advertisement
(चेतावनी: खबर में हिंसा, आत्महत्या का जिक्र है, पाठक अपने विवेक का इस्तेमाल करें)
बेंगलुरु (Banglore) स्थित 39 वर्षीय एआई स्टार्टअप (AI Startup) सीईओ सूचना सेठ (Suchna Seth) ने कथित तौर पर उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने चार साल के बेटे की हत्या करने के बाद किसी नुकीली चीज से अपनी कलाई काटकर खुदकुशी की कोशिश की थी. यह बात गोवा (Goa) पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर द क्विंट से कही.
पश्चिम बंगाल से बेंगलुरु रहने आई सूचना सेठ ने कथित तौर पर केरल के रहने वाले अपने पति वेंकटरमन के साथ कस्टडी की लड़ाई को लेकर बच्चे की हत्या कर दी. उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक निधिन वलसन ने मंगलवार, 9 जनवरी को कहा कि दंपति अलग रह रहे हैं और "उनकी तलाक की कार्यवाही लगभग पूरी हो चुकी है."
वेंकटरमन को घटना की जानकारी तब मिली जब वे इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में थे. वह एक डेटा साइंटिस्ट हैं.
कैलंगुट पुलिस के अनुसार, माइंडफुल एआई लैब्स की सीईओ सेठ को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह टैक्सी में अपने बेटे का शव लेकर भाग रही थी. गोवा की एक स्थानीय अदालत ने उसे 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
गोवा पुलिस के अधिकारी ने यह भी कहा कि बच्चे की मौत गला घोंटने से हुई है.
पत्रकारों से बात करते हुए, चित्रदुर्ग के एक अस्पताल में बच्चे का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉ कुमार नाइक ने कहा कि बच्चे का गला घोंटने के लिए तकिया या तार का इस्तेमाल किया गया होगा, क्योंकि कोई घाव या संघर्ष के निशान नहीं थे.
कैलंगुट पुलिस ने द क्विंट को बताया कि सेठ शनिवार, 6 जनवरी को कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में गई और सोमवार, 8 जनवरी तक वहीं रुकी.
पुलिस ने कहा कि, "जब वह 8 जनवरी को चेक आउट कर रही थी, तो उसका बेटा उसके साथ नहीं देखा गया था. उसने होटल मैनेजमेंट से कहा कि वह बेंगलुरु वापस जाने के लिए टैक्सी चाहती है. कर्मचारियों ने उसे बताया कि वापस फ्लाइट बुक करना सस्ता होगा, लेकिन उसने टैक्सी के लिए जिद की."
पुलिस ने कहा कि उसके टैक्सी में जाने के बाद, होटल कर्मचारी सफाई के लिए उसके कमरे में गए - और उन्हें बाथरूम में खून के धब्बे मिले.
हालांकि, उसने पुलिस को 'दोस्त' का जो पता बताया था, वह फर्जी निकला. इसके बाद कैलंगुट पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को उसे कर्नाटक के चित्रदुर्ग में पास के पुलिस स्टेशन ले जाने के लिए कहा. जब पुलिस ने उसके सामान की जांच की, तो उसके बेटे का शव उसके दो बैगों में से एक में मिला.
गोवा पुलिस को एक कमरे में कफ सिरप की खाली बोतलें मिलीं हैं, जहां सूचना सेठ ने कथित तौर पर अपने चार साल के बेटे की हत्या कर दी थी, इससे संकेत मिलता है कि उसने उसे सिरप की भारी खुराक दी होगी.
अधिकारी ने कहा, "हम इस संभावना की जांच कर रहे हैं कि क्या महिला ने बच्चे को मौत की नींद सुलाने से पहले उसे कफ सिरप की भारी खुराक दी थी."
उन्होंने कहा, सर्विस अपार्टमेंट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि महिला ने उन्हें खांसी होने का दावा करते हुए कफ सिरप की एक छोटी बोतल खरीदने के लिए कहा था - उन्होंने कहा, हो सकता है कि बड़ी बोतल वह अपने साथ ले गई हो.
अधिकारी ने कहा, "यह पहले से प्लान की गयी हत्या जैसा लग रहा है."
एनडीटीवी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि, आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपराध की बात से इनकार किया है और दावा किया है कि जब वह सोकर उठी तो बच्चा पहले ही मर चुका था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा:
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेठ ने अगस्त 2022 में वेंकटरमन के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. मामला एक पारिवारिक अदालत में दोनों के तलाक की कार्यवाही के दौरान दर्ज किया गया था.
घरेलू हिंसा की शिकायत में सेठ ने आरोप लगाया कि वह हिंसा के डर से मार्च 2021 में अपने पति से अलग हो गई थी.
इसमें आगे बताया गया कि, उन्होंने वेंकटरमन पर अपने बेटे के जन्म के दौरान उनकी देखभाल करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया. उसने अपने आरोपों के समर्थन में फैमिली कोर्ट में व्हाट्सएप मैसेज, तस्वीरों और मेडिकल रिकॉर्ड भी जमा किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)