advertisement
भारी बारिश के बाद चेन्नई में आई बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने मेें जुटी सेना और राहत कार्यों में जुटी स्वंयसेवी संस्थाओं को बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है.
अंग्रेजी अखबार द हिंदू में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने में जुटी राहत टीमों पर अति विशिष्ट व्यक्तियों और उनके परिवार को प्राथमिकता देने का दबाव बनाकर राहत अभियान में बाधा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
वहीं, सोशल मीडिया पर स्वंयसेवकों की ओर से शिकायत की जा रही है कि सत्ताधारी पार्टी के लोग राहत पार्सलों पर मुख्यमंत्री जयललिता की तस्वीर लगाने के लिए स्वयंसेवी संगठनों को मजबूर कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)