Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Capitol Hill Riots: पूर्व US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगा तख्तापलट की कोशिश का आरोप

Capitol Hill Riots: पूर्व US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगा तख्तापलट की कोशिश का आरोप

चयन समिति के अध्यक्ष डेमोक्रेट बेनी थॉम्पसन ने बताया, 6 जनवरी को तख्तापलट की कोशिश की गई थी.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>(फोटो: IANS)</p></div>
i
null

(फोटो: IANS)

advertisement

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर 6 जनवरी 2021 में कैपिटल हिल दंगों को अंजाम देने और तख्तापलट का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार की रात पैनल के दो सदस्यों ने अपनी साल भर की जांच के निष्कर्षों को प्रस्तुत करते हुए यह टिप्पणी की थी। इसमें घटना का दस्तावेजीकरण करने वाली पहले की अनदेखी सामग्री भी शामिल थी।

पैनल, जिसमें सात हाउस डेमोक्रेट और दो रिपब्लिकन शामिल हैं। उन्होंने दो गवाहों को भी बुलाया, जिसमें कैरोलिन एडवर्डस भी शामिल हैं, जो हमले में घायल हुए पहले पुलिस अधिकारी थे।

एडवर्डस ने गवाही दी कि बेहोश होने से पहले उन्हें दंगाइयों द्वारा देशद्रोही और कुत्ता कहा जा रहा था।

चयन समिति के अध्यक्ष डेमोक्रेट बेनी थॉम्पसन ने बताया, 6 जनवरी को तख्तापलट की कोशिश की गई थी । हिंसा कोई दुर्घटना नहीं थी। यह ट्रम्प का अंतिम स्टैंड था।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी टिप्पणी में, समिति के रिपब्लिकन उपाध्यक्ष लिज चेनी ने कहा कि, ट्रम्प ने इस हमले की लौ जलाई। राष्ट्रपति ट्रम्प ने भीड़ को बुलाया, भीड़ को इकट्ठा किया और इस हमले की साजिश रची।

--आईएएनएस

पीटी/आरएचए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT