Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019काबुल में बम विस्फोट, 80 की मौत, 300 से ज्यादा घायल

काबुल में बम विस्फोट, 80 की मौत, 300 से ज्यादा घायल

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि इंडियन एंबेसी का पूरा स्टाफ सुरक्षित है

द क्विंट
न्यूज
Updated:
(फोटोः Reuters)
i
(फोटोः Reuters)
null

advertisement

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के राजनयिक इलाके में बुधवार सुबह हुए जोरदार बम विस्फोट में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए. जिस जगह पर विस्फोट किया गया उस इलाके में कई देशों के दूतावास हैं.

विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास की बिल्डिगों के शीशे टूट गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दर्जनों कारें सड़क पर ही फंस गईं क्योंकि घायल लोग और घबराई स्कूली छात्राएं सुरक्षा के लिए उनकी आड़ ले रहे थे, जबकि अपने प्रियजनों को खोजने के लिए महिलाएं और पुरुष सुरक्षा जांच से निकलने के लिए संघर्ष कर रहे थे.

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इंडियन एंबेसी से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर जबरदस्त धमाका हुआ है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस विस्फोट में करीब 80 लोगों की मौत हो गई और 319 लोग घायल हो गए हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इरानियन एंबेसी का निशाना बनाया गया था.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि इंडियन एंबेसी का पूरा स्टाफ सुरक्षित है.

भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा ने बताया कि यह धमाका हमारी बिल्डिंग से ज्यादा दूर नहीं है, बिल्डिंग को थोड़ा नुकसान हुआ है लेकिन सभी सुरक्षित हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने की निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल में हुए हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि हम हर तरह के आतंक के खिलाफ अफगानिस्तान के साथ खड़े हैं और जो आतंक के साथ खड़े हैं उन्हें हराना होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त यूरोप के दौरे पर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 May 2017,10:35 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT