advertisement
कालेधन पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार ने तीन लाख रुपये से अधिक के कैश ट्रांजेक्शन वाले प्रस्ताव में बदलाव किया है. अब तीन लाख रुपये तक की रकम को घटाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है. नए प्रस्ताव के मुताबिक, दो लाख रुपये से ज्यादा कैश ट्रांजेक्शन करने पर 100 फीसदी जुर्माने का प्रावधान है.
राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नकद लेन-देन करने पर भारी जुर्माना लगेगा. अगर कोई व्यक्ति दो लाख से अधिक की राशि कैश में लेता है, तो उसे उतनी ही राशि बतौर जुर्माना देनी होगी.
अधिया ने कहा कि यह प्रावधान लोगों को बड़ी राशि के नकद लेनदेन से रोकने के लिए लाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)