advertisement
देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना (Covid 19) के केस बढने लगे हैं, जिसको लेकर केंद्र सरकार ने पांच राज्यों को लेटर लिखा है. केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को महामारी के खिलाफ नियमों का पालन करने की सलाह दी है. इन पांच राज्यों में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मिजोरम, महाराष्ट्र और दिल्ली शामिल हैं.
साथ ही, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने पर विशेष जोर दिया. इसके अलावा, 'टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड- गाइडलाइन का पालन' करने की सलाह दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में कहा, "यह जरूरी है कि राज्य को सख्त निगरानी बनाए रखनी होगी और संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई करनी होगी.
इन राज्यों में कोविड -19 के मामलों में वृद्धि दर के बारे में बोलते हुए, भूषण ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह कोविड -19 मामलों में स्पाइक दर्ज किया गया था, 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 637 मामले सामने आए थे, 237 मामले पिछले हफ्ते रिपोर्ट किए गए थे.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 2,067 नए मामले सामने आए, 1,547 लोग डिस्चार्ज हुए और 40 लोग की कोरोना से मौत हुई. देश में सक्रिय केस 12,340 है और कुल रिकवरी 4,25,13,248 रही. वहीं देश में अब तक कोरोना से 5,22,006 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 50.58 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अबतक कुल 62 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11.19 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)