advertisement
Lok Sabha Election 2024, Phase 1 Voting Live Updates in Hindi: भारत में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान हुआ. कुल 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. पहले चरण में कुल 8 केंद्रीय मंत्री, तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों और एक पूर्व राज्यपाल चुनावी मैदान में हैं.
आधार कार्ड
मनरेगा जॉब कार्ड
बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक्स
श्रम मंत्रालय की स्कीम के तहत जारी हेल्थ इंश्यॉरेंस स्मार्ट कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
भारतीय पासपोर्ट
पेंशन के दस्तावेज
सरकारी कर्मचारी अपना सर्विस आईडेंटिटी कार्ड दिखा सकते हैं
सरकार द्वारा जारी यूनिक डिसेबलिटी आईडी यानी UDID कार्ड
1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता वोट देंगे.
8.4 करोड़ पुरुष वोटर्स
8.23 करोड़ महिला वोटर्स
11,371 थर्ड जेंडर वोटर्स
35.67 लाख वोटर्स पहली बार वोट देंगे
20-29 साल के बीच के वोटर्स की संख्या - 3.51 करोड़
इन 21 राज्यों में होगा चुनाव:
अरुणाचल प्रदेश
असम
बिहार
छत्तीसगढ़
मध्य प्रदेश
महाराष्ट्र
मणिपुर
मेघालय
मिजोरम
नगालैंड
राजस्थान
सिक्किम
तमिलनाडु
त्रिपुरा
उत्तर प्रदेश
उत्तराखंड
पश्चिम बंगाल
अंडमान निकोबार
जम्मू और कश्मीर
लक्षद्वीप
पुद्दुचेरी
उत्तर प्रदेश की 8 सीटें: सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत.
पश्चिम बंगाल की 3 सीटें: कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी.
बिहार की 4 सीटों: औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.
जम्मू कश्मीर की एक सीट: उधमपुर.
महाराष्ट्र की 5 सीटें: रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर.
मध्य प्रदेश की 6 सीटें: सीधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा.
असम की 5 सीटें: काजीरंगा, शोणितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़, जोरहाट.
छत्तीसगढ़ की 1 सीट: बस्तर.
राजस्थान की 12 सीटें: गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझणू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर.
त्रिपुरा की 1 सीट: त्रिपुरा पश्चिम.
मणिपुर की दो सीटें: इनर मणिपुर सीट. आउटर मणिपुर कुछ सीट
तमिल नाडु की सभी 39 सीटों पर मतदान होगा.
वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, "मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल सका. जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, मुझे पूरा विश्वास है कि INDIA समूह तमिलनाडु की सभी 39 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करेगा. यह चुनाव का पहला चरण है. आज पूरे तमिलनाडु में वोट पड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटें जीतेंगे."
राजस्थान: केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल ने अपना वोट डालने से पहले कहा, "आज लोकतंत्र का पर्व है. आज का दिन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आज प्रथम चरण के 102 सीटों पर मतदान है. राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान है. बीकानेर उसमें शामिल है. प्रथम चरण से विकसित भारत की एक मजबूत नींव रखी जाएगी."
छिंदवाड़ा |छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ ने कहा, "मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है कि वे सच्चाई के साथ खड़े रहेंगे. हमने 44 साल तक छिंदवाड़ा की जनता के लिए काम किया है. मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमें आशीर्वाद देगी."
जोरहाट, असम: जोरहाट लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगोई ने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, "आज एक महत्वपूर्ण दिन है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि आज लोग घर से निकल कर अपना वोट प्रदान करें. ये वोट लोकतंत्र को बचाने के लिए है और भारतीय गणतंत्र संस्कृति को बचाने के लिए है."
जयपुर (राजस्थान): मतदान करने के बाद बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा, "लोकतंत्र बनाने का यह चुनाव निश्चित तौर पर विश्व में हिंदुस्तान के प्रजातांत्रिक मूल्यों को स्थापित कर रहा है. हमारे मतदाता जागरूक हैं. सबके मन में एक ही आशा है कि देश विश्वगुरु बने और इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में भारी मतदान हो रहा है."
मुजफ्फरनगर में सुबह 9 बजे तक 12.1 प्रतिशत मतदान
सहारनपुर में सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान
मुरादाबाद में सुबह 9 बजे तक 11.76 प्रतिशत मतदान
कैराना में सुबह 9 बजे तक 9.2 प्रतिशत मतदान
नगीना में सुबह 9 बजे तक 13.9 प्रतिशत मतदान
पीलीभीत में सुबह 9 बजे तक 13.36 प्रतिशत मतदान
बिजनौर में सुबह 9 बजे तक 9.3 प्रतिशत मतदान
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अपना वोट डालने के बाद अमिट स्याही लगी अपनी उंगली दिखाई.
वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और उनकी पत्नी ने वोट डालने के बाद अमिट स्याही से लगी अपनी उंगलियों को दिखाया.
नागपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी अपनी पत्नी के साथ वोट डालने के बाद अमिट स्याही लगी उंगली दिखाते हुए.
इंफाल के खोंगमान जोन एल.वी में मतदान केंद्र 5/31 पर वोटर्स ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि वो लाइन में खड़े होकर वोटिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उनका मतदान कोई और कर दे रहा है.
वोटर्स का कहना है कि "कोई भी जीत जाए लेकिन उनकी हिम्मत मेरा अधिकार छीनने की कैसे हुई".
पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार को पहले दो घंटों में मतदान के दौरान कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र में हिंसा की घटनाएं देखी गई.
जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र से भी हिंसा के कुछ मामले सामने आए हैं. हालांकि, अलीपुरदुआर से चुनाव संबंधी हिंसा की कोई रिपोर्ट नहीं है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार, सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत 15.09 था.
सबसे अधिक मतदान प्रतिशत अलीपुरदुआर में 15.91 प्रतिशत दर्ज किया गया, इसके बाद कूच बिहार में 15.26 प्रतिशत और जलपाईगुड़ी में 14.13 प्रतिशत मतदान हुआ.
हिंसा की सबसे ज्यादा खबरें कूचबिहार के चंदामारी इलाके से सामने आई हैं. बीजेपी के बूथ अध्यक्ष लोब सरकार पर हमले को लेकर तनाव बढ़ गया. उन्हें सिर में गंभीर चोट लगने क्याबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी तरह, बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पथराव के बाद एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता को भी सिर में गंभीर चोटें आईं.
राजाखोरा क्षेत्र और कूचबिहार में इसी तरह का तनाव है. इस क्षेत्र में सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हमले और जवाबी हमले हुए, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों के कार्यालयों में तोड़फोड़ की गई.
ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि कूचबिहार के सीतलकुची में तृणमूल कांग्रेस के एक अस्थायी पार्टी कार्यालय को कथित तौर पर स्थानीय बीजेपी समर्थकों ने जला दिया.
इसी तरह, जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत डाबग्राम-फुलबारी क्षेत्र में उस समय तनाव फैल गया जब बीजेपी के एक बूथ कार्यालय को कथित तौर पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया.
(इनपुट-IANS)
बिहार के चार लोकसभा सीटो पर मतदान जारी , 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत
गया: 14.50
नवादा: 17.65
औरंगाबाद: 15.04
जमुई: 19.33
त्रिपुरा में सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक 34.54% वोटिंग हुई है.
मतदान करने के बाद भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा, "NDA के 400 पार, भाजपा के 370 और राजस्थान में मिशन 25. माहौल भरोसे का है, देश के भविष्य का है. सभी को एक स्थायी सरकार चाहिए, विजन वाली सरकार चाहिए. जिस सरकार ने काम किया, वो सरकार चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. कांग्रेस अपनी ताकत पर राजस्थान की 25 सीटों पर चुनाव भी नहीं लड़ पा रही."
बिहार के नवादा सांसदीय क्षेत्र के गोविंदपुर विधानसभा के बूथ स.328 पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया है. दनिया गांव के ग्रामीणों के अनुसार, दानिया बूथ को स्थानातंरण करने की वजह से लोगों ने मतदान नहीं करने का फैसला किया है.
बूथ का पीठासीन पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिन्हा ने बताया है कि अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है. हम सुबह से मतदाता का इंतजार कर रहे हैं.
पहाड़ की तलहटी में बसे दानिया का पोलिंग बूथ काफी दूर है, जिसके वजह से बहिष्कार किया गया है.
बीजापुर: भैरमगढ़ के चिहका गांव के पास चुनाव ड्यूटी के दौरान आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के एक सहायक कमांडेंट घायल हो गया है. पुलिस ने कहा कि घायल असिस्टेंट कमांडेंट को इलाज के लिए भैरमगढ़ अस्पताल लाया गया.
पश्चिम बंगाल: कूच बिहार से कांग्रेस उम्मीदवार पिया रॉय चौधरी ने अपना वोट डाला. बीजेपी ने कूचबिहार सीट से केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक को मैदान में उतारा है.
हरिद्वार, उत्तराखंड: योग गुरु बाबा रामदेव ने अपना वोट डालने के बाद कहा, "मेरा वोट भारत के लिए है. मेरा वोट भारत को रोगमुक्त और नशामुक्त बनाने के लिए है. मैंने हमारी युवा पीढ़ी के बेहतर शिक्षा भविष्य के लिए वोट किया है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और वोट डालें. शत-प्रतिशत मतदान अवश्य होना चाहिए क्योंकि एक मजबूत, स्वस्थ, दूरदर्शी और पारदर्शी लोकतंत्र के लिए यह आवश्यक है.”
कर्नाटक: कोडागु में चुनाव प्रचार के दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता की कार से कुचलकर मौत हो गई. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोडागु पुलिस स्टेशन के बाहर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया.
मणिपुर के मोइरांग विधानसभा क्षेत्र के थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र पर बदमाशों ने गोलीबारी की है. इस घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गए. इसके अलावा, मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में स्थित थोंगजू विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र से बर्बरता की खबरें सामने आई हैं.
शुक्रवार सुबह 9 बजे तक, 15.44 लाख से अधिक पात्र मतदाताओं में से लगभग 12.6% ने मणिपुर की दो लोकसभा सीटों के लिए चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया है.
प्रचलित जातीय हिंसा के बावजूद आंतरिक मणिपुर में 13.82% जबकि बाहरी मणिपुर में सुबह 9 बजे तक 11.57% मतदान हुआ.
(इनपुट-बोरुन थोकचोम)
गया: 30.40 %
जमुई: 34.25 %
नवादा:27.23 %
औरंगाबाद: 33.99%
कुल मतदान 31.46%
त्रिपुरा में. 1 बजे तक सबसे अधिक 53% वोटिंग हुई.
जमुई- 44.46%
नवादा- 37.77%
गया- 39.35%
औरंगाबाद- 42.20%
बिजनौर- 45.70%
कैराना- 48.92%
मुरादाबाद- 46.28%
मुजफ्फरनगर- 45.18%
नगिना- 48.15%
पीलीभीत- 49.06%
रामपुर- 42.77%
सहारनपुर- 53.31%
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर 3 बजे तक 58 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. वोटिंग के दौरान गलती से ग्रेनेड फटने से सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई. वहीं आईईडी विस्फोट में एक अधिकारी घायल हुए हैं.
चुनाव अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच बस्तर सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान हुआ.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीजापुर जिले के उसूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गलगम गांव में एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) का एक गोला दुर्घटनावश फटने से सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की मौत हो गई.
गया लोकसभा के शेरघाटी, बाराचट्टी, गुरुआ, इमामगंज, बोधगया, टेकारी में 4 बजे वोटिंग खत्म हो गई है.
बिहार में नक्सल प्रभावित इलाकों में शाम चार बजे वोटिंग खत्म हो गई. हालांकि, जो वोटर मतदान केंद्रों पर पहुंच गए है और लाइन में खड़े है, उन्हें मतदान करने दिया जा रहा है. इस तरह के पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्र हैं. अभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी.
औरंगाबाद- 49.95%
गया- 48.54%
नवादा- 40.20%
जमुई- 47.09%
बिजनौर- 54.68%
कैराना- 58.68%
मुरादाबाद- 57.65%
मुजफ्फरनगर- 54.91%
नगिना- 58.05%
पीलीभीत- 60.23%
रामपुर- 52.42%
सहारनपुर- 63.29%
उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से समाजवादी प्रत्याशी हरेंद्र सिंह मलिक ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है. उन्होंने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में कुटबा और कुटबी गांव में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है.
औरंगाबाद- 50%
गया- 52%
नवादा- 41.50%
जमुई- 50%
अलीपुरद्वार- 75.54%
कूचबिहार- 77.37%
जलपाईगुड़ी- 79.33%
उधमपुर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार शाम पांच बजे तक कुल 16.23 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से अनुमानित 65 प्रतिशत ने मतदान किया, अधिकारियों ने कहा, क्योंकि जम्मू और कश्मीर में घटना-मुक्त मतदान हुआ था. 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बड़ी चुनावी लड़ाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)