advertisement
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा है.
पुंछ जिले की कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने रॉकेट दागे और फायरिंग की. इस सीजफायर उल्लंघन में दो जवान (एक बीएसएफ और एक सेना) शहीद हो गए हैं.
शहीदों में एक सेना में जेसीओ और एक बीएसएफ में हेड कांस्टेबल थे.
इस बीच, दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग हुई.
बैठक में राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर में हालात को जल्द से जल्द सुधारने के लिए कहा है. इस अहम बैठक में गृह सचिव, CRPF के डीजी, आईबी चीफ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)