advertisement
इस्लामाबाद, आठ फरवरी (भाषा) पाकिस्तान ने भारतीय बलों की ओर से कथित संघर्षविराम उल्लंघन में अपने एक नागरिक के मारे जाने पर भारत के राजनयिक प्रभारी गौरव अहलूवालिया को तलब किया और घटना पर ‘‘कड़ा विरोध’’ दर्ज कराया।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि संघर्षविराम उल्लंघन की घटना आठ फरवरी को चिरिकोट सेक्टर में हुई।
इसने कहा कि अहलूवालिया को महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) जाहिद हफीज चौधरी ने तलब किया और विरोध दर्ज कराया।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)