Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aligargh: आर्थिक तंगी से परेशान मां ने अपनी दो बेटियों के साथ खा लिया जहर, मौत

Aligargh: आर्थिक तंगी से परेशान मां ने अपनी दो बेटियों के साथ खा लिया जहर, मौत

Aligarh woman suicide महिला के पति की कई साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>महिला और उसकी दो बेटियों की खुदकशी से मौत</p></div>
i

महिला और उसकी दो बेटियों की खुदकशी से मौत

(फोटो: क्विंट)

advertisement

(अगर आपको सुसाइड के विचार आते हैं या आप किसी ऐसे को जानते हैं जिसे ऐसे ख्याल आते हैं , तो कृपया उनके पास पहुंचें और स्थानीय आपातकालीन सेवाओं, हेल्पलाइनों और मानसिक स्वास्थ्य NGO's के इन नंबरों पर कॉल करें)

अलीगढ़ (Aligarh) के नगर इस्लाम नगर (Islam Nagar) में एक महिला और उसकी दो बेटियों की खुदकुशी से मौत हो गई है. घर के अंदर तीन महिलाओं की मौत की सूचना पर इलाके से लेकर पुलिस महकमे तक हड़कंप मच गया. घरवालों और स्थानीय लोगों का कहना है कि आर्थिक तंगी की वजह से 55 साल की बीमार बुजुर्ग महिला और उसकी दो बेटियों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी.

पुलिस ने खुदकुशी का केस मानते हुए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई चल रही है.

पति की कुछ साल पहले हुई थी मौत

जानकारी के मुताबिक 55 साल की नगीना के पति की कुछ साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी. नगीना की 9 लड़कियां थीं, 2 बेटियों की बचपन में और एक लड़की कुछ साल की हुई तो उसकी भी मौत हो गई. नगीना की 6 बेटियां जिंदा थी, जिनमें से 4 बेटियों की शादी पति की मौजूदगी में कर चुकी थी.

फिलहाल नगीना के साथ 17 साल की बानो और 19 साला पाछी रह रही थी, लेकिन पति के गुजर जाने के बाद से घर में कोई कमाने वाला नहीं बचा था. इधर नगीना गंभीर बीमारी से जूझ रही थी. नगीना की दोनों जवान बेटियां कारखाने में काम करके मुश्किल से अपना परिवार चला रही थीं.

नगीना का आर्थिक तंगी की वजह से इलाज नहीं हो पा रहा था, घरवालों और स्थानीय लोगों का दावा है कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस परिवार ने अपनी जान दे दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT