Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में कोरोना के केस 25 हजार के पार, 24 घंटे में 5 की मौत

बिहार में कोरोना के केस 25 हजार के पार, 24 घंटे में 5 की मौत

बिहार में सोमवार को 4,737 नए मरीजों की पहचान की गई थी।

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

पटना, 12 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या मंगलवार को 25 हजार को पार कर गई। राज्य में मंगलवार को 5,908 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान पांच संक्रमितों की मौत हुई है।

राज्य में सोमवार को 4,737 नए मरीजों की पहचान की गई थी।

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार की शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्यभर में 5,908 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 25,051 हो गई है।

राज्य में सबसे अधिक 2,202 नए मरीज पटना में मिले हैं, जबकि बेगूसराय में 162, भागलपुर में 210, भोजपुर में 107, दरभंगा में 232, गया में 160, जमुई में 180, जहानाबाद में 132, मधुबनी में 133, मुंगेर में 154, मुजफ्फरपुर 264, नालंदा में 127, सहरसा में 114, समस्तीपुर में 249 तथा सारण में 122 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 1,88,133 सैंपलो की जांच की गई। इस दौरान राज्य में 5 संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 1,790 संक्रमित संक्रमणमुक्त भी हुए है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों को भी छात्रों के लिए बंद कर दिया गया है, केवल इनके कार्यालय को खुला रखने का निर्देश दिया गया है। इधर कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद कई राजनीतिक दलों ने अपने कार्यालयों को बंद कर दिया है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एसजीके

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT