advertisement
आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने वन अधिकार क़ानून का सही तरीक़े से पालन नहीं होने से वनवासियों के वन सम्पदा और ज़मीन के अधिकार से वंचित होने का मुद्दा गुरुवार को उच्च सदन में शून्य काल में उठाने की अनुमति सभापति से माँगी है। सिंह ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को पत्र लिख कर कहा है कि वन क्षेत्र में निवास करने वाले वनवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए वन अधिकार क़ानून को लागू हुए 12 साल हो गए लेकिन यह समुचित तरीक़े से अमल में नहीं लाया जा सका है। इस कारण से देश के लाखों वनवासी वन सम्पदा और ज़मीन के अधिकार से वंचित होकर विस्थापन की स्थिति में आ गए हैं। सिंह ने सभापति से इस मुद्दे को उच्च सदन में शून्य काल में उठाने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)