Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2345 हुई

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2345 हुई

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2345 हुई

IANS
न्यूज
Published:
चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2345 हुई
i
चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2345 हुई
null

advertisement

बीजिंग, 22 फरवरी (आईएएनएस)| चीन में जानलेवा कोरोनोवायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,345 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 76,288 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि उसे 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से शुक्रवार को 397 नए कन्फर्म मामलों और 109 लोगों की मौतों की सूचना मिली।

मौतों में 106 हुबेई प्रांत में और एक-एक हेबेई प्रांत, शंघाई और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स में हुई।

आयोग ने कहा कि शुक्रवार को और 1,361 नए संदिग्ध मामले सामने आए।

शुक्रवार को, 2,393 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 156 तक घटकर 11,477 रह गई।

आयोग ने कहा कि 5,365 लोगों के अभी भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है।

ठीक होने के बाद कुल 20,659 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह तक चीन के बाहर, जापान में (727), दक्षिण कोरिया (346), सिंगापुर (86), हांगकांग (69), थाईलैंड (35), ताइवान (26), मलेशिया (22), ईरान (18), इटली (17), ऑस्ट्रेलिया (17), जर्मनी (16), वियतनाम (16), अमेरिका (16), फ्रांस (12), मकाऊ (10), ब्रिटेन (नौ), संयुक्त अरब अमीरात ( नौ), कनाडा (नौ), भारत (तीन), फिलीपींस (तीन), रूस (दो), स्पेन (दो), इजरायल (एक), मिस्र (एक), लेबनान (एक), कंबोडिया (एक), फिनलैंड (एक), नेपाल (एक), श्रीलंका (एक), स्वीडन (एक) और बेल्जियम में एक मामले सामने आए हैं।

चीन के बाहर, ईरान में चार, जापान में तीन, हांगकांग में दो, दक्षिण कोरिया में दो और इटली, फ्रांस व फिलीपींस में एक-एक मौतें हुई हैं।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT