advertisement
शहर में पिछले 24 घंटों में कोविड से संबंधित पांच मौतें भी हुईं।
इस बीच, शहर की कोविड पॉजिटिविटी दर मामूली बढ़कर 12.64 प्रतिशत हो गई है, जबकि वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 8,430 है, जिनमें से 5,734 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
पिछले 24 घंटों में 1,832 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,49,784 हो गई है, जबकि दिल्ली में अब तक कुल 19,84,595 मामले सामने आए हैं। वहीं इस महामारी से राष्ट्रीय राजधानी में 26,381 लोगों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटों में कुल 17,106 कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें 12,819 आरटी-पीसीआर और 4,287 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक टीकाकरण किए गए कुल लाभार्थियों की संख्या 3,60,60,046 है।
--आईएएनएस
आरएचए/
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)