Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Canada: स्थायी भारतीय निवासी अब कनाडा की सेना में हो सकते हैं शामिल

Canada: स्थायी भारतीय निवासी अब कनाडा की सेना में हो सकते हैं शामिल

खबरों के मुताबिक, कनाडाई सेना में हजारों पद रिक्त हैं. उन पदों को भरने की कवायद की जा रही है.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>स्थायी भारतीय निवासी अब कनाडा की सेना में हो सकते हैं शामिल</p></div>
i

स्थायी भारतीय निवासी अब कनाडा की सेना में हो सकते हैं शामिल

(फोटो: IANS)

advertisement

कनाडा में रह रहे स्थायी भारतीय निवासी अब वहां की सेना में शामिल हो सकते हैं। यह घोषणा कनाडाई सशस्त्र बल (सीएएफ) ने की है।

खबरों के मुताबिक कनाडाई सेना में हजारों पद रिक्त हैं। उन पदों को भरने की कवायद की जा रही है।

गौरतलब है कि 2021 तक कनाडा में आठ मिलियन से अधिक अप्रवासी थे यानी कुल कनाडाई आबादी का लगभग 21.5 प्रतिशत।

पिछले साल लगभग 1 लाख भारतीय कनाडा के स्थायी निवासी बन गए। देश ने रिकॉर्ड 405,000 नए अप्रवासियों को शरण दिया।

कनाडा में 2022 और 2024 के बीच एक लाख से अधिक नए आप्रवासियों के स्थायी निवासी बनने की संभावना है।

एक गैर-लाभकारी संस्था रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट ऑफ नोवा स्कोटिया के अनुसार, स्थायी निवासी पहले केवल कुशल सैन्य विदेशी आवेदक (एसएमएफए) प्रवेश कार्यक्रम के तहत पात्र थे।

सीआईसी न्यूज ने बताया कि राष्ट्रीय रक्षा विभाग (डीएनडी) नीति में बदलाव के संबंध में आने वाले दिनों में एक औपचारिक घोषणा कर सकता है।

मार्च में कनाडा की रक्षा मंत्री अनीता आनंद ने कहा था कि रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के कारण बदलते वैश्विक भू-राजनीतिक परि²श्य के बीच सीएएफ को बढ़ने की जरूरत है।

सितंबर में सीएएफ ने सेना में हजारों खाली पदों को भरने के लिए की बात कही।

टोरंटो स्टार ने बताया कि कनाडा में लगभग 12,000 स्थाई सैनिक हैं।

हाल ही में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने घोषणा की थी कि वे अपनी पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बदल रहे हैं ताकि 10 वर्षों से कनाडा में रह रहे विदेशी भी आवेदन कर सकें।

--आईएएनएस

पीटी/

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT