Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भोपाल में 4th क्लास की बच्ची की खुदकुशी से मौत, दादी ने मोबाइल देखने से रोका था

भोपाल में 4th क्लास की बच्ची की खुदकुशी से मौत, दादी ने मोबाइल देखने से रोका था

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का मामला, खाने के समय भी मोबाइल चलाते देख दादी ने डांट दिया था

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मोबाइल फोन&nbsp;</p></div>
i

मोबाइल फोन 

(प्रतीकात्मक फोटो:iStock)

advertisement

छोटी उम्र में गुस्सा या चिढ़ना आम बात है, क्योंकि इस उम्र में चीजों को समझना आसान नहीं होता, लेकिन मोबाइल की लत के कारण ये और बढ़ रहा है. अगर बच्चे को फोन का इस्तेमाल करने से रोका जाए तो उनमें गुस्सा होने की प्रवृति बढ़ रही है. यहां तक कि वो आत्महत्या जैसा घातक कदम तक उठा ले रहे हैं. ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है जहां पर परिजन द्वारा मोबाइल चलाने से मना करने पर चौथी क्लास की स्टूडेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में पेशे से मजदूर भजनलाल ने ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के मकसद से अपनी चौथी क्लास में पड़ रही बेटी दुर्गा को मोबाइल दिलवाया था. मगर दुर्गा मोबाइल एडिक्ट हो गई और अपना ज्यादतार समय मोबाइल में गेम खेलने और नेट सर्फिंग आदि में बिताने लगी.

9 सितंबर को उसकी दादी ने इसी बात पर डांट दिया तो बच्ची ने दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

क्या है पूरा मामला ?

कोलार थाना प्रभारी चन्द्रकांत पटेल ने बताया कि कान्हाकुंज फेस -टू निवासी भजनलाल की 12 वर्षीय बेटी दुर्गा कक्षा चौथी की छात्रा थी. पेशे से मजदूर भजनलाल अपनी मां ,पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं और छोटी बेटी दुर्गा इलाके के सरकारी स्कूल में पढ़ती थी.

9 सितंबर की रात खाने के समय भी उसे मोबाइल चलाते देख दादी ने डांट दिया था और परिजनों ने भी समझाया था. इसके बाद दुर्गा कमरे में चली गई. खाने के बाद परिजन बाहर आकर बैठ गए लेकिन दुर्गा बाहर नहीं आई.

रात लगभग 11 बजे परिवार वाले अंदर गए तो दुर्गा को दुपट्टे के फंदे पर लटका देखा. परिजनों ने बताया कि दुर्गा जिद्दी स्वभाव की थी , जो ठान लेती थी उसे चाहिए होता था. वहीं उसे गुस्सा भी बहुत आता था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मोबाइल बच्चों को बना रहा चिड़चिड़ा

लॉकडाउन के दौरान बच्चों का घर में बैठे स्वभाव परिवर्तन हो गया है. साथ ही ऑनलाइन क्लास के मकसद से बच्चों को दिया गया मोबाइल बच्चों को पहले से ज्यादा चिड़चिड़ा बना रहा है. मोबाइल ही उनकी दुनिया हो गई है. मनोचिकित्सकों का कहना है ऐसे में पेरेंट्स को चाहिए कि वे सब्र से काम लें और बच्चों के मानसिक विकास को ध्यान में रखें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Sep 2021,11:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT