advertisement
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के पास वायुसेना का चेतक हेलिकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलिकाॅप्टर ने एयरबेस से उड़ान भरी थी और वायुसेना के रुटीन ट्रेनिंग सेशन के दौरान ये हादसा हो गया. हालांकि, पायलट समय रहते पैराशूट से कूद गए और सुरक्षित बच गए.
पायलट ने हेलिकाॅप्टर को सुरक्षित लैंड करवाने की कोशिश की, मगर आपात स्थिति में उतरते समय इलाहाबाद में बमरौली के पास गिर गया.
लगातार होती दुर्घटनाओं से वायुसेना की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट आॅफ इंक्वायरी (सीओआई) का आदेश दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)