Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों की मदद के लिए आगे आई भूपेश सरकार

यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों की मदद के लिए आगे आई भूपेश सरकार

राज्य सरकार ने हेल्पलाइन स्थापित कर यूक्रेन में पढ़ रहे छत्तीसगढ़ के छात्रों की मदद के लिए कदम आगे बढ़ाया है.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>भूपेश बघेल</p></div>
i

भूपेश बघेल

(फोटो: IANS)

advertisement

रायपुर, 22 फरवरी (आईएएनएस)। रुस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ रहा है, इन हालातों में छत्तीससगढ़ से यूक्रेन पढ़ाई करने अथवा अन्य मकसद से गए नागरिकों और छात्रों के सामने विषम हालात बनने का अंदेशा है। ऐसे लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार ने हेल्प लाइन स्थापित कर उनकी मदद के लिए कदम आगे बढ़ाया है ।

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया है कि, छत्तीसगढ़ सरकार ने यूक्रेन में फंसे प्रदेश के नागरिकों और छात्रों की सहायता के लिए छत्तीसगढ़ भवन दिल्ली के लाइजन अधिकारी गणेश मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

मुख्यमंत्री के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार ने किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। फोन नंबर 01146156000 और वहीं मोबाइल नंबर पर 9997060999 पर भी संपर्क किया जा सकता है । वहीं फैक्स नंबर 01146156030 है, जिस पर ब्यौरा दिया जा सकता है।

आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि जो लोग यूक्रेन में है अथवा उनके परिजन जो छत्तीसगढ़ में हैं, वे सरकार की ओर से जारी किए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते है। जो भी प्रभावित लोग अपनी समस्या से इन नंबरों पर सूचना देंगे उनकी मदद के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

--आईएएनएस

एसएनपी/आरजेएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT