advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर अमेठी लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई स्मृति ईरानी के एक करीबी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक सुरेंद्र सिंह अमेठी के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान रह चुके हैं. सिंह को अज्ञात बदमाशों ने शनिवार रात गोली मार दी. लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज और मोहम्मद इरशाद
सुरेंद्र के बेटे अभय ने मीडिया से बात करते हुए घटना की पूरी जानकारी दी. उसने बताया कि सुरेंद्र के परिवार को दो-तीन शादियों के निमंत्रण आये थे, और वो एक बरात से लौटकर घर आकर सोये ही थे कि उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी.
बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे सुरेंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी.
अभय ने बताया कि जब उसने सुरेंद्र को देखा तब उनका बहुत खून बह रहा था और गोली का निशान साफ दिख रहा था.
सुरेंद्र सिंह ने स्मृति ईरानी के लिए जोर-शोर से प्रचार किया था. अभय का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान सुरेंद्र सिर्फ खाना खाने घर आते थे, बाकी समय वो प्रचार में लगे रहते थे.
अभय ने बताया कि उसके पिता बहुत मिलनसार व्यक्ति थे. अभय ने कहा, "जहां ये घटना हुई है, वहां एक चाय की दुकान है. सभी पार्टियों के कार्यकर्ता वहां चाय पीने आते थे तो नोकझोंक हो जाती थी लेकिन ऐसी कोई लड़ाई किसी से नहीं थी.
सांसद के करीबी की हत्या से माहौल तनावपूर्ण हो चला है. बरौली गांव में पीएसी की 3 कंपनियां तैनात की गई हैं. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने भरोसा जताया है कि पुलिस ये केस अगले 12 घंटे में हल कर लेगी. सिंह ने कहा, "जांच जारी है और हमें कुछ अहम सुराग मिले हैं. 7 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)