advertisement
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
प्रियंका गांधी को आगरा के सफाई कर्मचारी के पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति दी गई. बतौर प्रियंका गांधी चार लोगो को परिवार से मिलने की अनुमति दी गयी है और वह उनसे मिलने आगरा जा रही है. आगरा में पुलिस कस्टडी में एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई थी
मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान ने अपनी जमानत खारिज होने पर विशेष एनडीपीएस कोर्ट के आदेश के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में आ रहे सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए नेगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य होगा.
प्रियंका गांधी पुलिस हिरासत में कथित प्रताड़ना से मारे गए सफाई कर्मचारी अरुण कुमार के परिवार से मिलने के लिए आगरा जा रही हैं.
इससे पहले प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया था, "आगरा पुलिस कस्टडी में अरुण वाल्मीकि की मौत की घटना निंदनी है. भगवान वाल्मीकि जयंती के दिन यूपी सरकार ने उनके संदेशों के खिलाफ काम किया है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 280 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्माण किये जाने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज, कुशीनगर की आधारशिला रखी और 180 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 12 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.
सुप्रीम कोर्ट में लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर सुनवाई चल रही है. इस हादसे में 4 किसान समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. कोर्ट ने इस मामले में यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी. यूपी सरकार की तरफ से पेश हो रहे सीनियर वकील हरीश साल्वे ने कहा कि इस मामले में रिपोर्ट फाइल कर दी गई है.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां के द्रगाड इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 20 अक्टूबर को कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर आतंकी फंडिंग मामले और हालिया नागरिकों की हत्याओं के सिलसिले में छापेमारी की. पुलिस सूत्रों ने कहा कि स्थानीय पुलिस और CRPF की सहायता से NIA ने कश्मीर में स्थानीय और गैर-स्थानीय नागरिकों की हालिया हत्याओं के बाद संदिग्धों पर अपनी कार्रवाई के तहत उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में छापे मारे.
उत्तराखंड पुलिस ने जानकारी दी है कि यमुनोत्री-गंगोत्री, केदारनाथ धाम यात्रा फिर से शुरू हो गई है. हालांकि, जोशीमठ के पास बद्रीनाथ हाईवे बंद होने के कारण बद्रीनाथ यात्रा फिलहाल शुरू नहीं हो सकी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे.
सीवीसी और सीबीआई के संयुक्त सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज हम गुड गवर्नेंस- प्रो पीपल, प्रोएक्टिव गवर्नेंस को सशक्त करने में जुटे हैं. पहले जिस तरह सरकारें और व्यवस्थाएं चलीं उनमें प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों इच्छाशक्ति की कमी थी. आज भ्रष्टाचार पर प्रहार की राजनीतिक इच्छाशक्ति है और प्रशासनिक स्तर पर निरंतर सुधार भी किया जा रहा है."
गृह मंत्री अमित शाह आज शाम उत्तराखंड जाएंगे. गृह मंत्री समीक्षा बैठक करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे. वो 21 अक्टूबर को उत्तराखंड में हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे.
आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 0.35 रुपए (106.19 रुपए प्रति लीटर) और डीजल की कीमतों में 0.35 रुपए (94.92 रुपए प्रति लीटर) की वृद्धि हुई. मुंबई में आज पेट्रोल की कीमतों में 0.34 रुपए (112.11 रुपए/लीटर) और डीजल की कीमतों में 0.37 रुपए (102.89 रुपए/लीटर) की वृद्धि हुई.
पिछले 24 घंटे में मिजोरम में कोरोना से एक मौत हुई. COVID19 के कुल मामले: 1,14,466 सक्रिय मामले, 10,768 कुल डिस्चार्ज: 1,03,305 कुल मौतें: 393.