Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस MLA के बेटे ने कार से दो गाड़ियों को मारी टक्कर, 4 जख्मी

कांग्रेस MLA के बेटे ने कार से दो गाड़ियों को मारी टक्कर, 4 जख्मी

घायल बाइक सवार के पैर में फ्रैक्चर आया है

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
बेंगलुरु: MLA के बेटे नालापाड़ ने कार से दो को रौंदा, दूसरे शख्स ने ली जिम्मेदारी
i
बेंगलुरु: MLA के बेटे नालापाड़ ने कार से दो को रौंदा, दूसरे शख्स ने ली जिम्मेदारी
(फोटो: PTI)

advertisement

बेंगलुरु में एक कांग्रेस विधायक के बेटे ने अपनी बेंटले कार से एक टू-व्हीलर और ऑटो को टक्कर मार दिया. इस हादसे में कुल 4 लोग जख्मी हुए हैं. खास बात ये है कि हादसे के बाद एक दूसरे शख्स ने घटना की जिम्मेदारी ले ली. बाद में पुलिस ने उसे झूठ बोलने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये हादसा 9 फरवरी को मल्लेश्वरम के पास मेखरी सर्कल रोड पर हुआ. जब विधायक एनए हारिस के बेटे मोहम्मद हारिस नलपद की तेज रफ्तार कार ने पहले ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी, फिर बाइक सवार से जा भिड़ी. कार से टक्कर होते ही ऑटो पलट गया. कार का ड्राइवर कथित तौर पर दूसरी कार में बैठकर भाग गया. आसपास मौजूद लोग मौके पर पीड़ितों के पास पहुंचे.

विधायक के सहयोगी ने अपने ऊपर ली जिम्मेदारी

पुलिस इस घटना की जांच कर रही थी, इसी बीच सोमवार को सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन में हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए विधायक हारिस के साथ काम करने वाले एक शख्स बालकृष्ण ने दावा किया कि वह उस कार का ड्राइवर था. लेकिन जब पुलिस ने पूछताछ की, तो वो सामान्य सवालों के जवाब नहीं दे पाया. पुलिस को जांच के दौरान एक वीडियो मिला, जिससे पुलिस को विधायक का बेटा नलपद ड्राइविंग करते हुए दिखा.

बाद में पुलिस ने बालकृष्ण पर आईपीसी की धारा 419 (धोखा देना) और धारा 201 (गलत जानकारी देना) के तहत मामला दर्ज किया है. इससे पहले भी विधायक के बेटे पर हो चुके हैं केस, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो जमानत बाहर था

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Feb 2020,04:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT