advertisement
बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. बिहार में 12वीं की परीक्षाएं 6 से 16 फरवरी 2019 तक चलेंगी. वहीं 10वीं की परीक्षाएं 21 से 28 फरवरी के बीच आयोजित होंगी. BSEB के मुताबिक दोनों ही परीक्षाओं को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. जिसमें पहली शिफ्ट की परीक्षाएं सुबह 9.30 से लेकर 12.45 तक और दूसरी शिफ्ट की 1.45 से लेकर 5 बजे के बीच होंगी.
BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि डेटशीट देखने के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर पूरा एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं.
बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि 2019 में होने वाली परीक्षाओं में प्रैक्टिकल परीक्षा होम सेंटर पर ही आयोजित होगी. प्रैक्टिकल की डेट भी सभी सेंटरों को भेज दी गई है. इंटरमीडिएट के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 से 25 जनवरी के बीच होगी, वहीं 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 22 से 25 जनवरी तक करवाई जाएंगी.
बोर्ड के अनुसार इस बार इंटर की परीक्षा देने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. 2018 में 12 लाख 7 हजार 975 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, वहीं 2019 में 13 लाख 492 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)