Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में कोरोना केस हुए कम, 24 घंटे में 1114 नए मामले

दिल्ली में कोरोना केस हुए कम, 24 घंटे में 1114 नए मामले

दिल्ली में कोरोना सहमा, 1114 नए मामले, 12 मरीजों की मौत

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड के 1100 से अधिक मामले दर्ज किए गए। राजधानी में लगातार दूसरे दिन करीब 1100 मामले सामने आए हैं, वहीं 12 मरीजों की मौत भी हुई है जो सोमवार के मुकाबले कम है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 1114 मामले सामने आए हैं, वहीं 12 मौतें दर्ज हुई हैं। मामलों का कुल आंकड़ा कुल 26, 010 तक पहुंचा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2079 मरीज ठीक होकर घर वापस गए।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब संक्रमण दर 2.28 फीसदी है। वहीं कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 37456 आरटीपीसीर व अन्य जांच हुई हैं।

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 6908 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 875 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 198 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 609 मरीज दिल्ली राज्य से हैं।

इसके अलावा दिल्ली के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए कुल 15416 बेड हैं, इनमें से 5.68 फीसदी बेड पर मरीज हैं। वहीं 367 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं।

साथ ही 298 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 84 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहे हैं। दिल्ली में कुल 4843 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 18,46,198 हो गया है। वहीं अब तक 18,13, 280 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

--आईएएनएस

एमएसके/एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT