Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उत्तराखंड में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, 24 घंटे में 99 नए केस, 2 लोगों की मौत

उत्तराखंड में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, 24 घंटे में 99 नए केस, 2 लोगों की मौत

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा है कोरोना, बीते 24 घंटे में मिले 99 नए संक्रमित, दो मरीजों की हुई मौत

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 99 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 23 मरीज ठीक हुए हैं। कोविड सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर का ग्राफ बढ़ रहा है। 456 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को 1501 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 62, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 13, पौड़ी में 1, पिथौरागढ़ में चार, टिहरी और अल्मोड़ा में तीन-तीन व चमोली में दो संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.66 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.19 प्रतिशत दर्ज की गई।

शुक्रवार से निशुल्क लगेगी कोविड टीके की एहतियाती डोज :

प्रदेश में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा चुके 18 से 59 साल के लोगों को आज से निशुल्क एहतियाती डोज लगवाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेश भर में एक हजार केंद्रों में लोगों को एहतियाती डोज निशुल्क लगेगी। अब उन्हें 386 रुपये नहीं देने पड़ेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश वासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की एहतियाती डोज लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर केंद्र सरकार ने 15 जुलाई से आगामी 75 दिनों तक पूरे प्रदेश भर में एहतियाती डोज लगाने का अभियान चलाया जाएगा। इसमें 18 वर्ष से ऊपर पात्र लाभार्थियों को अब निशुल्क एहतियाती डोज लगेगी। अभी तक 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों, हेल्थ वर्करों और फ्रंट लाइन वर्करों को निशुल्क एहतियाती डोज लगाई जा रही थी। 18 से 59 वर्ष के लोगों को एहतियाती डोज के लिए निजी अस्पतालों में 386 रुपये देने पड़ रहे थे।

सीएम ने लोगों ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई में टीकाकरण ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है। 18 वर्ष से ऊपर के सभी पात्र लाभार्थी अभियान का हिस्सा बनकर एहतियाती डोज अवश्य लगवाएं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि 18 वर्ष की आयु से ऊपर जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगे छह महीने या 26 सप्ताह पूरे हो चुके हैं, उन्हें निशुल्क एहतियाती डोज लगाई जाएगी। 15 जुलाई से सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में एहतियाती डोज निशुल्क लगेगी। सभी जिलों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

--आईएएनएस

स्मिता/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT