मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar Politics: ''मैं हमेशा एनडीए के साथ था...'', शपथ ग्रहण के बाद बोले नीतीश कुमार

Bihar Politics: ''मैं हमेशा एनडीए के साथ था...'', शपथ ग्रहण के बाद बोले नीतीश कुमार

Bihar Politics Live: Updates: बिहार की राजनीति से जुड़े तमाम खबरों के लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Bihar Politics: नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ</p></div>
i

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

advertisement

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को लिखा- जनता मालिक और उनकी सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य

नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि "जनता की सेवा करना हम दोनों का मूल उद्देश्य है."

उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, "मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके द्वारा दी गई बधाई एवं शुभकामना के लिए अपनी ओर से और समस्त बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं तथा उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं."

बिहार में NDA सभी 40 लोकसभा सीटें जीतेगी- पशुपति पारस

बिहार में NDA सरकार पर केंद्रीय मंत्री और RLJP के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा, "बिहार में बहार आ गया है, अब बिहार में विकास होगा, केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर राज्य के विकास के लिए काम करेंगी. मैं नीतीश कुमार को बधाई देता हूं... NDA सभी 40 लोकसभा सीटें जीतेगी."

''मैं हमेशा एनडीए के साथ था...'', शपथ ग्रहण के बाद बोले नीतीश कुमार

शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ''मैं हमेशा एनडीए के साथ था, बीच में कुछ समय के लिए अलग हो गया था.''

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मेरे साथ आठ मंत्रियों ने शपथ ली है. बाकी लोग बाद में शपथ लेंगे।" उन्होंने कहा, "सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री होंगे."

विकास पर तेजस्वी यादव की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "हम बिहार के विकास और प्रगति के लिए काम करते हैं, हम यही करते रहेंगे, और कुछ नहीं. तेजस्वी कुछ नहीं कर रहे थे. अब मैं वहीं वापस आ गया हूं जहां पहले (एनडीए में) था और अब कहीं जाने का सवाल ही नहीं उठता."


"

नीतीश कुमार पर तेज प्रताप यादव ने साधा निशाना

सुशासन का फिर से बेहतर माहौल हम सब मिलकर खड़ा करेंगे- विजय सिन्हा

बिहार के नए उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, "प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, अध्यक्ष(जेपी नड्डा) ने मुझ पर विश्वास किया है मैं उस पर खरा उतरूंगा. सुशासन का फिर से बेहतर माहौल हम सब मिलकर खड़ा करेंगे. निश्चित रूप से प्रधानमंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि महिलाओं, युवाओं, किसानों का उत्थान किया जाएगा. हमने उनसे (तेजस्वी यादव) कई बार पूछा कि NDA की समय में जो संकल्प प्रारंभ हुआ था उससे हटकर आपका क्या विजन रहा?"

विजय सिन्हा की पत्नी सुशीला देवी ने कहा, "हमने उन्हें जनता की सेवा करते हुए देखा है और वे अब जनता के लिए ही उप मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने बहुत मेहनत की है, उन्हें मेहनत का ही फल मिला है."

बिहार में NDA सरकार बनने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बधाई दी. PM मोदी ने ट्वीट किया, ''बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.''

RJD के लोग पहले अपनी चिंता करें- उपेन्द्र कुशवाहा

तेजस्वी यादव के बयान पर RLJD प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, "जहां थे वहां निश्चित रूप से यही स्थिति हो गई थी लेकिन अब वे (नीतीश कुमार) आ गए हैं तो सब कुछ ठीक है. RJD के लोग पहले अपनी चिंता करें, जिस तरह से लोग उनसे परेशान थे वे चाहते थे कि यह सरकार जाए."

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद JDU के विजय कुमार चौधरी ने कहा, "...जब भी हमें कोई जिम्मेदारी मिलती है तो हम उसे पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करते हैं."

"INDIA गठबंधन तोड़ने की कोशिश पहले से हो रही थी, यह आज उजागर हो गया"- खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "INDIA गठबंधन तोड़ने की कोशिश पहले से हो रही थी, यह आज उजागर हो गया. इतनी जल्दी कोई फैसला नहीं लेता... पहले ही उन्होंने (नीतीश कुमार) फैसला ले लिया होगा, पहले ही बात की होगी तभी यह हुआ... उन्होंने हमें और लालू यादव को अंधेरे में रखा."

सीएम, दो डिप्टी सीएम के साथ ही 6 विधायकों ने ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ

बीजेपी की तरफ से दो डिप्टी सीएम समेत 3 मंत्री बनाए गए हैं. जेडीयू के खाते में मुख्यमंत्री और 3 मंत्री आए हैं. इन लोगों ने ली शपथ:

  • डॉ. प्रेम कुमार

  • विजय चौधरी

  • विजेंद्र यादव

  • श्रवण कुमार

  • HAM के संतोष कुमार सुमन

  • निर्दलीय विधायक सुमित सिंह

विजय कुमार सिन्हा ने ली डिप्टी सीएम के रूप में शपथ

विजय कुमार सिन्हा

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

सम्राट चौधरी ने ली डिप्टी सीएम के रूप में शपथ

सम्राट चौधरी

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ

नीतीश कुमार

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

पटना के राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जारी

थोड़ी देर में नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 9वीं बार शपथ लेंगे. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं.

सरकार गिरने के बाद तेजस्वी का पहला बयान, "खेला अभी बाकी है"

नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़कर NDA में शामिल होने पर तेजस्वी यादव का बयान आया है. उन्होंने कहा कि, "वह एक थके हुए सीएम हैं. खेल अभी शुरू हुआ है, खेल अभी बाकी है."

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मैं आपको लिखकर दे सकता हूं कि 2024 में जेडीयू पार्टी खत्म हो जाएगी. जनता हमारे साथ है."

"हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए? मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देना नामुमकिन है, हमने नौकरियां दीं और दिखाया कि ये मुमकिन है... 17 साल बीजेपी-जेडीयू की सरकार थी लेकिन जो काम 17 महीने में हुआ वह 17 साल में नहीं हो सका."

इसके साथ ही RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "INDIA गठबंधन मजबूत है. जो होता है अच्छे के लिए होता है."

"तेजस्वी भविष्य हैं, नीतीश अतीत हैं", सरकार गिरने के बाद बोले शिवानंद तिवारी

नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़ने और NDA में शामिल होने पर RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानन्द तिवारी ने कहा, "नीतीश जी द्वारा अचानक महागठबंधन छोड़कर पुनः बीजेपी के साथ सरकार बनाने की घोषणा से देश हतप्रभ है. लोग जानना चाहते हैं कि 2022 में आपने अचानक बीजेपी वाले गठबंधन को क्यों छोड़ दिया था और महागठबंधन में कैसे शामिल हो गए थे ! महा गठबंधन की ओर से किसी ने एक अणे मार्ग में जाकर इस गठबंधन में शामिल होने के लिए इनको न्योता देने गया था क्या?"

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "सबको स्मरण होगा कि 2020 के विधानसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत करते हुए तेजस्वी यादव ने घोषणा की थी कि हमारी सरकार बनेगी तो हम दस लाख युवाओं को नौकरी देंगे. यह राजद के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल है. उसके जवाब में नीतीश कुमार ने क्या कहा था ? ‘दस लाख नौकरियों के लिए पैसा कहां से लाओगे ? बाबूजी जिस कमाई के लिए अंदर वहां से लाओगे ! इसको कोई समझ नहीं है !'"

"वही नीतीश कुमार 8 अगस्त 2022 को अपने सभी विधायकों के साथ पैदल चल कर राबड़ी आवास पहुंचे थे. वहां उन्होंने 2017 में गठबंधन तोड़ कर बीजेपी में चले जाने के लिए हाथ जोड़कर राबड़ी जी से माफी मांगी थी. महागठबंधन के तमाम नेताओं के बीच अपने भाषण में उन्होंने वही सबकुछ कहा था जो आज कह रहे हैं. उस समय रोना रो रहे थे कि बीजेपी के लोग काम नहीं करने दे रहे थे. हमेशा टकराव की बात कर रहे थे."

तिवारी ने आगे कहा, "तेजस्वी भविष्य हैं, नीतीश अतीत हैं पंद्रह अगस्त के अपने भाषण के जरिए नीतीश जी ने स्वयं इस पर मुहर लगाई."

केसी त्यागी एक अच्छे पटकथा लेखक हैं: कांग्रेस

केसी त्यागी द्वारा इंडिया ब्लॉक में दरार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "केसी त्यागी मेरे बड़े भाई हैं. उन्हें बताएं कि नीतीश कुमार ने एक बार फिर पाला बदल लिया है और देखें कि वह कैसे नए संवाद लेकर आते हैं. एक अच्छे पटकथा लेखक हैं और अच्छे संवाद लिखते हैं."

विश्लेषण | नीतीश कुमार फिर से एनडीए में शामिल: 4 बड़े कारण, इससे इंडिया ब्लॉक को नुकसान होगा

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख का इंडिया ब्लॉक छोड़कर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने का फैसला विपक्षी गठबंधन के लिए एक बड़ा झटका है.

इंडिया ब्लॉक के अध्यक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्हें "उम्मीद थी कि नीतीश पाला बदल लेंगे" और उनके फैसले से उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ है.

हालांकि, इंडिया ब्लॉक की संभावनाओं पर इस बदलाव के प्रभाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

चार बुनियादी कारण हैं कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले नीतीश कुमार का बाहर जाना भारतीय गुट के लिए एक बड़ा झटका है.

  • बिहार INDIA के अंकगणित का केंद्र था

  • नीतीश इंडिया ब्लॉक की जाति जनगणना योजना का चेहरा थे

  • नीतीश ने इंडिया ब्लॉक की शुरुआत की

  • यह पीएम मोदी की अजेयता की धारणा को बढ़ाएगा

बीजेपी अपने जीवनकाल में इतनी कमजोर कभी नहीं थी, जितनी आज हो गयी- अखिलेश यादव

बिहार में नीतीश कुमार के बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा, "BJP अपने जीवनकाल में इतनी कमजोर कभी नहीं थी, जितनी आज हो गयी."

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "आज विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना है. जनता इसका करारा जवाब देगी. कोई आप पर विश्वास न करे, एक व्यक्ति के रूप में किसीकी इससे बड़ी हार और कुछ नहीं हो सकती."

बिहार बीजेपी विधायक दल के उपनेता विजय सिन्हा ने कहा, "शपथ ग्रहण समारोह शाम 5 बजे होगा. वहां सभी विधायक मौजूद रहेंगे."

नीतीश कुमार के साथ 2 डिप्टी CM और 6 कैबिनेट मंत्री लेंगे शपथ

नीतीश कुमार के साथ 2 उपमुख्यमंत्री और 6 कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे.

ये विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ

  • सम्राट चौधरी

  • विजय कुमार सिन्हा

  • डॉ. प्रेम कुमार

  • विजय चौधरी

  • विजेंद्र यादव

  • श्रवण कुमार

  • HAM के संतोष कुमार सुमन

  • निर्दलीय विधायक सुमित सिंह का नाम शामिल है.

नीतीश-BJP पल्टूराम-प्रशांत किशोर

नीतीश कुमार की बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA में वापसी पर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा...

"अगर आप पिछले एक साल में मेरी टिप्पणियों को देखें, तो आपको पता चलेगा कि मैं एकमात्र व्यक्ति था जिसने कैमरे पर कहा था कि नीतीश कुमार कभी भी अपना पाला बदल सकते हैं. लोग पहले से ही जानते हैं कि नीतीश कुमार 'पलटूराम' हैं और 'पलटूराम के सरदार' हैं. हालांकि, आज की घटना से पता चला है कि बिहार के सभी बीजेपी राजनेता भी 'पलटूराम' हैं''

नीतीश कुमार की अंतरात्मा ने बहुत पहले ही साथ छोड़ा- खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "जिस किसी को जाना होता है, उसे कुछ न कुछ कहना ही पड़ता है. ऐसा कदम उठाने के बाद अपने विवेक के साथ रहना आसान नहीं है. अगर आप हैं 9वीं बार ऐसा करते हुए शायद अंतरात्मा ने बहुत पहले ही आपका साथ छोड़ दिया है. जो चाहे कुछ भी कह सकते हैं...नीतीश कुमार इतिहास में अपना नाम अच्छे से दर्ज करा सकते थे लेकिन सोचिए उन्होंने खुद को किस स्थिति में पहुंचा दिया है. हर घर में उपहास का विषय बनता जा रहा है. अब, यह उनकी इच्छा है कि वह उपहास का पात्र बनना चाहते हैं."

नीतीश कुमार का स्वागत: प्रिंस राज

जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद से इस्तीफा देने पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने कहा 'हम नीतीश कुमार का स्वागत करते हैं, साथ ही बिहार की जनता को बधाई देते हैं...महागठबंधन के तहत बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई थी. सरकार और 'जंगल राज 2.0' देखने को मिल सकता है... बिहार में जो स्थिति बदली है, वह गलत संचार और गलतफहमी के कारण है... देर आए दुरुस्त आए, चीजें सुलझ गई हैं...''

शपथ में सभी विधायक रहें मौजूद- विजय सिन्हा

बिहार बीजेपी विधायक दल के उपनेता विजय सिन्हा ने कहा "शपथ समारोह शाम 5 बजे होगा. सभी विधायक वहां मौजूद रहेंगे. मैं सभी को धन्यवाद देता हूं."

हम नई सरकार बनाने जा रहे हैं-जेडीयू MLC

जेडीयू MLC नीरज कुमार ने कहा "HAM बीजेपी और हम के साथ मिलकर नई सरकार बनाने जा रहे हैं, जो लोग दावा कर रहे थे कि इस बार यह आसान नहीं होगा, उनके लिए हमने 128 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे."

पलटिस कुमार को “गिरगिट रत्न“ से करना चाहिए सम्मानित: तेजप्रताप यादव

तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर ट्वीट कर नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने लिखा-“गिरगिट” तो बस यूं ही बदनाम है..! रंग बदलने की रफ्तार से तो पलटिस कुमार को भी “गिरगिट रत्न“ से सम्मानित करना चाहिए."

नीतीश से नीतगत विरोध रहेगा- चिराग पासवान

एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा "मैं शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए वहां (पटना) जा रहा हूं. हमें खुशी है कि बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनेगी. मैंने पहले भी कहा है कि मैं नीतीश कुमार से उनकी नीतियों पर असहमत हूं और यह जारी रहेगा, अपनी नीतियों पर काम करना जारी रखें,''

"मैंने हमेशा माना है कि उनकी नीतियों ने बिहार का विकास नहीं किया है. ऐसे में एनडीए की नई सरकार जो बन रही है, उसमें बीजेपी और लोकजनशक्ति (रामविलास) पार्टी का विजन को जोड़ा जाता है और सही मायनों में हम लोग बिहार को उस विकास की राह पर लेकर चलते हैं जिससे बिहार अब तक अछूता रहा है तो यकीनन ये हम लोगों के लिए एक सफल निर्णय होगा."

बिहार में NDA सरकार, शाम 5 बजे होगा शपथ ग्रहण

बिहार के राज्यपाल ने एनडीए के सरकार बनाने के दावे को स्वीकार कर लिया है और आज शाम 5 बजे शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है.

JDU-BJP-HAM और एक निर्दलीय विधायक के साथ नीतीश कुमार ने पेश किया सरकार का दावा

कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू, BJP, हम के नेता और एक निर्दलीय विधायक ने राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया.

नीतीश कुमार ने BJP के साथ सरकार बनाने का दावा किया पेश

नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को बीजेपी का समर्थन पत्र सौंप दिया है. नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार बनाने का दावा किया है. राज्यपाल ने पत्र स्वीकार कर लिया.

राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार, NDA के साथ सरकार बनाने का पेश कर सकते हैं दावा

कांग्रेस INDIA ब्लॉक का नेतृत्व छीनना चाहती थी- केसी त्यागी

JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "...हमें अफसोस है कि हमने कांग्रेस पार्टी को देश की राजनीति में स्वीकार्यता दिलाई, यह पार्टी राजनीति में अछूत हो चुकी थी... TMC, AAP, समाजवादी पार्टी आदि सभी पार्टियों ने गैर बीजेपी, गैर कांग्रेस मोर्चे की कोशिश की थी... यह सिर्फ नीतीश कुमार थे, जिनकी वजह से INDIA ब्लॉक बना और कांग्रेस को फिर से राजनीति में पुनः स्थापित करने और सम्मान दिलाने का काम हमने किया..."

कांग्रेस INDIA ब्लॉक का नेतृत्व छीनना चाहती थी. 19 दिसंबर को हुई बैठक में एक साजिश के तहत इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व पाने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम (पीएम चेहरे के रूप में) प्रस्तावित किया गया, इससे पहले मुंबई में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बिना किसी पीएम चेहरा, भारत गठबंधन चलेगा...एक साजिश के तहत ममता बनर्जी से खड़गे का नाम पीएम चेहरे के तौर पर प्रस्तावित करवाया गया...बाकी सभी पार्टियों ने कांग्रेस के खिलाफ लड़कर अपनी अलग पहचान बनाई है...कांग्रेस सीट बंटवारे को लेकर खींचतान करती रही, हम कहते रहे कि सीटों का बंटवारा तुरंत होना चाहिए... INIDA ब्लॉक के पास बीजेपी के खिलाफ लड़ने की योजना नहीं है''

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे बिहार के उपमुख्यमंत्री: BJP प्रवक्ता

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता सुमित शशांक ने कहा "...सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बिहार के उपमुख्यमंत्री होंगे"

अगले कुछ घंटों में सरकार का गठन- सुशील कुमार मोदी

BJP सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, "नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने का जो निर्णय लिया, उसका हम स्वागत करते हैं. मुझे मालूम था कि RJD-JDU का अस्वाभाविक गठबंधन है...BJP और JDU मिलकर बिहार में सरकार बनाएगी...अगले कुछ घंटों में नई सरकार का गठन हो जाएगा..."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डिप्टी सीएम पद के लिए चेहरा हो सकते हैं सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा

बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा "सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को क्रमशः विधायक दल के नेता और उपनेता के रूप में चुना गया है. निश्चित रूप से, वे डिप्टी सीएम पद के लिए हमारा चेहरा होंगे"

HAM ने की बैठक

बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने पटना में बैठक की. नीतीश कुमार ने आज राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

बिहार BJP विधायक दल के नेता बने सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा चुने गए उप नेता

बिहार बीजेपी विधायक दल की रविवार को हुई बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे विजय कुमार सिन्हा को उप नेता चुन लिया गया.

बैठक में उपस्थित प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने बैठक के बाद इसकी घोषणा की.

तावड़े ने कहा कि भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को उप नेता के रूप में चुन लिया गया है.

सम्राट चौधरी और सिन्हा ने इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद और आभार जताया.

दोनों नेताओं ने साफ तौर पर कहा कि जिस तरह डेढ़ वर्षों से बिहार जंगल राज की ओर बढ़ रहा था, उसे रोकना जरूरी था.

चौधरी ने कहा कि जदयू ने अपने नेता संजय झा को समर्थन का प्रस्ताव लेकर भेजा था और भाजपा ने उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. यहां से हमलोग सीएम आवास जायेंगे और समर्थन देंगे.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दोपहर दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे. वह देर रात दिल्ली लौट आएंगे.

'ऐसे देश में बहुत सारे 'आया राम गया राम'- खड़गे

बिहार के सीएम पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा "बिहार के उपमुख्यमंत्री (तेजस्वी यादव) और लालू प्रसाद यादव ने इस बारे में संकेत दिया था और आज यह सच हो गया 'ऐसे देश में बहुत सारे लोग हैं, आया' राम गया राम'..."

BJP-JDU और अन्य सहयोगियों के साथ बिहार में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, "विधायक दल की बैठक में...सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से राज्य के लोगों के कल्याण के लिए BJP, जदयू और अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ बिहार में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया. सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है...

तेजप्रताप यादव का नीतीश पर निशाना, बोले-तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का

तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा- जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहां रखी है भाव तेरी, जिनका ख्याल तेरी भावों में, बस सत्ता का ख्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ. तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का.

नीतीश कुमार ने इस्तीफे के बाद क्या बोला?

"आज, मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार को भंग करने के लिए भी कहा है"

नीतीश का RJD पर आरोप

नीतीश कुमार ने कहा "आज हमने इस्तीफा दे दिया है. ठीक नहीं चल रहा था. कैबिनेट भंग कर दिया है. बिहार में जो काम हो रहा था, उसमें अकेले श्रेय लेने की होड़ मची थी. चारो तरफ से राय आ रही थी, इसलिए हमने सबकी बात सुनकर इस्तीफा दे दिया है."

इंडिया ब्लॉक पर नीतीश ने बड़ा आरोप लगाया है. नीतीश कुमार ने कहा कि सभी दलों को एक साथ हमने लाया लेकिन वहां काम भी जो चल रहे थे बहुत धीमे था, उससे मन में दुख था.

कार्यवाहक सीएम बने रहेंगे नीतीश

बिहार के राज्यपाल ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया, नई सरकार बनने तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा: अधिकारी

नीतीश ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, बिहार में महागठबंधन की सरकार गिरी

बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की; कहा-हमने राज्य में महागठबंधन से नाता तोड़ने का फैसला किया है.

राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार

राज्यपाल से मिलने राजभवन नीतीश कुमार पहुंच गए हैं. वे थोड़ी देर में इस्तीफा सौंप सकते हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पटना स्थित अपने आवास से निकले.

बिहार के पटना स्थित राजभवन में गुलदस्ते लाए जा रहे हैं.

पटना में बिहार बीजेपी की बैठक खत्म

पटना में बिहार बीजेपी की बैठक खत्म

नीतीश के हर कदम के साथ JDU विधायक- बैठक में फैसला

पटना में पार्टी नेताओं की बैठक में जेडीयू के सभी नेताओं ने सीएम और पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार को कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया.

बिहार राजभवन की सुरक्षा बढ़ी 

पटना में बिहार राजभवन के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई है. सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू की बैठक चल रही है. इस बीच प्रदेश पार्टी कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक चल रही है.

बिहार राजभवन के बाहर सुरक्षाकर्मी

(फोटो: क्विंट हिंदी)

परिस्थितियां गंभीरता से देख रही BJP- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा...

जब राजनीतिक गतिविधि उथल-पुथल होती है तो स्वाभाविक है कि इसका प्रभाव-दुष्प्रभाव राजनीतिक दलों पर होता है. बिहार में बीजेपी एक सशक्त राजनीतिक दल है...विधायकों के साथ कल भी बैठक हुई थी और आज भी हम बैठक करेंगे. बैठक का सिलसिला जारी रहेगा...बीजेपी गंभीरता से इसे देख रही है और परिस्थितियां स्पष्ट सामने आने पर पार्टी का नेतृत्व इस पर निर्णय लेगा..."

नीतीश कुमार के आवास पर JDU की बैठक शुरू

पटना में सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू विधायकों और पार्टी के नेताओं की बैठक शुरू हो गई है. इधर, बिहार बीजेपी विधायकों और पार्टी के नेताओं की बैठक पटना स्थित पार्टी कार्यालय में चल रही है.

बैठक का एजेंडा स्पष्ट नहीं है- BJP नेता तारकिशोर प्रसाद

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा "विधायक दल की बैठक बुलाई गई है और हम उसके लिए यहां आए हैं. एजेंडा स्पष्ट नहीं है. हमें आने के लिए कहा गया है, इसलिए हम आए हैं..."

राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर उन्होंने कहा "केंद्रीय नेतृत्व इस पर नजर रखे हुए है. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा. हम केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों का पालन करेंगे..."

RJD मुक्त बिहार होने वाला है: शाहनवाज हुसैन

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ''बिहार के लोगों के लिए जल्द ही अच्छे दिन आएंगे. सूचनाएं आ रही हैं. RJD मुक्त बिहार होने वाला है."

रविशंकर प्रसाद-सांसद नित्यानंद राय बैठक के लिए पहुंचे

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय मंत्री और सांसद नित्यानंद राय बैठक के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे.

JDU विधायक दल की बैठक पर क्या बोलीं लेशी सिंह

जेडीयू सांसद लेशी सिंह ने कहा "बैठकें होती रहती हैं. आज की बैठक में हमारे नेता सीएम नीतीश कुमार पार्टी और राज्य के पक्ष में जो भी निर्णय लेंगे, हम उसके साथ खड़े रहेंगे"

RJD के साथ क्या परेशानी थी, इस सवाल पर उन्होंने कहा- अभी इसका जवाब नहीं दे सकते हैं.

संजय जयसवाल बैठक के लिए पहुंचे

बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जयसवाल यहां पार्टी नेताओं की बैठक के लिए पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे.

नीतीश कुमार को लेकर चल रही अटकलों पर उन्होंने कहा "...प्रदेश कार्यसमिति का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य अगले एक महीने की तैयारियों को व्यवस्थित करना है..."

नीतीश कुमार का राजनीतिक अंत आ रहा है- दिलीप घोष

बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा ''उनका (नीतीश कुमार) राजनीतिक अंत आ रहा है. वे बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं, बीजेपी उन्हें स्वीकार करेगी या नहीं, यह तय होगा. हम बस यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि चीजें कैसे सामने आती हैं.''

खेल हम खत्म करेंगे- RJD नेता मृत्युंजय तिवारी

Bihar Political Crisis: RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने "वे (जेडी-यू) केवल बहाना ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, लोग इस पर विश्वास नहीं करेंगे. उन्हें खेल शुरू करने दीजिए लेकिन हम इसे खत्म करेंगे."

सम्राट चौधरी भी BJP ऑफिस पहुंचे

बीजेपी के बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी पार्टी विधायकों की बैठक के लिए पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे.

नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचने लगे JDU नेता

जेडीयू विधायक बैठक के लिए सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचने लगे. एक विधायक का कहना है, "मुझे नहीं पता कि बैठक किस बारे में है, अंदर जो भी चर्चा होगी हम आपको बताएंगे..."

BJP सत्ता के लिए साजिश रचने लगी है: RJD प्रवक्ता

बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच, RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, "लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मिलकर बिहार में महागठबंधन सरकार बनाई थी... अपने लक्षण के मुताबिक, BJP ने बिहार की राजनीति में रुचि लेना शुरू कर दिया था. राज्य में सत्ता के लिए और इसके लिए साजिश रचने लगे. जब (नीतीश कुमार का) इस्तीफा होगा, तो चीजें खुलकर सामने आ जाएंगी.''

बिहार में पीएम मोदी- CM नीतीश की जोड़ी की जरूरत-JDU MP

जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा-"यह मेरी निजी राय है और मुझे लगता है कि बिहार के लोग भी जानते हैं कि उन्हें राज्य के विकास के लिए पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी की जरूरत है. 2005 में सीएम ने BJP के समर्थन से सरकार बनाई थी. उस दौरान नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी की जोड़ी ने बिहार के विकास के लिए बहुत काम किया था.''

BJP Meeting in Patna: विनोद तावड़े बीजेपी ऑफिस पहुंचे

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पटना स्थित बिहार बीजेपी कार्यालय पहुंचे. यहां पार्टी विधायकों की बैठक हो रही है.

बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम बदल रहा है- JDU MLC

जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा ''कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी को पदयात्रा निकालने का अधिकार है लेकिन उस पदयात्रा के नतीजा यह हुआ कि जब वे बंगाल गए, तो ममता बनर्जी को किनारे कर दिया गया और अब जब वह बिहार में प्रवेश करने वाले हैं , यहां राजनीतिक परिदृश्य बदल रहा है. इसलिए, राहुल गांधी को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि उनकी रणनीति कहां विफल हो रही है ताकि वह जहां भी जाते हैं, सहयोगी अलग होने लगते हैं."

राजनीति में कुछ भी संभव-BJP विधायक

बिहार में हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और नीतीश कुमार को लेकर चल रही अटकलों के बारे में पूछे जाने पर BJP विधायक मोतीलाल प्रसाद ने कहा...

"मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है. सुबह 9 बजे हमारी बैठक है और मैं उसके लिए आया हूं... राजनीति में कुछ भी संभव है लेकिन हमारे सामने ऐसा कोई निर्णय नहीं आया है. इसलिए मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा..."

जेपी नड्डा आ रहे हैं-बीजेपी विधायक

बिहार बीजेपी के विधायक बैठक के लिए पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं. विधायक राम सिंह ने कहा..

"लोकसभा चुनाव को लेकर बैठकें चल रही हैं. ऊपर से जो फैसला आएगा उसे लागू किया जाएगा. जेपी नड्डा यहां आ रहे हैं...हम सभी 40 सीटें जीतेंगे..."

नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर बीजेपी विधायक ने कहा कि इसपर केंद्रीय नेतृत्व बोलेगा और बीजेपी प्रवक्ता बताएंगे.

Bihar Politics Nitish Kumar Joins NDA: बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार बनी है. नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. इसके साथ ही 6 विधायक कैबिनेट मंत्री बने हैं.

इससे पहले बिहार में 17 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार गिर गई है. रविवार, 28 जनवरी को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. अपने इस्तीफे की वजह भी बताते हुए उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की जा रही थी. बिहार में जो काम हो रहा था उसमे अकेले श्रेय लेने की होड़ मची थी." इसके बाद NDA विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया.

लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का NDA में शामिल होना विपक्षी गठबंधन INDIA के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. उन्होंने कहा, "सभी दलों को एक साथ लाने का काम हमने किया था लेकिन वहां सबकुछ बहुत धीरे चल रहा था, जिससे मन दुखी था."

  • बिहार में एक बार फिर NDA सरकार का गठन

  • नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

  • सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने डिप्टी सीएम

  • 6 अन्य विधायकों ने ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ

  • 17 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार गिरी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 28 Jan 2024,09:34 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT