Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जाति आधारित सवाल रखने वाले व्यक्ति को DSSSB पैनल से हटाया गया

जाति आधारित सवाल रखने वाले व्यक्ति को DSSSB पैनल से हटाया गया

न्यायाधीश मल्होत्रा एक शिकायत पर सुनवाई कर रहे हैं

भाषा
न्यूज
Updated:
जाति आधारित सवाल रखने वाले व्यक्ति को DSSSB पैनल से हटाया गया
i
जाति आधारित सवाल रखने वाले व्यक्ति को DSSSB पैनल से हटाया गया
(प्रतीकात्मक फोटो- i stock)

advertisement

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) पुलिस ने दिल्ली की एक अदालत से कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती से जुड़ी दिल्ली अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड (डीएसएसएसी) की परीक्षा में जाति आधारित प्रश्न रखने वाले व्यक्ति को प्रश्न पत्र तैयार करने वालों के पैनल से हटा दिया गया है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ए के मल्होत्रा के सामने पुलिस ने यह बात कही। न्यायाधीश मल्होत्रा एक शिकायत पर सुनवाई कर रहे हैं जिसमें डीएसएसएसबी के अध्यक्ष और परीक्षा समिति के दोषी अधिकारियों पर अनुसूचित जाति/जनजाति (उत्पीड़न रोकथाम) अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की गयी थी।

पुलिस ने अपनी यथास्थिति रिपोर्ट में कहा कि जांच के दौरान यह सामने आया कि बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस दिया है जिसमें कहा गया है कि उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के दौरान इस प्रश्न का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

पुलिस ने कहा, ‘‘ उसने (बोर्ड) ने समाज के एक तबके की भावनाएं आहत करने को लेकर खेद भी प्रकट किया है। इसके अलावा, डीएसएसएसबी ने उस व्यक्ति को प्रश्नपत्र तैयार करने वालों के अपने पैनल से हटा दिया है।’’

पुलिस ने कहा, ‘‘ जांच के दौरान यह खुलासा हुआ है कि प्रश्न पत्र तैयार करने की प्रक्रिया बहुत ही गोपनीय थी जिससे प्रश्नपत्र की सामग्री डीएसएसएसबी अधिकारियों के साथ साझा नहीं की गयी। प्रश्नपत्र की सामग्री का खुलासा पहली बार उम्मीदवारों के सामने ही हुआ।’’

हालांकि पुलिस ने यह भी कहा कि बोर्ड ने जाति आधारित प्रश्न रखने वाले व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की।

अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 28 अप्रैल तय की है।

वकील सतयप्रकाश गौतम ने अक्टूबर, 2018 में शिकायत की थी कि डीएसएसएसबी द्वारा 14 अक्टूबर, 2018 को आयोजित की गयी परीक्षा में जाति आधारित प्रश्न पूछा गया था।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Mar 2019,09:31 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT