advertisement
तिल का ताड़ बनाना या फिर पहाड़ को मामूली पत्थर बताना- नेताओं से सीखना चाहिए. एक तरफ इस तपती गर्मी में अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर स्कैम की आंच पर देश की राजनीति उबल रही है तो कई नेता ‘घी’ लेकर घूम रहे हैं, जब मौका मिला आग में डाल दिया.
बीजेपी की तेजतर्रार नेता उमा भारती ने गुरुवार को लोकसभा में गंगा सफाई की जानकारी देने के बहाने कांग्रेस सरकार पर चुटकी ले ली.
प्रश्नकाल के दौरान मुलायम सिंह यादव ने सुझाव देते हुए कहा कि जब तक प्रदूषित पानी को गंगा नदी में जाने से नहीं रोका जाता, गंगा नदी का प्रदूषण दूर नहीं किया जा सकता. इसपर उमा भारती ने उनके सुझाव का स्वागत किया और फिर चुटकी लेते हुए कहा कि,
उमा ने कहा कि मथुरा-वृंदावन परियोजना प्रदेश सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही है, लेकिन अखिलेश के पास समय नहीं है और परियोजना में पहले ही तीन महीने की देरी हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)