advertisement
तमिलनाडु में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थीं. इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. जिनमें से ज्यादातर लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि पहचान होना अभी बाकी है. हादसे से जुड़े हर अपडेट यहां पढ़िए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार (10 दिसंबर) को दिल्ली छावनी में किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर के कल शाम तक एक सैन्य विमान से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की उम्मीद है।
शवों को शुक्रवार को उनके घर लाया जाएगा और लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अंतिम सम्मान देने की अनुमति दी जाएगी, इसके बाद एक अंतिम संस्कार जुलूस निकाला जाएगा जो कामराज मार्ग से दिल्ली छावनी में बरार स्क्वायर श्मशान तक शुरू होगा.
आज से पहले तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के निधन पर उत्तराखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक: अभिनव कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव
सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत पर कल (9 दिसंबर) उत्तराखंड विधानसभा में शोक व्यक्त किया जाएगा, जिसके बाद सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया जाएगा: राज्य विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल संसद के दोनों सदनों में तमिलनाडु में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर बयान देंगे
भूटान के प्रधानमंत्री ने सीडीएस बिपिन रावत और 12 अन्य के निधन पर शोक व्यक्त किया. "भारत में हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत और पत्नी सहित 13 अनमोल जीवन नष्ट हो गए. भूटान के लोग और मैं भारत और शोक संतप्त परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं."
"जनरल एमएम नरवणे और भारतीय सेना के सभी रैंकों ने आज एक दुर्भाग्यपूर्ण हवाई दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, श्रीमती मधुलिका रावत, अध्यक्ष डीडब्ल्यूडब्ल्यूए और 11 अन्य सैन्य कर्मियों के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया": भारतीय सेना
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है. उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सशस्त्र बलों के कर्मियों के निधन पर दुख जताया
हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर के कल शाम तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।
जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं। देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है। मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता और वीरता से चिह्नित थी। उसके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे। एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया। सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे। उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। शांति- पीएम मोदी
हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत पर बोले अमित शाह "सीडीएस सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ मातृभूमि की सेवा की है. उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।"
CDS बिपिन रावत की मौत पर राजनाथ सिंह - तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है
गहरे अफसोस के साथ अब यह पता चला है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और उसमें सवार 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है।
CDS बिपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश: सवार 14 लोगों में से 13 की मौत - नीलगिरि कलेक्टर
IAF हेलिकॉप्टर क्रैश: थोड़ी देर में शुरु होगी CCS की मीटिंग, प्रधानमंत्री करेंगे अध्यक्षता
तमिलनाड़ू में दुर्घटनाग्रस्त हुए IAF हेलीकॉप्टर के 14 में से तेरह लोग मारे गए, एक जीवित व्यक्ति, एक पुरुष- PTI ने नीलगिरी कलेक्टर के हवाले से कहा
विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान Mi-17V5 के पायलट थे, जो CDS जनरल बिपिन रावत सहित 14 कर्मियों के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. वह 109 हेलीकॉप्टर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर हैं: सूत्र
सीडीएस बिपिन रावत जी की सलामती के लिए प्रार्थना करें. इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों के लिए हार्दिक संवेदना!- तेजस्वी यादव
सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की आज शाम साढ़े छह बजे बैठक होगी.
सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को तमिलनाडु में एक सैन्य हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना के बारे में जानकारी दी, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी थे।
हेलिकॉप्टर में सवार 13 लोगों की मौत, DNA टेस्ट के जरिए होगी शवों की पहचान: सूत्र
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि, जिस हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे, उसमें सवार 14 लोगों में से 13 की मौत हो चुकी है. हालांकि अब तक पहचान नहीं हुई है.