSB जवान की गोली मारकर हत्या, 1 गिरफ्तार

चिरैया थाना अंतर्गत लालबेगिया गांव के पास कुछ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया था, जिसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक सिकरहना DSP अशोक कुमार ने कहा कि मृतक की पहचान SSB के जवान के तौर पर हुई है. हमने कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है और अन्य अपराधियों की पहचान की जा रही है.

East Asia Summit: जकार्ता में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने डिली, तिमोर-लेस्ते में एक भारतीय दूतावास स्थापित करने की घोषणा की. इस निर्णय का तिमोर लेस्ते और आसियान सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

Tamilnadu: ''DMK किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं''-सनातन धर्म बयान पर उदयनिधि स्टालिन

सनातन धर्म पर अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में आए तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने इस मुद्दे पर अपनी स्थिति के बारे में डीएमके कैडरों को चार पन्नों का एक खुला पत्र लिखा है.

द्रविड़ समानता के अपने रुख पर कायम रहते हुए, मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने कहा, ''डीएमके किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है.''

दिवंगत द्रमुक विचारक और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री सी.एन.अन्नादुरई का हवाला देते हुए उदयनिधि ने कहा कि 'यदि कोई धर्म समानता और जातिविहीन समाज की वकालत कर रहा है, तो वह एक आध्यात्मिक व्यक्ति बन जाएंगे, लेकिन यदि कोई धर्म जातिवाद को बढ़ावा दे रहा है, तो वह इसका विरोध करने वाले पहले व्यक्ति होंगे.'

उदयनिधि स्टालिन ने राज्य सरकार से अयोध्या के संत परमहंस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का भी अनुरोध किया, जिन्होंने "उनका सिर काटने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम" देने की घोषणा की है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संत परमहंस का पुतला जलाने का भी आह्वान नहीं किया.

द्रमुक के युवा वंशज ने यह भी कहा कि बीजेपी उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश कर रही है और यहां तक कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनकी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है.

गौरतलब है कि उदयनिधि स्टालिन ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि सनातन धर्म को "मच्छर, डेंगू, मलेरिया और कोरोना की तरह ही खत्म करना होगा."

बीजेपी ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया था और पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि उदयनिधि ने देश में हिंदुओं के उन्मूलन का आह्वान किया.

Uttar Pradesh: प्रेमिका से मिलने गए युवक को अर्धनग्न कर पीटा, जूते की माला पहनाई

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में नगीना थाना क्षेत्र के हरगांव चादन में एक युवक को पहले प्रेमिका के परिवार वालों ने अर्धनग्न कर पीटा और फिर गले में जूतों की माला पहनाई. वह छोड़ने की गुहार लगाता रहा, मगर किसी ने नहीं सुना.

इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

क्या है पूरा मामला?

मामला नगीना थाना क्षेत्र के हरगांव चादन की है. मोहम्मदपुर देवमल गांव के रहने वाले युवक तरूण का करीब एक साल से हरगांव चादन की रहने वाली एक युवती से प्रेम–प्रसंग चल रहा था. 2 सितंबर को वह अपनी प्रेमिका से मिलने नगीना आया था. जैसे ही लड़की के घरवालों को भनक लगी, तो वे नगीना पहुंच गए.

लड़की को युवक के साथ देखकर घरवाले भड़क गए. इसके बाद उन्होंने तरूण को पहले अर्धनग्न कर जमकर पीटा. इसके बाद उसके गले में जूतों की माला पहनाकर अपमानित किया.

किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

नगीना क्षेत्राधिकारी (CO) संग्राम सिंह का कहना है कि पीड़ित युवक की तहरीर पर एक FIR दर्ज की है, जिसमें अशोक कुमार, जितेन्द्र, दीपक और उमेश नाम के व्यक्ति को नामजद आरोपी बनाया गया है. मामले की जांच की जा रही है, विधिक कार्यवाही की जाएगी.

Gujarat: वडोदरा शहर के कई हिस्सों में हुई तेज बारिश

"देश को विनाश के पथ पर ले जाना INDIA गठबंधन का असली चेहरा"- बीजेपी सांसद

केंद्रीय मंंत्री और बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि INDIA गठबंधन जिस तरीके से सनातन धर्म पर टीका टिप्पणी कर रहा है, वो अनुचित है. इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है...देश को विनाश के पथ पर ले जाना, सनातन धर्म को नष्ट करना, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार व्यापक करना ही इस गुट (INDIA गठबंधन) का असली चेहरा है.

Delhi: G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के लिए भारत मंडपम के पास भैरों रोड पर भारतीय संगीत वाद्ययंत्र को दर्शाती हुई मूर्तियां रखी गई. 

Maharashtra: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुंबई में दही हांडी का उत्सव मनाया गया, जिसमें ISRO को सम्मान दिया गया.

Karnataka: स्कूली बच्चों के एक ग्रुप को बस ने मारी टक्कर, 1 बच्चे की मौत

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में गुरुवार को एक तेज रफ्तार निजी बस ने स्कूली बच्चों के एक समूह को टक्कर मार दी, जिससे एक लड़की की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्चे बस में चढ़ने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे.

वे यही करते हैं: उदयनिधि के बयान पर अन्नाद्रमुक 

उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म' पर दिए गए बयान पर अन्नाद्रमुक के प्रवक्ता कोवई सत्यन ने बयान दिया है. उन्होंने कहा "...बहुमत की मान्यताओं के बारे में बात करना और खुले मंच पर इसका मजाक उड़ाना स्पष्ट रूप से दिखाता है कि वे यही करते हैं. तमिलनाडु के लोगों का ध्यान भटकाना. अब वे इसके बारे में शेखी बघार रहे हैं कि 'देखो पूरा देश मेरे बारे में बात कर रहा है'...अब डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है. उसके बचाव में ए राजा आए हैं, जो एक वंशवादी गुलाम है...वह चाहता है उदयनिधि से ध्यान हटाएं क्योंकि वे जानते हैं कि ये लोगों को अच्छा नहीं लगा है."

वे भारत-इंडिया के बीच विवाद पैदा करना चाहते हैं: पवन खेड़ा

भारत और इंडिया के विवाद पर पवन खड़ा का बयान भारत-इंडिया विवाद पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा ''...वे भारत और इंडिया के बीच टकराव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं...चाहे गोल्ड हो या सोना, चाहे आप अंग्रेजी में बोलें या हिंदी में, कीमत नहीं बदलेगी...''. उन्होंने आगे कहा "भारत के लोगों ने उन लोगों के चेहरों को पहचान लिया है, जो इंडिया और भारत के बीच विवाद पैदा करना चाहते हैं..."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

त्रिपुरा उपचुनाव: मतगणना का बहिष्कार करेगी CPI (M)

CPI (M) के नेतृत्व वाला वाम मोर्चा धनपुर और बॉक्सनगर की दो विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती का बहिष्कार करेगी. CPI (M) ने मंगलवार को हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के समर्थकों और गुंडों पर बड़े पैमाने पर धांधली व अनियमितता करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही, इससे निपटने में चुनाव आयोग को निष्क्रिय बताया है. CPI (M) के त्रिपुरा राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी ने गुरुवार को कहा कि पार्टी शुक्रवार को दो विधानसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती का बहिष्कार करेगी और मतगणना केंद्रों पर किसी भी एजेंट को तैनात नहीं करेगी.

ये देश के लिए गर्व और प्रेरेणा की बात : G20 पर अर्जुन मुंडा

G20 समिट को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा " ये देश के लिए गर्व और प्रेरेणा की बात है. पीएम मोदी हमेशा कहते हैं कि हमें भारत को तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाना है. G20 के माध्यम से हम दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री भारत के लोगों के साथ मिलकर देश को आगे बढ़ा रहे हैं...''

दिल्ली के ट्रैफिक अपडेट के लिए हेल्प डेस्क जारी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने G20 शिखर सम्मेलन के दौरान रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट के लिए अपना G20 वर्चुअल हेल्प डेस्क जारी किया है. इसे https://traffic.delhipolice.gov.in/dtpg20info लिंक पर क्लिक करके एक्सेस किया जा सकता है.

सनातन धर्म पर बयान देने वालों को करनी चाहिए शर्म: हरदीप पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा "जो लोग सनातन धर्म, भारत की संस्कृति और सभ्यता को लेकर ऐसे बयान देते हैं, उन्हें शर्म करना चाहिए. देश और सभी देशवासी इस तरह के बयानों से निराश हैं और मुझे लगता है कि उन्हें लोगों के सामने जवाब देना होगा.”

बंगाल के मंत्रियों, विधायकों के वेतन में भारी वृद्धि की घोषणा

पश्चिम बंगाल के मंत्रियों और विधायकों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और विधायकों के वेतन में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की. इन तीन श्रेणियों में से हर एक के लिए मासिक वेतन 40,000 रुपये प्रति माह बढ़ाया जाएगा. जिसके बाद विधायक अब 10 हजार रुपये की मौजूदा राशि के बजाय 50 हजार रुपये प्रति माह के मासिक वेतन के हकदार होंगे.

नकली GST चालान, ई-वे बिल जारी करना आर्थिक अपराध: दिल्‍ली हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने GST चोरी के लिए फर्जी चालान और ई-वे बिल जारी करने को आर्थिक अपराध की श्रेणी में रखा है, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान होता है. न्यायमूर्ति अमित बंसल ने गैर-मौजूद संस्थाओं द्वारा जारी झूठे चालान बनाकर जालसाजी और जीएसटी चोरी के आरोपी चार्टर्ड अकाउंटेंट को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया.

गुरुग्राम के ऑफिस कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी

G20 को लेकर गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें उन्होंने कहा, "जिले के सभी कॉर्पोरेट ऑफिस और निजी संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कर्मचारियों को 8 सितंबर 2023 को वर्क फ्रॉम होम करने को कहें.

चीनी सरकार के खिलाफ कल तिब्बती समुदाय का प्रदर्शन

G20 समिट से पहले दिल्ली में तिब्बती समुदाय ने 8 सितंबर को चीनी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है. तिब्बती समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन के लिए लोगों से कल मजनू का टीला में इकट्ठा होने की अपील की है. तिब्बती युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गोनपो ढुंडुप कहते हैं, "हम भारत द्वारा G20 की मेजबानी का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन हमारा विरोध चीनी कम्युनिस्ट सरकार के खिलाफ है. चीनी सरकार ने हमारे यहां अवैध रूप से कब्जा कर लिया है.

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने की भारत की प्रशंसा

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ ने कहा, "भारत के रूस और यूक्रेन दोनों के साथ बेहतर संबंध हैं. मैंने बार-बार नोट किया है कि भारत टकराव के बजाय बातचीत का आह्वान करता रहा है. मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने मॉरीशस को G20 में निमंत्रण देने के लिए भारत का आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने आगे कहा कि भारत ने जो थीम चुना है "एक अर्थ, एक फैमिली और एक फ्यूचर" इससे बेहतर थीम नहीं हो सकता है. ये 'वसुधैव कुटुंबकम' के संस्कृत चरण से लिया गया है.

फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी करेंगे द्विपक्षीय बैठक

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन G20 शिखर सम्मेलन के अंत में 10 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

जकार्ता की यात्रा से दिल्ली लौटे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के जकार्ता की अपनी यात्रा के समापन के बाद दिल्ली वापस आए गए हैं. पीएण मोदी ने जकार्ता में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेकर लौटे हैं.

MP में पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए बनेगी कमेटी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार समागम में मध्य प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए समिति बनाने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए वरिष्ठ पत्रकारों की कमिटी का गठन किया जाएगा और उनसे मिले सुझावों पर राज्य अमल करेगी.

रामगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराई भैंस, अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त

पटना-रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस से गुरुवार को एक भैंस टकरा गई. ये हादसा झारखंड में रामगढ़ जिले के कुजू के पास हुआ. इस घटना में ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और इस वजह से ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक कुजू स्टेशन के पास खड़ी रही.

उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ SC में याचिका दायर

'सनातन धर्म' पर विवादास्पद बयान को लेकर तमिलनाडु के मंत्री और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें कानूनी कार्रवाई शुरू करने की मांग की गई है. वकील विनीत जिंदल ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर कहा कि वह सनातन धर्म के अनुयायी हैं और स्टालिन जूनियर द्वारा दिए गए "घृणास्पद भाषण" से व्यथित हैं.

'सनातन इन सत्ता परजीवी से क्या मिट पाएगा': CM योगी 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है, "सनातन संस्कृति पर उंगली उठाने की कोशिश की जा रही है. हमारी विरासत का अपमान करने की कोशिश की जा रही है लेकिन वे भूल गए 'जो सनातन नहीं मिटता था रावण के अहंकार से, जो सनातन नहीं मिटेगा वह कंस के' अहंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से वो सनातन इन सत्ता परजीवी से क्या मिट पाएगा. उन्हें शर्म आनी चाहिए..."

दुष्कर्म पीड़िता को परेशान करने पर दो पुलिसकर्मियों पर जुर्माना

कलकत्ता हाईकोर्ट ने एक दुष्कर्म पीड़िता को परेशान करने के आरोप में कोलकाता के दो थानों के प्रभारी अधिकारियों (ओसी) पर जुर्माना लगाया है. न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची और न्यायमूर्ति गौरांग कंठ की खंडपीठ ने लेक थाना और नरेंद्रपुर थाना के ओसी को निर्देश दिया कि वे पीड़ित को अनुचित व्यवहार और उत्पीड़न के मुआवजे के रूप में पांच-पांच हजार रुपये की टोकन राशि का भुगतान करें.

G20 को लेकर दिल्ली के 4 अस्पतालों में डॉक्टरों की टीम तैनात

रक्षा अधिकारी के अनुसार, G20 को लेकर भारतीय सेना ने एम्स, सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया और आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल सहित दिल्ली के चार अस्पतालों में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी टीम तैयार है. आर्मी आरआर अस्पताल को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है.

सनातन धर्म अनादि काल से है: दिग्विजय सिंह

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने सनातन धर्म विवाद पर बयान दिया है. उन्होंने कहा "सनातन धर्म' अनादि काल से है. इससे पहले भी 'सनातन धर्म' में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आंदोलन हुए थे. आर्य समाज क्या था? यह उन कुरीतियों के खिलाफ एक आंदोलन था." .तो फिर किसी को भी किसी भी धर्म पर टिप्पणी करने से पहले सोचना चाहिए.

बीजेपी को हर चीज में दिखती है राजनीति: भूपेश बघेल

धान खरीद पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का केंद्र सरकार पर गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा "वे (केंद्र) हमसे चावल नहीं खरीद रहे हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है... पहले भी हमारे साथ ऐसा ही व्यवहार किया गया था और हमें अब खुले बाजार में धान बेचना पड़ा. हमने घाटा सह लिया लेकिन किसान को घाटा नहीं सहने दिया....बीजेपी को हर चीज में राजनीति दिखती है...''.

दिल्ली पहुंचीं यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष

यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन G20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनका स्वागत किया.

IMF अध्यक्ष पहुंचीं दिल्ली

G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए IMF अध्यक्ष क्रिस्टालिना जॉर्जीवा गुरुवार को दिल्ली पहुंचीं, उनका दिल्ली एयरपोर्ट पर पारंपरिक तौर से स्वागत किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Sep 2023,07:44 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT