Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qक्राइम: मुंबई की इमारत में लगी भीषण आग, तीन आतंकी गिरफ्तार

Qक्राइम: मुंबई की इमारत में लगी भीषण आग, तीन आतंकी गिरफ्तार

जुर्म की दुनिया से जुड़ी सभी खास खबरें यहां पढ़िए

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
मुंबई में लगी भीषण आग, दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार
i
मुंबई में लगी भीषण आग, दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार
(फोटो: Altered by the quint)

advertisement

मुंबई: लोअप परेल इलाके में कमला मिल्स में लगी आग, 14 की मौत

मुंबई के लोअर परेल इलाके में गुरुवार देर रात भीषण आग से 14 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हैं. इलाके के कमला मिल्स कंपाउंड में मौजूद एक रेस्टोबार में लगी इस आग में लोगों का दम घुटा और उनकी जान चली गई. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मोजोस लॉउंज नाम के इस रेस्टोबार में बीती रात करीब साढ़े 12 बजे ये भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की लोगों को भागने का भी मौका नहीं मिला. कई लोग अंदर फंसे हुए थे. इन्हें घटना के तुरंत बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्कयू कर केईएम अस्पताल ले गई, हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोगों का इलाज चल रहा है. घायलो में कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. चश्मदीद के मुताबिक आग लगने से पहले धमाका भी हुआ था, धीरे धीरे आग बाहर तक फैल गई और लोगों को बाहर निकलने के मौका भी नहीं मिला. आग कैसे लगी और क्यों लगी इस बारे में अभी पता नहीं लग पाया है.

जम्मू-कश्मीर में लश्करे तैयबा के तीन आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस ने गुरुवार को लश्करे तैयबा के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया. जिले के कुंझर इलाके से गिरफ्तार तीन आतंकियों में से एक पाकिस्तानी जबकि दो स्थानीय हैं. उनके पास से कुछ हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

घूस लेता पकड़ा गया दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को एक व्यक्ति से 1.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, जिसने उसके खिलाफ अवैध निर्माण में शामिल होने की शिकायत की थी. सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि सीबीआई के एक दल ने पूर्वी दिल्ली के कृष्णानगर पुलिस स्टेशन में तैनात विजय कुमार को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

सीबीआई की प्राथमिकी में कहा गया है, "अपनी शिकायत में, पीड़ित ने कहा है कि अपने क्षेत्र में अवैध निर्माण से संबंधित शिकायत विभाग को करने के बाद विजय कुमार और उसके सहयोगियों ने उसे धमकाया और उसके साथ मारपीट की". शिकायतकर्ता को धमकी दी गई थी कि वह अपनी शिकायत को वापस ले और सब इंस्पेक्टर को पांच लाख रुपये की रिश्वत दे. बाद में दिल्ली पुलिस का कर्मचारी दो लाख रुपये लेकर 'मामले को सुलझाने पर' सहमत हो गया. उसी दौरान जब वो पैसे लेकर गया तो पुलिसवाले को सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ लिया.

ओटीपी नंबर पूछकर बुजुर्ग के 2 खातों से लाखों रुपये निकाले

मोबाइल से अकाउंट नंबर और ओटीपी पूछकर केवाईसी फॉर्म भरने के बहाने एक बुजुर्ग के दो खातों से लाखों रुपये निकाल लिए गए. मामले की पुलिस और साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. मामले में पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति, सुनील मोहन बम्मी को अपने जाल में फंसाने के लिए दीपक मिश्रा नाम के आरोपी ने बुजुर्ग से केवाईसी फॉर्म भरने और पिछला अकाउंट अपडेट करने के बहाने उनका अकाउंट नंबर और ओटीपी पूछ लिया. इसके लिए आरोपी ने 21 दिसंबर को सुबह 11.16 मिनट पर मोबाइल नंबर 8377893812 पर कॉल किया और सुनील मोहन से 20 मिनट तक बातचीत की.

सुनील मोहन ने जब इस काम के लिए खुद बैंक जाने की बात कही तो आरोपी ने बुजुर्ग व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से बैंक न जाने का निर्देश दिया. इसके बाद आरोपी ने बुजुर्ग व्यक्ति के पंजाब नेशनल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में दो अकाउंट से लाखों रुपये निकाल लिए. बुजुर्ग व्यक्ति को इस धोखाधड़ी का पता तब चला, जब वह 23 दिसंबर की शाम एटीएम से पैसे निकालने के लिए गए. अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता लगते ही सुनील मोहन ने अपने सारे कार्ड ब्लॉक करा दिए. धोखाधड़ी के इस मामले की शिकायत सब्जी मंडी पुलिस थाने में की गई है.

मामले में धोखाधड़ी के आरोपी ने अगले दिन 24 दिसंबर को फिर कॉल कर ओटीपी पूछा. इस बार बुजुर्ग की पत्नी सीमा बम्मी ने आरोपी से बातचीत की. आरोपी ने उन्हें बताया कि वह बैंक से बोल रहा है, इस पर बुजुर्ग की पत्नी ने कहा कि आज तो रविवार है. आज के दिन तो बैंक बंद रहते हैं. इसके बाद आरोपी ने बात बदलते हुए कहा कि वह अपने कमरे से ही बोल रहा है और इसके तुरंत बाद फोन काट दिया. उसी समय पीड़ित सुनील मोहन ने सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में फोन किया और ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर को सारी जानकारी दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT