Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gujarat शराब त्रासदी पर Congress और AAP ने राज्यसभा में दिया चर्चा का नोटिस

Gujarat शराब त्रासदी पर Congress और AAP ने राज्यसभा में दिया चर्चा का नोटिस

Gujarat Hooch Tragedy: AAP सांसद संजय सिंह और कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने नोटिस दिया है.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Gujarat शराब त्रासदी पर Congress और AAP ने राज्यसभा में दिया चर्चा का नोटिस</p></div>
i

Gujarat शराब त्रासदी पर Congress और AAP ने राज्यसभा में दिया चर्चा का नोटिस

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

(आईएएनएस)। कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में गुजरात शराब त्रासदी के मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है।

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह और कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने नोटिस दिया है। जबकि डीएमके के टी. शिवा ने पेट्रोलियम पदार्थो के दाम में बढ़ोतरी पर नोटिस दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात के बोटाद जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं अहमदाबाद ग्रामीण इलाकों से भी जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई, जबकि दो अन्य की मौत संदिग्ध बतायी जा रही है। मामले को लेकर बरवाला, रानपुरा और धंधुका में एक-एक एफआईआर दर्ज की गई है।

गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आशीष भाटिया ने कहा, रोजिद ग्राम पंचायत ने पहले स्थानीय पुलिस से शराब की गतिविधि के बारे में शिकायत की थी, और पुलिस ने छह बार छापेमारी की थी। इस संबंध में, एफआईआर दर्ज की गई और दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT