Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 12 लोगों में COVID-19 की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 12 लोगों में COVID-19 की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में में कुल संक्रमितों की संख्या 30 हो गई है

भाषा
न्यूज
Published:
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 12 लोगों में COVID-19 की पुष्टि
i
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 12 लोगों में COVID-19 की पुष्टि
(फाइल फोटोः IANS)

advertisement

रायपुर, 12 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान दो महिलाओं समेत 12 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 30 हो गई है। रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)के अधिकारियों ने रविवार को यहां बताया कि राज्य के कोरबा जिले के कटघोरा शहर में बीती शनिवार की रात से लेकर अब तक 11 लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं बिलासपुर जिले की एक महिला भी कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात कटघोरा के सात लोगों में तथा आज चार लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। कटघोरा में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है। इससे पहले कटघोरा में चार अप्रैल को 16 वर्षीय एक लड़के में, आठ अप्रैल को एक व्यक्ति में तथा नौ अप्रैल को सात व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। राज्य में एम्स रायपुर तथा जगलदपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा है। कटघोरा शहर के जिन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है वे सभी शहर के पुरानी बस्ती के निवासी हैं। कोरबा जिले के अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान जिन 11 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है वह सभी पुरानी बस्ती क्षेत्र के मस्जिद में ठहरे तबलीगी जमात के 16 लोगों के संपर्क में आए थे। इस महीने की चार तारीख को तबलीगी जमात से जुड़े 16 वर्षीय एक लड़के में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बाद में उसके संपर्क में आए आठ अन्य लोग भी इस वायरस से संक्रमित पा गए थे। महाराष्ट्र के कामठी क्षेत्र निवासी इस लड़के को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। कटघोरा की एसडीएम सूर्यकिरण तिवारी ने बताया कि शहर में इस वायरस के संक्रमण के बाद जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित लड़के के संपर्क में आए लोगों को पृथक किया था तथा सभी के नमूने जांच के लिए भेजा गया है। जिन लोगों में वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है वे सभी तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए थे। सभी को रायपुर के एम्स में भर्ती कराया जा रहा है। कोरबा जिले के कटघोरा शहर में पिछले चार दिनों में 19 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। लगातार संक्रमण के मामले सामने आने के बाद शहर को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं इलाके के सभी लोगों का नमूना एकत्र करने के लिए भी कहा गया है। छत्तीसगढ़ में अभी तक 30 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिनमें से 10 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर के बाद राज्य में भी जमात के लोगों की खोज शुरू की गई थी। इस दौरान कटघोरा के मस्जिद में तबलीगी जमात के 16 लोगों के रूके होने की जानकारी मिली थी। जिले के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक महाराष्ट्र से आए 16 सदस्यों में से एक व्यक्ति ने दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल हुआ था। पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया था कि निजामुददीन मरकज से 107 लोग छत्तीसगढ़ लौटे थे। उन सबकी पहचान कर ली गयी है। उन्हें पृथक रखा गया है तथा उनके नमूने ले लिए गए हैं। वे लोग जिनके सम्पर्क में आए थे उनकी यात्रा की जानकारी भी हासिल की जा रही है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT