advertisement
बीजिंग, 21 जून (आईएएनएस)| चीनी राष्ट्रीय खाद्य और सामग्री रिजर्व ब्यूरो ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के साथ चीन के हन्नान प्रांत के चेंग चो शहर में दक्षिण-दक्षिण सहयोग से संबंधित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। दोनों पक्ष अनाज क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाएंगे, अनाज के क्षेत्र में चीन की तकनीक और अनुभव व्यापक विकासशील देशों में प्रचार-प्रसार करेंगे, ताकि विश्व अनाज सुरक्षा की गारंटी दी जा सके।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के समारोह में चीनी राष्ट्रीय खाद्य और सामग्री रिजर्व ब्यूरो के अध्यक्ष च्यांग वू फेंग ने कहा, "नए चीन की स्थापना से अब तक के 70 वर्षों में चीन के अनाज सुरक्षा गारंटी की क्षमता स्पष्ट रूप से उन्नत की गई है, अनाज की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की गई है, जिससे चीन के अर्थतंत्र और समाज के निरंतर और स्वस्थ विकास को आगे बढ़ाया गया। इसके साथ विश्व की अनाज सुरक्षा को सकारात्मक योगदान भी दिया गया।"
संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के उच्चस्तरीय अधिकारी का विचार है कि दुनिया के विभिन्न देश चीन के अनुभवों से सीख सकते हैं।
(साभार--चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)