advertisement
बेंगलुरु में 24 साल की एक लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी और एक स्टार्टअप के सीईओ पर पिछले कुछ महीनों से पीछा करने, घर में जबरन घुसने और उससे अपनी जान का खतरा होने का आरोप लगाया है.
द क्विंट से बात करते हुए लड़की ने दावा किया कि 12 सितंबर को एफआईआर दर्ज करने के बावजूद, 28 साल का राहुल सिंह न सिर्फ पुलिस की पकड़ से बचा हुआ है, बल्कि उसे अभद्र ईमेल और धमकी भरे मैसेज भेजकर परेशान करना जारी रखा है. ये साबित करते हैं कि वह रोज उसपर नजर रख रहा है. लड़की का आरोप है कि 1 सितंबर को राहुल कथित तौर पर उसके घर में घुसा और उसका फोन चुरा लिया.
बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में रहने वाली इस लड़की ने कहा, “पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के इतने दिन बाद भी, वह अभी भी मुझे मैसेज कर रहा है. आज भी (24 सितंबर), उसने मुझे एक ईमेल भेजा, जिसमें उसने बताया कि मैंने क्या पहना था, और ये भी कहा कि मेरे लिए एक 'सरप्राइज' है. मुझे डर है कि उसके पास मेरी कुछ तस्वीरें हैं, जिन्हें वो लीक कर देगा. उसने पहले ही बहुत ही भद्दी भाषा में मेरे साथ गाली-गलौज की है. मैं रोज काम पर जाने से डरती हूं, यह सोचकर कि मेरे साथ कुछ भी हो सकता है, लेकिन मैं अपनी जॉब नहीं छोड़ सकती.” शिकायतकर्ता लड़की दो साल पहले बेंगलुरु में रहने आई थी और पहली बार दिसंबर 2017 में वो आरोपी से मिली थी.
एक प्राइवेट कंपनी के काम करने वाली इस लड़की ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि रिलेशनशिप के दौरान 28 साल का राहुल सिंह उसके साथ मारपीट करता था. इस वजह से उसने इस साल अगस्त में इस रिश्ते को खत्म कर दिया. ब्रेकअप के तुरंत बाद आरोपी कथित रूप से ज्यादा आक्रामक हो गया.
ये भी पढ़ें - मुंगेर:रेप में नाकाम रहने पर RJD विधायक की भतीजी और दोस्त की हत्या
एचएसआर लेआउट पुलिस स्टेशन में आपराधिक धमकी, यौन उत्पीड़न, पीछा करने, जबरन घुसपैठ, उकसावे के इरादे से अपमान करने, और आईटी एक्ट की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अश्लील सामग्री को पोस्ट करना या फैलाना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर है.
द क्विंट से बात करते हुए शिकायतकर्ता लड़की ने कहा कि जब उसने राहुल के साथ सभी तरह के संपर्क खत्म कर दिए तो उसके बाद वो 1 सितंबर को उसके घर में तोड़फोड़ करके घुसा, और उसका फोन चुरा लिया. उसने कहा, “जब हम रिलेशनशिप में थे, तब भी वो हमेशा मुझ पर शक करता था और यह देखने के लिए मेरे फोन पर सभी मैसेज चेक करता था कि मैं किसी और से बात तो नहीं कर रही. जब मैंने उससे ब्रेकअप कर लिया, तो वो बहुत गुस्से में था और उसे शक था कि मैं उसे किसी और के लिए छोड़ रही हूं."
अपनी शिकायत में लड़की ने लिखा, “उसने मेरे फेसबुक पासवर्ड को रीसेट करके और मेरे अकाउंट में लॉगइन करके मेरी प्राइवेसी को तोड़ा. उन्हें एचएसआर पुलिस ने बुलवा भेजा. उसने पुलिस के सामने 2 सितंबर को अपना लिखित बयान दिया था कि वह मुझसे फिर कभी संपर्क नहीं करेगा और अगर वो ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. उसने मेरा मोबाइल फोन भी लौटा दिया.”
लड़की ने कहा कि हालांकि,दो दिन बाद जी उसने रात में उसे फोन करना शुरू कर दिया और अपमानजनक मैसेज भेजने लगा. लड़की ने ये भी दावा किया कि राहुल ने उसके बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए घर के सिक्योरिटी स्टाफ को रिश्वत दी थी. उसने 12 सितंबर को एफआईआर दर्ज कराई और पुलिस ने भरोसा दिया कि राहुल को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा. लेकिन बाद में उसे बताया गया कि पुलिस आरोपी के पिता के संपर्क में थी और वो फरार था.
लड़की ने बताया, "एफआईआर के दो दिन बाद यानी 14 सितंबर को राहुल सिंह के पिता डॉ. पीके सिंह ने मेरी मां को फोन किया और शिकायत वापस लेने के लिए कहा. मुझे केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी. 18 सितंबर को मैंने राहुल सिंह को अपने घर के बाहर देखा. उसने मेरे ऑफिस से मेरा पीछा किया और उसने एक छिपे हुए हथियार के साथ मेरी तरफ तेजी से कदम बढ़ाया. वो हथियार एक खंजर की तरह लग रहा था. मैं अपनी जान बचाने के लिए अपनी सोसायटी की बाउंड्री के अंदर भागकर आ गई. हर दिन मैं काम करने के लिए बाहर निकलती हूं, मुझे ये बात परेशान करती है कि मेरी हत्या हो सकती है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली:खौफनाक मर्डर, पत्नी की हत्या कर टुकड़े सीवरेज टैंक में बहाए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)