Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन : ई-कॉमर्स से ल्यांगशान क्षेत्र में कृषि उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिला

चीन : ई-कॉमर्स से ल्यांगशान क्षेत्र में कृषि उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिला

चीन : ई-कॉमर्स से ल्यांगशान क्षेत्र में कृषि उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिला

IANS
न्यूज
Published:
चीन : ई-कॉमर्स से ल्यांगशान क्षेत्र में कृषि उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिला
i
चीन : ई-कॉमर्स से ल्यांगशान क्षेत्र में कृषि उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिला
null

advertisement

बीजिंग, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। इधर के वर्षों में ई-कॉमर्स के विकास से सछ्वान प्रांत के ल्यांगशान क्षेत्र की शि-द काउंटी में कृषि उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा दिया गया है। इस काउंटी में उत्पादित जई और हनी जैसे विशेष उत्पादों की देश के दूसरे क्षेत्रों में बिक्री को बढ़ाया गया है।

शि-द काउंटी के सि-ह गांव में रहने वाले गांववासी अतीत में केवल आलू और मकई का रोपण करते थे। इधर के वर्षों में उन्होंने काली मिर्च आदि का रोपण करना शुरू किया और इससे उन की आय में स्पष्ट वृद्धि होने लगी है। और अवकाश के वक्त गांववासी काउंटी के कारखाने में काम करने जाते हैं।

शि-द काउंटी में 17 हजार गरीब लोग दर्ज हुए हैं। ई-कॉमर्स के विकास से इन गरीब गांववासियों को बड़ी मदद मिली है।

सहकारी मॉडल से किसानों को अपने उत्पाद बेचने की सुविधा मिल पायी है। मिसाल के तौर पर शि-द काउंटी की युआनये कंपनी विशेष तौर पर किसानों के जई, मशरूम और मिर्च आदि खरीदती है और इन का प्रोसेसिंग कर शहरों में बेचती है। कंपनी की मदद से किसानों की आय में स्पष्ट वृद्धि हुई है। अब तक काउंटी में रसद केंद्र तथा 108 ई-कॉमर्स सेवा स्टेशन स्थापित हो चुके हैं। किसान इन स्टेशनों के जरिये अपने उत्पाद बेच सकते हैं। वर्ष 2019 में शि-द काउंटी में ई-कॉमर्स व्यापार की राशि 16.8 करोड़ युआन तक रही है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

- आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT