Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP में हार के बाद कांग्रेस नेता ने की प्रियंका गांधी के इस्तीफे की मांग

UP में हार के बाद कांग्रेस नेता ने की प्रियंका गांधी के इस्तीफे की मांग

प्रियंका के इस्तीफे की मांग करने वाले नेता हैदर को कांग्रेस ने पहले ही निष्कासित कर दिया है.

IANS
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>UP में हार के बाद कांग्रेस नेता ने की प्रियंका गांधी के इस्तीफे की मांग</p></div>
i

UP में हार के बाद कांग्रेस नेता ने की प्रियंका गांधी के इस्तीफे की मांग

फोटो- क्विंट

advertisement

उत्तर प्रदेश में हाल के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की अपमानजनक हार ने पार्टी स्तर पर अंदरूनी कलह को हवा दी है. पार्टी नेता अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश की प्रभारी हैं.

हाल ही में पार्टी से निकाले गए एआईसीसी सदस्य जीशान हैदर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि पार्टी की परंपरा को ध्यान में रखते हुए प्रियंका को भी विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और पार्टी से इस्तीफा देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि 2012 में तत्कालीन पार्टी प्रभारी दिग्विजय सिंह और यूपीसीसी अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने चुनावी हार के बाद इस्तीफा दे दिया था. इसी तरह, प्रभारी गुलाम नबी आजाद और यूपीसीसी अध्यक्ष राज बब्बर ने भी 2017 के चुनाव के बाद हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया.

हैदर ने लिखा कि जहां यूपीसीसी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है, वहीं प्रियंका के इस्तीफे पर कुछ नहीं कहा गया है. उन्होंने कहा, पार्टी ने जिन 400 सीटों पर चुनाव लड़ा, उनमें से 387 सेटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। यह सीधे प्रियंका और उनकी टीम के प्रदर्शन को दर्शाता है.

बता दें कि हैदर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने प्रियंका के निजी सचिव संदीप सिंह के अधिकार पर सवाल उठाया था.

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Mar 2022,03:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT