advertisement
नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि "जनता की सेवा करना हम दोनों का मूल उद्देश्य है."
उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, "मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके द्वारा दी गई बधाई एवं शुभकामना के लिए अपनी ओर से और समस्त बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं तथा उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं."
बिहार में NDA सरकार पर केंद्रीय मंत्री और RLJP के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा, "बिहार में बहार आ गया है, अब बिहार में विकास होगा, केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर राज्य के विकास के लिए काम करेंगी. मैं नीतीश कुमार को बधाई देता हूं... NDA सभी 40 लोकसभा सीटें जीतेगी."
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ''मैं हमेशा एनडीए के साथ था, बीच में कुछ समय के लिए अलग हो गया था.''
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मेरे साथ आठ मंत्रियों ने शपथ ली है. बाकी लोग बाद में शपथ लेंगे।" उन्होंने कहा, "सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री होंगे."
विकास पर तेजस्वी यादव की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "हम बिहार के विकास और प्रगति के लिए काम करते हैं, हम यही करते रहेंगे, और कुछ नहीं. तेजस्वी कुछ नहीं कर रहे थे. अब मैं वहीं वापस आ गया हूं जहां पहले (एनडीए में) था और अब कहीं जाने का सवाल ही नहीं उठता."
"
बिहार के नए उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, "प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, अध्यक्ष(जेपी नड्डा) ने मुझ पर विश्वास किया है मैं उस पर खरा उतरूंगा. सुशासन का फिर से बेहतर माहौल हम सब मिलकर खड़ा करेंगे. निश्चित रूप से प्रधानमंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि महिलाओं, युवाओं, किसानों का उत्थान किया जाएगा. हमने उनसे (तेजस्वी यादव) कई बार पूछा कि NDA की समय में जो संकल्प प्रारंभ हुआ था उससे हटकर आपका क्या विजन रहा?"
विजय सिन्हा की पत्नी सुशीला देवी ने कहा, "हमने उन्हें जनता की सेवा करते हुए देखा है और वे अब जनता के लिए ही उप मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने बहुत मेहनत की है, उन्हें मेहनत का ही फल मिला है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बधाई दी. PM मोदी ने ट्वीट किया, ''बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.''
तेजस्वी यादव के बयान पर RLJD प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, "जहां थे वहां निश्चित रूप से यही स्थिति हो गई थी लेकिन अब वे (नीतीश कुमार) आ गए हैं तो सब कुछ ठीक है. RJD के लोग पहले अपनी चिंता करें, जिस तरह से लोग उनसे परेशान थे वे चाहते थे कि यह सरकार जाए."
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद JDU के विजय कुमार चौधरी ने कहा, "...जब भी हमें कोई जिम्मेदारी मिलती है तो हम उसे पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करते हैं."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "INDIA गठबंधन तोड़ने की कोशिश पहले से हो रही थी, यह आज उजागर हो गया. इतनी जल्दी कोई फैसला नहीं लेता... पहले ही उन्होंने (नीतीश कुमार) फैसला ले लिया होगा, पहले ही बात की होगी तभी यह हुआ... उन्होंने हमें और लालू यादव को अंधेरे में रखा."
बीजेपी की तरफ से दो डिप्टी सीएम समेत 3 मंत्री बनाए गए हैं. जेडीयू के खाते में मुख्यमंत्री और 3 मंत्री आए हैं. इन लोगों ने ली शपथ:
डॉ. प्रेम कुमार
विजय चौधरी
विजेंद्र यादव
श्रवण कुमार
HAM के संतोष कुमार सुमन
निर्दलीय विधायक सुमित सिंह
थोड़ी देर में नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 9वीं बार शपथ लेंगे. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं.
नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़कर NDA में शामिल होने पर तेजस्वी यादव का बयान आया है. उन्होंने कहा कि, "वह एक थके हुए सीएम हैं. खेल अभी शुरू हुआ है, खेल अभी बाकी है."
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मैं आपको लिखकर दे सकता हूं कि 2024 में जेडीयू पार्टी खत्म हो जाएगी. जनता हमारे साथ है."
इसके साथ ही RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "INDIA गठबंधन मजबूत है. जो होता है अच्छे के लिए होता है."
नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़ने और NDA में शामिल होने पर RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानन्द तिवारी ने कहा, "नीतीश जी द्वारा अचानक महागठबंधन छोड़कर पुनः बीजेपी के साथ सरकार बनाने की घोषणा से देश हतप्रभ है. लोग जानना चाहते हैं कि 2022 में आपने अचानक बीजेपी वाले गठबंधन को क्यों छोड़ दिया था और महागठबंधन में कैसे शामिल हो गए थे ! महा गठबंधन की ओर से किसी ने एक अणे मार्ग में जाकर इस गठबंधन में शामिल होने के लिए इनको न्योता देने गया था क्या?"
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "सबको स्मरण होगा कि 2020 के विधानसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत करते हुए तेजस्वी यादव ने घोषणा की थी कि हमारी सरकार बनेगी तो हम दस लाख युवाओं को नौकरी देंगे. यह राजद के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल है. उसके जवाब में नीतीश कुमार ने क्या कहा था ? ‘दस लाख नौकरियों के लिए पैसा कहां से लाओगे ? बाबूजी जिस कमाई के लिए अंदर वहां से लाओगे ! इसको कोई समझ नहीं है !'"
तिवारी ने आगे कहा, "तेजस्वी भविष्य हैं, नीतीश अतीत हैं पंद्रह अगस्त के अपने भाषण के जरिए नीतीश जी ने स्वयं इस पर मुहर लगाई."
केसी त्यागी द्वारा इंडिया ब्लॉक में दरार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "केसी त्यागी मेरे बड़े भाई हैं. उन्हें बताएं कि नीतीश कुमार ने एक बार फिर पाला बदल लिया है और देखें कि वह कैसे नए संवाद लेकर आते हैं. एक अच्छे पटकथा लेखक हैं और अच्छे संवाद लिखते हैं."
बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख का इंडिया ब्लॉक छोड़कर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने का फैसला विपक्षी गठबंधन के लिए एक बड़ा झटका है.
इंडिया ब्लॉक के अध्यक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्हें "उम्मीद थी कि नीतीश पाला बदल लेंगे" और उनके फैसले से उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ है.
हालांकि, इंडिया ब्लॉक की संभावनाओं पर इस बदलाव के प्रभाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
चार बुनियादी कारण हैं कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले नीतीश कुमार का बाहर जाना भारतीय गुट के लिए एक बड़ा झटका है.
बिहार INDIA के अंकगणित का केंद्र था
नीतीश इंडिया ब्लॉक की जाति जनगणना योजना का चेहरा थे
नीतीश ने इंडिया ब्लॉक की शुरुआत की
यह पीएम मोदी की अजेयता की धारणा को बढ़ाएगा
बिहार में नीतीश कुमार के बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा, "BJP अपने जीवनकाल में इतनी कमजोर कभी नहीं थी, जितनी आज हो गयी."
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "आज विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना है. जनता इसका करारा जवाब देगी. कोई आप पर विश्वास न करे, एक व्यक्ति के रूप में किसीकी इससे बड़ी हार और कुछ नहीं हो सकती."
नीतीश कुमार के साथ 2 उपमुख्यमंत्री और 6 कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे.
ये विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
सम्राट चौधरी
विजय कुमार सिन्हा
डॉ. प्रेम कुमार
विजय चौधरी
विजेंद्र यादव
श्रवण कुमार
HAM के संतोष कुमार सुमन
निर्दलीय विधायक सुमित सिंह का नाम शामिल है.
नीतीश कुमार की बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA में वापसी पर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा...
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "जिस किसी को जाना होता है, उसे कुछ न कुछ कहना ही पड़ता है. ऐसा कदम उठाने के बाद अपने विवेक के साथ रहना आसान नहीं है. अगर आप हैं 9वीं बार ऐसा करते हुए शायद अंतरात्मा ने बहुत पहले ही आपका साथ छोड़ दिया है. जो चाहे कुछ भी कह सकते हैं...नीतीश कुमार इतिहास में अपना नाम अच्छे से दर्ज करा सकते थे लेकिन सोचिए उन्होंने खुद को किस स्थिति में पहुंचा दिया है. हर घर में उपहास का विषय बनता जा रहा है. अब, यह उनकी इच्छा है कि वह उपहास का पात्र बनना चाहते हैं."
जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद से इस्तीफा देने पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने कहा 'हम नीतीश कुमार का स्वागत करते हैं, साथ ही बिहार की जनता को बधाई देते हैं...महागठबंधन के तहत बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई थी. सरकार और 'जंगल राज 2.0' देखने को मिल सकता है... बिहार में जो स्थिति बदली है, वह गलत संचार और गलतफहमी के कारण है... देर आए दुरुस्त आए, चीजें सुलझ गई हैं...''
बिहार बीजेपी विधायक दल के उपनेता विजय सिन्हा ने कहा "शपथ समारोह शाम 5 बजे होगा. सभी विधायक वहां मौजूद रहेंगे. मैं सभी को धन्यवाद देता हूं."
जेडीयू MLC नीरज कुमार ने कहा "HAM बीजेपी और हम के साथ मिलकर नई सरकार बनाने जा रहे हैं, जो लोग दावा कर रहे थे कि इस बार यह आसान नहीं होगा, उनके लिए हमने 128 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे."
तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर ट्वीट कर नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने लिखा-“गिरगिट” तो बस यूं ही बदनाम है..! रंग बदलने की रफ्तार से तो पलटिस कुमार को भी “गिरगिट रत्न“ से सम्मानित करना चाहिए."
एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा "मैं शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए वहां (पटना) जा रहा हूं. हमें खुशी है कि बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनेगी. मैंने पहले भी कहा है कि मैं नीतीश कुमार से उनकी नीतियों पर असहमत हूं और यह जारी रहेगा, अपनी नीतियों पर काम करना जारी रखें,''
बिहार के राज्यपाल ने एनडीए के सरकार बनाने के दावे को स्वीकार कर लिया है और आज शाम 5 बजे शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है.
कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू, BJP, हम के नेता और एक निर्दलीय विधायक ने राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया.
नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को बीजेपी का समर्थन पत्र सौंप दिया है. नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार बनाने का दावा किया है. राज्यपाल ने पत्र स्वीकार कर लिया.
JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "...हमें अफसोस है कि हमने कांग्रेस पार्टी को देश की राजनीति में स्वीकार्यता दिलाई, यह पार्टी राजनीति में अछूत हो चुकी थी... TMC, AAP, समाजवादी पार्टी आदि सभी पार्टियों ने गैर बीजेपी, गैर कांग्रेस मोर्चे की कोशिश की थी... यह सिर्फ नीतीश कुमार थे, जिनकी वजह से INDIA ब्लॉक बना और कांग्रेस को फिर से राजनीति में पुनः स्थापित करने और सम्मान दिलाने का काम हमने किया..."
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता सुमित शशांक ने कहा "...सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बिहार के उपमुख्यमंत्री होंगे"
BJP सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, "नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने का जो निर्णय लिया, उसका हम स्वागत करते हैं. मुझे मालूम था कि RJD-JDU का अस्वाभाविक गठबंधन है...BJP और JDU मिलकर बिहार में सरकार बनाएगी...अगले कुछ घंटों में नई सरकार का गठन हो जाएगा..."
बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा "सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को क्रमशः विधायक दल के नेता और उपनेता के रूप में चुना गया है. निश्चित रूप से, वे डिप्टी सीएम पद के लिए हमारा चेहरा होंगे"
बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने पटना में बैठक की. नीतीश कुमार ने आज राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
बिहार बीजेपी विधायक दल की रविवार को हुई बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे विजय कुमार सिन्हा को उप नेता चुन लिया गया.
बैठक में उपस्थित प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने बैठक के बाद इसकी घोषणा की.
तावड़े ने कहा कि भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को उप नेता के रूप में चुन लिया गया है.
सम्राट चौधरी और सिन्हा ने इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद और आभार जताया.
दोनों नेताओं ने साफ तौर पर कहा कि जिस तरह डेढ़ वर्षों से बिहार जंगल राज की ओर बढ़ रहा था, उसे रोकना जरूरी था.
चौधरी ने कहा कि जदयू ने अपने नेता संजय झा को समर्थन का प्रस्ताव लेकर भेजा था और भाजपा ने उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. यहां से हमलोग सीएम आवास जायेंगे और समर्थन देंगे.
बिहार के सीएम पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा "बिहार के उपमुख्यमंत्री (तेजस्वी यादव) और लालू प्रसाद यादव ने इस बारे में संकेत दिया था और आज यह सच हो गया 'ऐसे देश में बहुत सारे लोग हैं, आया' राम गया राम'..."
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, "विधायक दल की बैठक में...सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से राज्य के लोगों के कल्याण के लिए BJP, जदयू और अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ बिहार में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया. सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है...
तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा- जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहां रखी है भाव तेरी, जिनका ख्याल तेरी भावों में, बस सत्ता का ख्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ. तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का.
नीतीश कुमार ने कहा "आज हमने इस्तीफा दे दिया है. ठीक नहीं चल रहा था. कैबिनेट भंग कर दिया है. बिहार में जो काम हो रहा था, उसमें अकेले श्रेय लेने की होड़ मची थी. चारो तरफ से राय आ रही थी, इसलिए हमने सबकी बात सुनकर इस्तीफा दे दिया है."
इंडिया ब्लॉक पर नीतीश ने बड़ा आरोप लगाया है. नीतीश कुमार ने कहा कि सभी दलों को एक साथ हमने लाया लेकिन वहां काम भी जो चल रहे थे बहुत धीमे था, उससे मन में दुख था.
बिहार के राज्यपाल ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया, नई सरकार बनने तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा: अधिकारी
राज्यपाल से मिलने राजभवन नीतीश कुमार पहुंच गए हैं. वे थोड़ी देर में इस्तीफा सौंप सकते हैं.
पटना में बिहार बीजेपी की बैठक खत्म
पटना में पार्टी नेताओं की बैठक में जेडीयू के सभी नेताओं ने सीएम और पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार को कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया.
पटना में बिहार राजभवन के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई है. सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू की बैठक चल रही है. इस बीच प्रदेश पार्टी कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक चल रही है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा...
पटना में सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू विधायकों और पार्टी के नेताओं की बैठक शुरू हो गई है. इधर, बिहार बीजेपी विधायकों और पार्टी के नेताओं की बैठक पटना स्थित पार्टी कार्यालय में चल रही है.
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा "विधायक दल की बैठक बुलाई गई है और हम उसके लिए यहां आए हैं. एजेंडा स्पष्ट नहीं है. हमें आने के लिए कहा गया है, इसलिए हम आए हैं..."
राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर उन्होंने कहा "केंद्रीय नेतृत्व इस पर नजर रखे हुए है. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा. हम केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों का पालन करेंगे..."
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ''बिहार के लोगों के लिए जल्द ही अच्छे दिन आएंगे. सूचनाएं आ रही हैं. RJD मुक्त बिहार होने वाला है."
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय मंत्री और सांसद नित्यानंद राय बैठक के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे.
जेडीयू सांसद लेशी सिंह ने कहा "बैठकें होती रहती हैं. आज की बैठक में हमारे नेता सीएम नीतीश कुमार पार्टी और राज्य के पक्ष में जो भी निर्णय लेंगे, हम उसके साथ खड़े रहेंगे"
RJD के साथ क्या परेशानी थी, इस सवाल पर उन्होंने कहा- अभी इसका जवाब नहीं दे सकते हैं.
बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जयसवाल यहां पार्टी नेताओं की बैठक के लिए पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे.
नीतीश कुमार को लेकर चल रही अटकलों पर उन्होंने कहा "...प्रदेश कार्यसमिति का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य अगले एक महीने की तैयारियों को व्यवस्थित करना है..."
बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा ''उनका (नीतीश कुमार) राजनीतिक अंत आ रहा है. वे बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं, बीजेपी उन्हें स्वीकार करेगी या नहीं, यह तय होगा. हम बस यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि चीजें कैसे सामने आती हैं.''
Bihar Political Crisis: RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने "वे (जेडी-यू) केवल बहाना ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, लोग इस पर विश्वास नहीं करेंगे. उन्हें खेल शुरू करने दीजिए लेकिन हम इसे खत्म करेंगे."
बीजेपी के बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी पार्टी विधायकों की बैठक के लिए पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे.
जेडीयू विधायक बैठक के लिए सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचने लगे. एक विधायक का कहना है, "मुझे नहीं पता कि बैठक किस बारे में है, अंदर जो भी चर्चा होगी हम आपको बताएंगे..."
बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच, RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, "लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मिलकर बिहार में महागठबंधन सरकार बनाई थी... अपने लक्षण के मुताबिक, BJP ने बिहार की राजनीति में रुचि लेना शुरू कर दिया था. राज्य में सत्ता के लिए और इसके लिए साजिश रचने लगे. जब (नीतीश कुमार का) इस्तीफा होगा, तो चीजें खुलकर सामने आ जाएंगी.''
जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा-"यह मेरी निजी राय है और मुझे लगता है कि बिहार के लोग भी जानते हैं कि उन्हें राज्य के विकास के लिए पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी की जरूरत है. 2005 में सीएम ने BJP के समर्थन से सरकार बनाई थी. उस दौरान नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी की जोड़ी ने बिहार के विकास के लिए बहुत काम किया था.''
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पटना स्थित बिहार बीजेपी कार्यालय पहुंचे. यहां पार्टी विधायकों की बैठक हो रही है.
जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा ''कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी को पदयात्रा निकालने का अधिकार है लेकिन उस पदयात्रा के नतीजा यह हुआ कि जब वे बंगाल गए, तो ममता बनर्जी को किनारे कर दिया गया और अब जब वह बिहार में प्रवेश करने वाले हैं , यहां राजनीतिक परिदृश्य बदल रहा है. इसलिए, राहुल गांधी को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि उनकी रणनीति कहां विफल हो रही है ताकि वह जहां भी जाते हैं, सहयोगी अलग होने लगते हैं."
बिहार में हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और नीतीश कुमार को लेकर चल रही अटकलों के बारे में पूछे जाने पर BJP विधायक मोतीलाल प्रसाद ने कहा...
बिहार बीजेपी के विधायक बैठक के लिए पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं. विधायक राम सिंह ने कहा..
नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर बीजेपी विधायक ने कहा कि इसपर केंद्रीय नेतृत्व बोलेगा और बीजेपी प्रवक्ता बताएंगे.
Bihar Politics Nitish Kumar Joins NDA: बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार बनी है. नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. इसके साथ ही 6 विधायक कैबिनेट मंत्री बने हैं.
इससे पहले बिहार में 17 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार गिर गई है. रविवार, 28 जनवरी को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. अपने इस्तीफे की वजह भी बताते हुए उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की जा रही थी. बिहार में जो काम हो रहा था उसमे अकेले श्रेय लेने की होड़ मची थी." इसके बाद NDA विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया.
लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का NDA में शामिल होना विपक्षी गठबंधन INDIA के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. उन्होंने कहा, "सभी दलों को एक साथ लाने का काम हमने किया था लेकिन वहां सबकुछ बहुत धीरे चल रहा था, जिससे मन दुखी था."
बिहार में एक बार फिर NDA सरकार का गठन
नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने डिप्टी सीएम
6 अन्य विधायकों ने ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ
17 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार गिरी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 Jan 2024,09:34 AM IST