advertisement
बिहार (Bihar) में एक बार फिर एक पत्रकार को निशाना बनाया गया है. बदमाश ने अररिया (Araria) के स्थानीय पत्रकार पर गोली चला दी जिसके बाद बिहार पुलिस (Bihar Police) पर कानून व्यवस्था को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि गोली मारने के बाद बदमाश को भीड़ ने घेर कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. अब पत्रकार और आरोपी दोनों पुलिस की देखरेख में अस्पताल में भर्ती हैं.
यह मामला अररिया के रानीगंज का है, जहां सन्मार्ग नाम के अखबार के पत्रकार को रविवार शाम घर लौटते वक्त गोली मार दी गई. गोली पत्रकार बलराम विश्वास की कमर में जा लगी है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल बलराम गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने गोली मारने वाले शख्स को घेर लिया और उसकी मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद खुद आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब पुलिस की देखरेख में दोनों का इलाज चल रहा है.
रानीगंज की पुलिस को पूरी घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने बताया कि यह आपसी रंजिश का मामला है. दोनों में किसी विवाद के चलते बलराम को गोली मारी गई है. आरोपी का नाम सुमन साह बताया गया है. गोली मारने के बाद भाग रहे आरोपी को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया किया है. फिलहाल पुलिस की देखरेख में अररिया अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)