advertisement
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में यहां हुई एक बैठक में मंत्रिमंडल ने बंद जगहों पर अधिकतम 200 लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति देते हुए सभाओं की सीमा में ढील दी। खुले स्थानों में क्षेत्र की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभाओं की अनुमति है।
मंत्रिमंडल ने राज्यपाल को विधानसभा का मानसून सत्र 2 से 13 अगस्त तक बुलाने की सिफारिश करने का भी निर्णय लिया।
इसने महामारी में माता-पिता दोनों को खोने वाले बच्चों को मुख्यमंत्री बाल उद्धर योजना के दायरे में लाने के लिए अपनी सहमति दी, ताकि उन्हें 1,500 रुपये की अतिरिक्त मासिक सहायता दी जा सके।
कैबिनेट ने मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त मानदेय को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,750 रुपये प्रति माह करने की सहमति दी। इससे 7,964 श्रमिकों को लाभ होगा।
साथ ही, कैबिनेट ने निर्णय लिया कि नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए कक्षा 3, 5 और 8 के प्रश्नपत्र हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा निर्धारित किए जाएंगे और अंकन और परिणाम क्लस्टर, ब्लॉक और जिला स्तर पर घोषित किए जाएंगे।
मंत्रिमंडल ने 2018-2020 बैच के लिए प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा के संबंध में स्कूल इंटर्नशिप में छह सप्ताह की छूट दी।
निर्णय लिया गया कि अगले आदेश तक स्कूल छात्रों के लिए बंद रहेंगे और ऑनलाइन अध्ययन हमेशा की तरह जारी रहेगा।
स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का निर्णय लिया गया। जुलाई के अंतिम सप्ताह में कॉलेजों में प्रवेश का नया और नवीनीकरण शुरू होगा और शैक्षणिक वर्ष 16 अगस्त से शुरू होगा।
--आईएएनएस
एसजीके/एएनएम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)