Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: पूर्णिया में पूर्व जिला परिषद सदस्य की हत्या, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

बिहार: पूर्णिया में पूर्व जिला परिषद सदस्य की हत्या, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

परिजनों के अनुसार घटना से 10 दिन पहले मृतक ने पुलिस को चिट्ठी लिख अपनी जान को खतरा बताया था लेकिन कार्यवाही नहीं हुई

धनंजय कुमार
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>बिहार: पूर्णिया में पूर्व जिला परिषद सदस्य की हत्या</p></div>
i

बिहार: पूर्णिया में पूर्व जिला परिषद सदस्य की हत्या

क्विंट हिंदी 

advertisement

बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सुशासन का दावा करने वाले नीतीश कुमार के राज्य से एक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है.

पूर्णिया (Purnia Bihar) के सरसी थाना के पास 12 नवंबर की शाम पूर्व जिला परिषद सदस्य और वर्तमान जिला परिषद सदस्य के पति विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ रिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

इससे हैरान करने वाली बात ये है कि घटना से 10 दिन पहले मृतक ने पुलिस को चिट्ठी लिखकरअपनी जान को खतरा बताया था लेकिन पुलिस पर आरोप है कि कोई कार्यवाही नहीं की गई.

घटना के बाद लोगों में आक्रोश 

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सरसी थाने के पास एनएच 107 को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी तक लाश को नहीं उठाने पर आड़े रहे. वहीं आक्रोशित लोगों ने थाने परिसर में आगजनी भी की.

लोगों का आक्रोश देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. घटना के बाद पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने परिजनों को समझा कर मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सरसी थाना के थाना प्रभारी को निलंबित किया गया

घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने कहा कि

"इस घटना में सरसी थाना के थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है. घटना में संलिप्त अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, कुछ नाम भी चिंहित किए गए हैं. परिवार का भी बयान दर्ज किया जा रहा है. परिजनों की मांग है कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए, हम उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएंगे."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मृतक की पत्नी के गंभीर आरोप 

आपको बता दें कि रिंटू सिंह पर पिछले दिनों गोली चलाई गई थी और पिछले ही वर्ष चुनाव के दिन इनके परिजन की हत्या कर दी गई थी. मृतक की पत्नी और जिला परिषद सदस्य अनुलिका सिंह ने बताया कि इस घटना के पीछे बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह का हाथ है और अपने भतीजे अठिया सिंह से हत्या करवाई है.

उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि एक-एक कर वो अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंदी कि हत्या करवा रही हैं. उनेहोंने कहा कि "मेरे पति की हत्या भी इसीलिए करवाई क्योंकि वो आगे विधायक पद के लिए खड़ा होना चाहते थे."

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस करवाई कर रही है.

परिजनों के अनुसार मृतक ने मंत्री के भतीजे पर आरोप लगाते हुए 10 दिन पहले थाने में लिखित शिकायत दी थी कि उनकी जान को खतरा है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

तेजस्वी यादव ने पुलिस पर उठाए सवाल  

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने घटना के बाद बिहार पुलिस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि

नवनिर्वाचित जिला परिषद ने बिहार पुलिस अर्थात् जेडीयू पुलिस सह कार्यकर्ता को लिखित शिकायत की थी कि JDU की बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह का भतीजा उनकी हत्या करवा सकता है लेकिन JDU पुलिस अपना कार्यकर्ता वाला फर्ज़ निभाने में तत्पर रही और उसकी हत्या हो गयी.

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि, "बिहार से अच्छा कानून का राज कहीं होगा क्या, जहाँ पुलिस ही नागरिकों और निर्वाचित विपक्षी जनप्रतिनिधियों की हत्या करवाती हो, जहाँ पुलिस ही शराब की तस्करी करती हो, जहाँ पुलिस ही थानों से शराब बेचती हो, जहाँ पुलिस सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता के रूप मेन कार्य करती हो?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT