advertisement
इसी साल 15 अप्रैल को पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ (Atiq-Ashraf Murder Case) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पत्रकार की भेष में आए तीन शूटरों ने अस्पताल से निकल रहे अतीक और अशरफ को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से कई गोलियां दागी थीं. घटना की लाइव तस्वीरों ने लोगों को हिला कर रख दिया था. पुलिस कस्टडी में जिस तरीके से यह हत्या की गई थी, उससे कई सवाल उठे थे, जिनके जवाब अभी तक नहीं मिल पाए हैं.
लखनऊ में भरी अदालत में जज, वकीलों और पुलिस के बीच हुए इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड के घटनाक्रम की बात करें तो कुछ ऐसे पहलू निकल कर आ रहे हैं, जिससे यह साफ पता चल रहा है कि प्रयागराज में हुए अतीक अहमद हत्याकांड और लखनऊ के संजीव जीवा हत्याकांड की कई कड़ियां आपस में एक जैसी हैं.
पुलिस और मीडिया कर्मियों से घिरे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मीडिया कर्मी बनकर आए तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. प्वाइंट ब्लैंक रेंज से ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद नारे लगाते हुए तीनों शूटरों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. तीनों आरोपियों में से किसी ने भी मौके से भागने की कोशिश नहीं की. यह पूरा घटनाक्रम वहां के स्थानीय मीडियाकर्मियों के कैमरे में कैद हो गया था.
कुछ ऐसा ही वाकया 7 जून को लखनऊ में देखने को मिला, जहां पर वकील की भेष में आए एक शूटर विजय यादव ने कोर्ट के अंदर पेशी पर आए संजीव जीवा की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी. बाद में वकीलों की मदद से आरोपी विजय को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना में एक मासूम बच्ची को भी गोली लगी जिसका इलाज चल रहा है.
संजीव जीवा की हत्या में मैग्नम अल्फा पॉइंट .357 बोर की चेक रिपब्लिक की बनी रिवाल्वर का प्रयोग हुआ है. इस घटना के सबसे बड़ा सवाल यह है कि विजय यादव के पास यह विदेशी असलहा कैसे आया? जौनपुर के एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार से आने वाले विजय यादव का किसी कुख्यात गैंग या माफिया से कोई संबंध नहीं रहा है.
श्याम ने बताया कि दो-तीन महीने पहले महाराष्ट्र में अपनी नौकरी छोड़ कर विजय वापस घर आ गया था. अपने तक सीमित रहने वाले विजय की गैंगस्टर संजीव जीवा से ऐसी क्या दुश्मनी थी कि उसकी हत्या कर दी?
ऐसे ही सवाल अतीक हत्याकांड के बाद भी उभर कर आए थे. घटना में शामिल तीनों शूटरों के खिलाफ आपराधिक मामले तो दर्ज थे लेकिन किसी बड़े माफिया या गैंग से उनके संबंध को लेकर अभी कोई साक्ष्य सामने नहीं आए हैं.
जांच में अभी यह भी खुलकर सामने नहीं आ पाया है कि यह तीनों शूटर एक दूसरे को कैसे जानते थे.
मध्यम वर्गीय या गरीब परिवार से आने वाले इन तीनों शूटरों को विदेशी असलहों की सप्लाई किसने की?
तीनों शूटर आपस में एक दूसरे को कैसे जानते थे और इनकी अतीक अहमद से क्या दुश्मनी थी?
इन सभी सवालों का अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं आ पाया है.
संजीव जीवा हत्याकांड के चश्मदीद और लखनऊ सिविल कोर्ट में वकील प्रखर मिश्रा की मानें तो 5-6 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा घेरे में संजीव जीवा को अदालत में पेश किया गया था. प्रखर मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि
इस तरह के सवाल और आरोप अतीक हत्याकांड के दौरान सामने आए थे. 15 अप्रैल 2023 को अतीक और अशरफ को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया था. आरोप था कि कड़ी सुरक्षा के बीच रहने वाले अतीक और अशरफ की सुरक्षा में घटना के दिन सामान्य से कम पुलिस वालों की तैनाती थी. अतीक और अशरफ की हत्या हॉस्पिटल कैंपस में हुई थी. गोली लगने के बाद जमीन पर पड़े अतीक और अशरफ को कोई भी इमरजेंसी मेडिकल सहायता मुहैया नहीं कराई गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)