Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ब्रिटेन जा रहे एक जहाज में 25 लोग रेफ्रिजरेटर कंटेनर में मिले

ब्रिटेन जा रहे एक जहाज में 25 लोग रेफ्रिजरेटर कंटेनर में मिले

नीदरलैंड में एक नौका के चालक दल के सदस्यों को एक जहाज के रेफ्रिजरेटर कंटेनर में 25 लोग मिली है

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
नीदरलैंड में एक नौका के चालक दल के सदस्यों को एक जहाज के रेफ्रिजरेटर कंटेनर में 25 लोग मिले हैं
i
नीदरलैंड में एक नौका के चालक दल के सदस्यों को एक जहाज के रेफ्रिजरेटर कंटेनर में 25 लोग मिले हैं
(फोटो: iStock)

advertisement

ब्रिटेन में अक्टूबर महीने में एक रेफ्रिजरेटर कंटेनर से 39 लोगों का शव मिलने के बाद आव्रजकों के ब्रिटेन तक पहुंचने के इस तरीके ने दुनिया को स्तब्ध करके रख दिया था. ठीक इसी तरह की घटना नीदरलैंड के बंदरगाह पर देखी गई है.

नीदरलैंड में एक नौका के चालक दल के सदस्यों को एक जहाज के रेफ्रिजरेटर कंटेनर में 25 लोग मिली जो शरण की आस में ब्रिटेन जा रहे जहाज पर सवार हो गए थे.

यह जहाज मंगलवार को ब्रिटेन की ओर जा रहा था लेकिन इसे नीदरलैंड के बंदरगाह लाया गया. पुलिस और आपातसेवा ने यह जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि रोटेरडेम के निकट वलार्दिंगेन बंदरगाह पर इस जहाज को देखा गया और तब यह पूरा मामला सामने आया. इसके बाद इस जहाज से दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रोटेरडेम क्षेत्र की आपात सेवा ने ट्विटर पर बताया,

‘‘ जब हम जहाज पर पहुंचे तो हमने देखा कि कई लोग रेफ्रेजरेटर कंटेनर में है। इसके बाद जहाज को बंदरगाह की तरफ मोड़ दिया गया’’

उन्होंने बताया, ‘‘ 25 लोगों को जहाज से बाहर निकाला गया और उन्हें जरूरी इलाज मुहैया कराया गया. जहाज से पहले जो संदेश आया है उसमें यह बताया गया है कि किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.

इस जहाज की तलाशी चल रही है. यह जहाज दरअसल ब्रिटेन के बंदरगाह फेलिक्सटो जाने वाला था. नीदरलैंड की मीडिया के मुताबिक बडी संख्या में एम्बुलेंस और दूसरे आपात वाहन इस व्यस्त बंदरगाह के बाहर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: BJP को कभी नहीं करनी चाहिए कांग्रेस मुक्त भारत की कल्पना: गहलोत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Nov 2019,10:05 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT