Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सेना के बड़े अफसरों को करोड़ों का चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

सेना के बड़े अफसरों को करोड़ों का चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

सेना के 13 रिटायर्ड अधिकारी कथित तौर पर हुए जालसाजों के शिकार

आईएएनएस
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>करोड़ों का चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़</p></div>
i

करोड़ों का चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

(फोटो- क्विंट)

advertisement

दिल्ली पुलिस ने चार आर्थिक अपराधियों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर सेना के दिग्गज अधिकारियों को निशाना बनाकर बीमा धोखाधड़ी के मामले में शामिल हैं. यह गिरोह बकाया बीमा और बोनस जारी करने की सुविधा के नाम पर दिग्गजों को धोखा दे रहा था. जालसाज अपने निशाने पर लिए गये लोगों से पैसे की मांग कर रहे थे.

पुलिस के अनुसार, सेना के 54 सेवानिवृत्त अधिकारी निशाने पर थे, जिनमें से 13 कथित तौर पर जालसाजों के शिकार हुए और एक साथ करोड़ों रुपये खर्च किए.

गिरफ्तार चार लोगों की पहचान राज राजपूत (36), प्रभात कुमार (33), राम नरेश (52) और राम सागर (28) के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि समूह धोखाधड़ी के कई अन्य मामलों में शामिल था और उसने कई राज्यों में लोगों को धोखा दिया है.

"धोखाधड़ी करने वाले सेना के बड़े अधिकारियों को एजीआईएफ (आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस फंड) से कुछ मौद्रिक लाभ जारी करने के लिए बुला रहे थे. उन्होंने रिश्तेदारों को 3-4 लाख रुपये की सीमा में बड़ी राशि का वादा करके पेंशनभोगियों को टेलीफोन कॉल किए और बदले में, धन जारी करने के लिए प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर अग्रिम रूप से 30,000-40,000 रुपये की बहुत छोटी राशि की मांग की."
आरके सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (आर्थिक अपराध विंग)

सिंह ने आगे कहा, "पीड़ितों में से एक आर्मी सर्विस कोर के कर्नल जीएम खान ने अपने खाते से अब तक इन धोखेबाजों को 1.27 करोड़ रुपये का भुगतान किया. अन्य सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों को भी कथित व्यक्तियों द्वारा लक्षित किया गया था और 12 और अधिकारियों ने इन धोखेबाजों के निदेशरें के अनुसार खाते बैंक में अलग-अलग राशि जमा की थी."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ठगी की रकम को एटीएम या चेक के माध्यम से तुरंत निकाल लेते थें ये - पुलिस  

पुलिस ने कहा कि खाताधारकों के सभी उपलब्ध पतों और आर्थिक अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए गए फोन नंबरों के सत्यापन के अलावा 50 से अधिक बैंक खातों का विश्लेषण किया गया.

सिंह ने कहा, "जांच से पता चला है कि जिन बैंक खातों में पीड़ितों की राशि जमा की गई थी वे आरोपी राम नरेश और राम सागर द्वारा किराए के पते पर विभिन्न फर्मों के नाम से खोले गए थे. संपत्तियों के मालिकों को इन अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं था. ठगी की राशि एटीएम या चेक के माध्यम से तुरंत नकद में वापस ले ली गई. बैंक खातों के विश्लेषण से पता चला कि आरोपी प्रभात कुमार स्वयं चेक के माध्यम से नकद निकाल रहा था."

दिल्ली पुलिस ने 17 सितंबर 2019 को भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 120-बी के तहत मामला दर्ज किया था और इन जालसाजों की तलाश में थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT