advertisement
आर्यन खान ड्रग्स (Aryan Khan Drugs Case) केस को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति गर्म है. एनसीबी नेता नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ (Sameer Wankhede) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. आरोप सामने आने के बाद एनसीबी ने उनसे लेकर आर्यन केस समेत 6 मामलों की जांच दिल्ली की स्पेशल टीम को ट्रांसफर कर दी है. समीर वानखेड़े को लेकर कब- क्या हुआ, आइए जानते हैं पूरी टाइमलाइन...
2 अक्टूबर
आर्यन खान समेत 8 लोगों को क्रूज से ड्रग्स केस में एनसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया .
6 अक्टूबर
नवाब मलिक ने आर्यन खान की हिरासत के दौरान उनको एस्कॉर्ट करने वाले 2 लोगों की मौजूदगी पर सवाल उठाए. इनमें से एक किरण गोसावी था, जिसपर धोखधड़ी का केस दर्ज है और दूसरा बीजेपी से जुड़ा मनीष भानुशाली. वानखेड़े ने मामले में सफाइ देते हुए कहा कि मामले में कानून का पालन किया गया है.
9 अक्टूबर
नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि क्रूज पर रेड के दौरान बीजेपी नेता मोहित कंबोज के रिश्तेदार को एनसीबी ने छोड़ा. एनसीबी ने आरोपों से इनकार किया.
12 अक्टूबर
समीर वानखेड़े ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र पुलिस उनका पीछा कर रही है. एनसीबी ने वानखेड़े की सुरक्षा बढ़ाई
14 अक्टूबर
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर अपने दामाद समीर खान को ड्रग्स मामले में फंसाने का आरोप लगाया. मलिक ने कहा कि हर्बल तंबाकू को गांजा बताकर उनके दामाद को फंसाया गया. समीर वानखेड़े ने आरोपों पर कहा कि मलिक के दामाद की बेल रद्द करने के लिए एनसीबी हाई कोर्ट जा रही है.
16 अक्टूबर, 2021
स्वतंत्र गवाह फ्लेचर पटेल की भूमिका पर नवाब मलिक ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि फ्लेचर पटेल कम से कम 3 मामलों में एनसीबी के पंच हैं. मलिक ने फ्लेचर पटेल और समीर वानखेड़े की बहन यासमीन के बीच अच्छी जान-पहचान पर भी सवाल खड़ा किया. यासमीन ने मलिक को दी मानहानि के मुकदमे की धमकी.
21 अक्टूबर, 2021
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर वसूली का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वानखेड़े उसी वक्त मालदीव गए थे, जिस वक्त बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां मालदीव में थीं. वानखेड़े और उनकी बहन यासमीन की मालदीव की तस्वीर वानखेड़े ने शेयर की. वानखेड़े ने कहा कि एनसीबी को बताकर मालदीव गए थे.
24 अक्टूबर, 2021
आर्यन खान मामले में गवाह प्रभाकर सैल ने समीर वानखेड़े पर वसूली का आरोप लगाया. सैल ने कहा कि किरण गोसावी, समीर वानखेड़े के साथ मिलकर आर्यन केस में शाहरुख खान से 25 करोड़ वसूलने की फिराक में था. सैल के आरोपों पर एनसीबी ने शुरू की जांच.
25 अक्टूबर
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का जन्म प्रमाणपत्र द्वीट करत हुए कहा कि उनका असली नाम समीर दाउद वानखेड़े है और वो मुस्लिम है. उन्होंने आईआरएस की नौकरी लेने के लिए फर्जी तरीके से आरक्षण का लाभ लिया. वानखेड़े ने आरोपों को खारिज किया और कहा कि उनका परिवार हिंदू है.
27 अक्टूबर
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पहली शादी की कथित तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने दावा किया कि वानखेडे़ की शादी मुस्लिम-रीति रिवाज से हुई थी. उन्होंने अपने आरोप के समर्थन में निकाहनाम भी पेश किया.
28 अक्टूबर, 2021
मलिक ने आरोप लगाया कि क्रूज पर पार्टी में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया भी शामिल था. उन्होंने कहा कि क्रूज पर ड्रग्स पार्टी का आयोजन फैशन टीवी के इंडिया हेड काशिब खान ने किया था और वानखेड़े के साथ कीरीबी के कारण उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उधर मुंबई पुलिस ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस ने बॉम्बे हाई कोर्ट में कहा कि समीर वानखेड़े को गिरफ्तारी से पहले 3 दिन का नोटिस दिया जाएगा.
30 अक्टूबर
नवाब मलिक ने आरप लगाया कि लोगों को परेशान करने और उनसे पैसे वसूलने के लिए समीर वानखेड़े ने अपनी निजी सेना खड़ी कर रखी थी.
2 नंवबर, 2021
मलिक ने समीर वानखेड़े की बहन यासमीन और ड्रग्स पेडलर के बीच संबंध के आरोप भी लगाए. उन्होंने आपने आरोप के समर्थन में दोनों के बीच एक चैट का कथित स्क्रीनशॉट भी शेयर किया.
3 नवंबर, 2021
मलिक ने समीर वानखेड़े की बहन यासमीन और ड्रग्स पेडलर के बीच संबंध के आरोप भी लगाए. उन्होंने आपने आरोप के समर्थन में दोनों के बीच एक चैट का कथित स्क्रीनशॉट भी शेयर किया.
5 नंवबर, 2021
आर्यन ड्रग्स केस समेत 6 मामलों की जांच से समीर वानखेड़े को हटाकर दिल्ली की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को दी गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)