Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चालू सीजन में पिछले साल से 26 फीसदी घटा चीनी उत्पादन

चालू सीजन में पिछले साल से 26 फीसदी घटा चीनी उत्पादन

चालू सीजन में पिछले साल से 26 फीसदी घटा चीनी उत्पादन

IANS
न्यूज
Published:
चालू सीजन में पिछले साल से 26 फीसदी घटा चीनी उत्पादन
i
चालू सीजन में पिछले साल से 26 फीसदी घटा चीनी उत्पादन
null

advertisement

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)| चालू गन्ना पेराई सीजन 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) में 15 जनवरी तक देश में तकरीबन 109 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ जोकि पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 26 फीसदी कम है। उद्योग संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) द्वारा शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, चालू सीजन के शुरुआती साढ़े तीन महीने में देश की चीनी मिलों ने 108.85 लाख टन चीनी का उत्पादन किया जबकि पिछले साल इसी अवधि में चीनी का उत्पादन 147.40 लाख टन हुआ था। इस प्रकार पिछले साल के मुकाबले चीनी का उत्पादन 38.55 लाख टन यानी 26.15 फीसदी घट गया है।

इस्मा ने बताया कि 15 जनवरी तक देशभर में 440 चीनी मिलें चालू थीं जबकि पिछले सीजन में 15 जनवरी 2019 तक देशभर में 511 चीनी मिलें चालू थीं।

हालांकि देश के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले साल के मुकाबले इस साल चीनी का उत्पादन बढ़ा है। उत्तर प्रदेश की 119 मिलों में इस साल 15 जनवरी तक 43.78 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान प्रदेश की 117 मिलों ने 41.93 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था।

वहीं, दूसरे सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य महाराष्ट्र की 139 मिलों ने इस साल 15 जनवरी तक 25.51 लाख टन चीनी का उत्पादन किया जबकि पिछले साल इसी अवधि में प्रदेश की 189 मिलों में चीनी का उत्पादन 57.25 लाख टन हुआ था।

कर्नाटक में भी चीनी का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले घटा है। प्रदेश की 63 मिलों ने इस साल 15 जनवरी तक 21.90 लाख टन चीनी का उत्पादन किया जबकि पिछले साल प्रदेश में 65 मिलें चालू थीं जिनमें चीनी का उत्पादन इस अवधि के दौरान 26.76 लाख टन हुआ था।

इस्मा के आंकड़ों के अनुसार, चालू गन्ना पेराई सत्र में गुजरात में चीनी का उत्पादन 3.72 लाख टन, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में 1.85 लाख टन, तमिलनाडु में 1.50 लाख टन, बिहार में 3.30 लाख टन, उत्तराखंड में 1.52 लाख टन और मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में 1.63 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT