Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत में Covid 19 के केस बढ़े, 24 घंटे में 3,303 नए मामले, 39 लोगों की मौत

भारत में Covid 19 के केस बढ़े, 24 घंटे में 3,303 नए मामले, 39 लोगों की मौत

COVID-19 के मामले पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और एनसीआर में भी केस लगातार बढ़ रहे हैं.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p> COVID-19 Outbreak: </p></div>
i

COVID-19 Outbreak:

(फोटो: PTI) 

advertisement

भारत में कोविड 19 (Covid 19) के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, पिछले 24 घंटों का रिकॉर्ड देखें तो भारत में 3,303 नए मामले सामने आए हैं, 2,563 मरीज ठीक हुए और 39 मरीजों की मौत हुई है. देश में वर्तमान में कोरोना के 16,980 सक्रिय मामले हैं और पॉजिटिविटी रेट 0.04 प्रतिशत है. देशभर में कुल 4,97,669 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 83.64 करोड़ हो गई है.

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और एनसीआर में भी केस लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में मामले ज्दाया आ रहे हैं, लेकिन घबराने की बात नहीं है. अस्पताल तक जाने वाले मरीज कम हैं, क्योंकि लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 51.15 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अबतक कुल 62.2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11.31 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है.

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 81,189,357 और 992,722 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. भारत कोरोना के 43,065,496 मामलों के साथ दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Apr 2022,10:23 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT