Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBSE 12वीं बोर्ड:बुलंदशहर की तान्या टॉपर, मिले फुल मार्क्स-IAS बनने की है तमन्ना

CBSE 12वीं बोर्ड:बुलंदशहर की तान्या टॉपर, मिले फुल मार्क्स-IAS बनने की है तमन्ना

CBSE 12th Topper Tanya Singh: बुलंदशहर के DPS स्कूल की तान्या सिंह ने 500 में से 500 नंबर हासिल किए हैं.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा में बुलंदशहर की तान्या सिंह टॉपर, बनना चाहती हैं IAS</p></div>
i

CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा में बुलंदशहर की तान्या सिंह टॉपर, बनना चाहती हैं IAS

क्विंट हिंदी

advertisement

CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा के नजीते घोषित कर दिए गए हैं. इस बार यूपी के बुलंदशहर की छात्रा तान्या सिंह (CBSE Topper Tanya Singh) ने CBSE की 12वीं की परीक्षा में देश भर में टॉप किया है. बुलंदशहर के डीपीएस स्कूल की तान्या सिंह ने देश मे सर्वाधिक 500 में से 500 नंबर मिले हैं. तान्या बुलंदशहर के डीपीएस स्कूल से हैं. परिणाम घोषित होते ही उनके स्कूल के सभी विद्यार्थी खुशी से झूम उठे और स्कूल में जश्न का महौल हो गया.

IAS ऑफिस बनना चाहती हैं तान्या

सबसे ज्यादा टीचर्स का सपोर्ट रहा, उन्होंने काफी सारे असाइनमेंट्स दिए और बोर्ड एग्जाम में हमारी काफी मदद की तो उन्हीं के सहयोग से मैं ये सब हासिल कर पाई हूं. इसके बाद तान्या ने अपनी तैयारी के सवाल पर कहा कि वो हर रोज अपना एक टार्गेट बना लेती थी और उसे पूरा करके ही सोती थी. तान्या ने कहा कि

मैं UPSC क्लियर करना चाहती हूं, मेरा बचपन से ही सपना कि मैं एक IAS ऑफिसर बनूं.

तान्या ने कहा कि "ये स्कूल दुनिया में सबसे बेस्ट है और यहां सबके इतने अच्छे नंबर केवल टीचर्स के चलते ही आए हैं.. अगर टीचर हमारे साथ इतने साथ इतनी मेहनत नहीं करते तो हम अतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते. यहां काफी सारे साप्ताहिक टेस्ट होते थे. घर में भी जब मैं पढ़ती थी तो कोई डिस्टर्ब करने नहीं आता था."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बुलंदशहर DPS के प्रिंसिपल ने कहा कि तान्या ने बहुत मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है...उन्होंने कहा कि हम स्कूल पिछले 3 साल से टॉपर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे यहां टीचर खेल-खेल में ही बच्चों को पढ़ाते हैं और साप्ताहिक टेस्ट लेकर उनके समस्याओं का हल करते हैं..

इस साल 92.71% छात्र पास

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल 92.71% छात्र पास हुए हैं. कुल पास हुए छात्रों की संख्या 13,30, 662 है. सबसे ज्यादा 98.83 % विद्यार्थी त्रिवेंद्रम क्षेत्र से पास हुए हैं. दिल्ली में कुल 96.29% छात्र पास हुए हैं. इस बार भी 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. परीक्षा में कुल 94.54 % छात्राएं और 91.25 % छात्र पास हुए हैं. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 3.29% ज्यादा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Jul 2022,02:29 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT