Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन में 80 प्रतिशत से अधिक केंद्रीय उद्यमों में कामकाज बहाल

चीन में 80 प्रतिशत से अधिक केंद्रीय उद्यमों में कामकाज बहाल

चीन में 80 प्रतिशत से अधिक केंद्रीय उद्यमों में कामकाज बहाल

IANS
न्यूज
Published:
चीन में 80 प्रतिशत से अधिक केंद्रीय उद्यमों में कामकाज बहाल
i
चीन में 80 प्रतिशत से अधिक केंद्रीय उद्यमों में कामकाज बहाल
null

advertisement

 बीजिंग, 18 फरवरी (आईएएनएस)| चीन में सोमवार तक 80 प्रतिशत से अधिक केंद्रीय उद्यमों में कामकाम फिर से शुरू हो गया है। नए कोरोना वायरस महामारी से केंद्रीय उद्यमों के उत्पादन लक्ष्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

 चीनी राज्य परिषद के राज्य-अधिकृत संपत्ति के पर्यवेक्षण और प्रबंध आयोग के उप प्रमुख रन होंगपिन ने मंगलवार को पेइचिंग में यह बात कही। नए कोरोना वायरस निमोनिया की महामारी फैलने के बाद चीन के केंद्रीय उद्यमों ने पूरी तरह से महामारी की रोकथाम और नियंत्रण का समर्थन किया। सीओएफसीओ निगम हर दिन 200 टन से अधिक चावल वुहान पहुंचाता है।

रन होंगपिन ने कहा कि काम और उत्पादन की बहाली महामारी की रोकथाम और आर्थिक विकास की महत्वपूर्ण गारंटी है। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार 80 प्रतिशत से अधिक केंद्रीय उद्यमों ने अपने कामकाज बहाल किया है। पेट्रोलियम, संचार, पावर ग्रिड और परिवहन आदि व्यवसाय में फिर से काम शुरू करने की दर 95 से 100 प्रतिशत तक जा पहुंची है।

(साभार--चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT