Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली, मुंबई और यूपी... आतंकी साजिश का कैसे हुआ पर्दाफाश?

दिल्ली, मुंबई और यूपी... आतंकी साजिश का कैसे हुआ पर्दाफाश?

स्पेशल सेल के अधिकारियों का दावा है कि इन आतंकियो का नवरात्र और रामलीला जैसे त्योहारों में विस्फोट करने का प्लान था.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश?</p></div>
i

दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश?

फाइल फोटो

advertisement

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने मंगलवार को तीन राज्यों में छापेमारी कर एक बड़े आतंकी (Terror) साजिश का भांडाफोड़ किया है. इस मल्टी स्टेट ऑपेरशन में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से 6 संदिग्ध दहशतगर्दों को धर दबोचा है.

स्पेशल सेल के अधिकारियों का दावा है कि इन राज्यों में मौजूद स्लीपर सेल के जरिये इन आतंकियो का नवरात्र और रामलीला जैसे त्योहारों में ब्लास्ट करने का प्लान था. लेकिन इससे पहले ही उनके नापाक इरादों को नाकाम करने में दिल्ली पुलिस को सफलता मिली है.

स्पेशल सेल के अधिकारियों इस आगे बताया कि केंद्रीय एजंसियों से इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई. देश के प्रमुख शहरों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर दो आतंकियों ने बॉर्डर पार कर देश मे भेजे जाने की जानकारी थी. जिसके आधार पर यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

इनमें से 2 आतंकी दिल्ली, 3 यूपी और एक को राजस्थान के कोटा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. इन आरोपियों की पहचान मोहम्मद आमिर जावेद, मोहम्मद अब बकर, जीशान कमर, मूलचंद, ओसामा और जान मोहम्मद शेख नाम से हुई है.

पाकिस्तान के ISI से जुड़े थे आतंकियों के तार 

बताया जा रहा है कि आतंकियों के साथ कुछ हथियार और IED भी बरामद किया गया है. साथ ही इस आतंकी मॉड्यूल के तार पाकिस्तान के ISI से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. महाराष्ट्र और यूपी से गिरफ्तार दो संदिग्धों के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी सामने आ रहे है. जिससे इस पूरे ऑपरेशन को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की गैंग से फंडिंग मिलने का शक है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अप्रैल में जीशान कमर और ओसामा नामक संदिग्धों को मस्कत के रास्ते पाकिस्तान भेजा गया. वहां एक फॉर्म हाउस पर उन्हें पंद्रह दिनों की आतंकी ट्रेनिंग भी दी गई है. तो वही मुंबई के धारावी में रहनेवाले जान महम्मद शेख के अंडरवर्ल्ड के साथ 20 साल पुराने संबंधों की जांच हो रही है.

दिल्ली पुलिस के गिरफ्तारी की खबर मिलते ही मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र एटीएस ने कार्रवाई शुरू की. जान मोहम्मद के परिवार को पूछताछ के लिए मंगलवार को देर रात हिरासत में लिया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आस पड़ोस में भी उसके बारे में पूछताछ की गई. पड़ोसियों के लिए जान महम्मद के आतंकी होने की खबरों पर विश्वास नही हो रहा था. कुछ पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि जान महम्मद एक पारिवारिक व्यक्ति के रूप में पेश आता था और ना ही कभी किसी से उसका झगड़ा हुआ है.

महाराष्ट्र एटीएस की एक टीम दिल्ली पहुचेगी

महाराष्ट्र एटीएस चीफ विनीत अग्रवाल ने बताया कि जान मोहम्मद दाऊर इब्राहिम गैंग से जुड़े होने के कारण हमारे रडार पर था. अपने दोस्त अजगर के मदद से उसने 13 सितंबर को मुंबई सेंट्रल से दिल्ली के लिए जानेवाली ट्रेन की टिकट बुक करवाई थी.

सूत्रों के मुताबिक उसपर टेरर मिशन के लिए हथियार पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी. महाराष्ट्र एटीएस की एक टीम दिल्ली पहुचेंगी. इससे जुड़ी पूरी जानकारी दिल्ली पुलिस के स्पेशन सेल को देगी.

यूपी के ADG (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी के चार शहरों के छापेमारी करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया गया. जिसमें प्रयागराज से बड़ी मात्रा में IED बरामद हुआ. इन सभी संदिग्धों को दिल्ली स्पेशल सेल को सौंपा गया है. स्पेशल सेल आगे की जांच में जुटी हुई है. इसमें से तीन लोगों को दिल्ली पुलिस पहले से गिरफ्तार कर चुकी है.

दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस ने प्रतापगढ़ में मूलचंद के दोस्त इम्तियाज को भी आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

हालांकि इम्तियाज के परिवारवाले औए उसकी पत्नी जरीना बानो अपने पति को निर्दोष बता रहे है.पत्नी जरीना का कहना है की इम्तियाज मुंबई में सिलाई का का करता था. लेकिन कोरोना के चलते वो अपने गाव लौटे. लेकिन पुलिस को शक है कि इम्तियाज भी अंडरवर्ल्ड से लिंक है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT